रांचीः राजधानी रांची में रात में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 15 चेक नाका बनाया गया है. सभी चेक नाकों में पूरी रात पुलिसकर्मियों को एक्टिव रहना है. क्या पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभा रहे हैं, इसका जायजा लेने के लिए रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे खुद ही आधी रात सड़कों पर घूमते नजर आए.
हर पोस्ट का लिया जायजा
मंगलवार की आधी रात रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने पूरी राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. रांची में बने सभी चेक नाकों तक खुद डीआईजी पहुंचे और सुरक्षा में तैनात जवानों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने को कहा. दरअसल राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था रात के समय पूरी तरह से मुकम्मल रहे इसके लिए कई तरह के उपाय किए गए हैं.
पूरे शहर में 15 चेक नाका बनाया गया है, जहां से बिना जांच किसी भी वाहन को गुजरने नहीं देना है, साथ ही थानेदारों को भी नियमित चेकिंग अभियान में निकलना है. सभी चेक नाकों पर तैनात पुलिसकर्मी किसी तरह की लापरवाही तो नहीं कर रहे हैं, इसी का जायजा लेने डीआईजी शहर में निकले थे. इस दौरान डीआईजी ने खुद से ही हर एक पोस्ट का जायजा लिया.
रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चेकिंग
रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि रात के समय राजधानी में होने वाली घटनाओं पर ब्रेक लगाने, अपराधियों के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए रात के समय पुलिस का प्रेजेंस बढ़ाया गया है. सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वह रात के समय भी अपने थानों में मौजूद रहे और शहर पर ध्यान रखें. इसके साथ-साथ कंट्रोल रूम में हर दिन एक डीएसपी की ड्यूटी लगाई गई है, जो पूरे शहर पर नजर रखेंगे. डीआईजी के अनुसार हर हाल में राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना है. लोगों को सुरक्षा देना है और इसी के लिए फोर्स को काम करना है.
ये भी पढ़ेंः
रांची पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने आए थे अंजाम