ETV Bharat / state

जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद आरोपी दे रहा रहा था धमकी, पीड़िता ने कर ली आत्महत्या - Suicide in Dumka

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

Dumka Police. दुमका में एक दुष्कर्म पीड़िता ने खुदकुशी कर ली. वजह आरोपी के द्वारा बार-बार केस वापस लेने की धमकी देना था. घटना जामा थाना क्षेत्र की है.

Rape victim committed suicide in Dumka
जामा पुलिस स्टेशन (ईटीवी भारत)

दुमकाः जिले के जामा थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपी की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगह छापेमारी की है पर वह फिलहाल गिरफ्त से बाहर है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल जामा थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती ने इसी वर्ष मार्च महीने में गांव के ही अपने समुदाय के एक युवक अजमल अंसारी पर शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण का आरोप लगाया था. गांव में इसके निपटारे के लिए कई बार पंचायती भी हुई थी पर जब बात नहीं बनी तो थाने में 19 मार्च 2024 को मामला दर्ज कराया था. जिसकी केस संख्या 27/24 है.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया था. इधर आरोपी अजमल को कुछ दिन पूर्व जमानत मिली थी और वह फिर से गांव आ गया. वापस आने के बाद लगातार वह पीड़िता और उसके परिजनों को केस उठाने का दवाब और धमकी दे रहा था. इसी से भयभीत होकर रविवार की शाम पीड़िता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले पर जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि एक युवती ने आत्महत्या की है. इस संबंध में उनके परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दी है कि पीड़िता ने एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और वह युवक जेल गया था. जमानत पर वापस आने के बाद आरोपी लगातार केस उठाने की धमकी दे रहा था, जिससे तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली है. उन्होंने कहा कि धमकी देने की जानकारी पहले परिजनों ने थाने को नहीं दी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अजमल की गिरफ्तारी के लिए रविवार की रात कई जगह छापेमारी की गई पर वह पकड़ में नहीं आ सका. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

दुमकाः जिले के जामा थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपी की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगह छापेमारी की है पर वह फिलहाल गिरफ्त से बाहर है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल जामा थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती ने इसी वर्ष मार्च महीने में गांव के ही अपने समुदाय के एक युवक अजमल अंसारी पर शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण का आरोप लगाया था. गांव में इसके निपटारे के लिए कई बार पंचायती भी हुई थी पर जब बात नहीं बनी तो थाने में 19 मार्च 2024 को मामला दर्ज कराया था. जिसकी केस संख्या 27/24 है.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया था. इधर आरोपी अजमल को कुछ दिन पूर्व जमानत मिली थी और वह फिर से गांव आ गया. वापस आने के बाद लगातार वह पीड़िता और उसके परिजनों को केस उठाने का दवाब और धमकी दे रहा था. इसी से भयभीत होकर रविवार की शाम पीड़िता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले पर जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि एक युवती ने आत्महत्या की है. इस संबंध में उनके परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दी है कि पीड़िता ने एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और वह युवक जेल गया था. जमानत पर वापस आने के बाद आरोपी लगातार केस उठाने की धमकी दे रहा था, जिससे तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली है. उन्होंने कहा कि धमकी देने की जानकारी पहले परिजनों ने थाने को नहीं दी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अजमल की गिरफ्तारी के लिए रविवार की रात कई जगह छापेमारी की गई पर वह पकड़ में नहीं आ सका. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन गिरफ्तार, पांच की तलाश जारी - Gang rape case

सामूहिक दुष्कर्म की घटना के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, डीएसपी का दावा अपराधी जल्द होंगे सलाखों के पीछे - Khunti gang rape case

लोहरदगा में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म - Minor girl rape

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.