ETV Bharat / state

छठ को लेकर अलर्ट पर रांची पुलिस, अर्घ्य को लेकर एसएसपी का निर्देश - CHHATH PUJA

राजधानी रांची में चोर उचक्कों से बचने के लिए एसएसपी ने सख्त हिदायत दी है. लोगों को सतर्कता से रहने की अपील की है.

police-on-alert-mode-regarding-chhath-puja-ranchi
छठ पूजा को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड पर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2024, 5:14 PM IST

रांची: छठ पर्व के दौरान चोरी और छिनतई की कोई वारदात न हो जाए, इसके लिए रांची पुलिस कई तरह के इंतेजाम कर रही है. पुलिस वालों की ड्यूटी शिफ्ट वाइज कर दी गई है. वहीं डायल 112 को बेहद एक्टिव मोड पर किया गया है.

एसएसपी ने जारी किया निर्देश

रांची पुलिस ने छठ के दौरान चोर उचक्कों पर नकेल कसने के लिए तैयारी में जुटी हुई है. एसएसपी चदंन सिन्हा ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शहर के सभी थाना क्षेत्रों में 24 घंटे बाइक दस्ता को गश्त पर लगाया है. खासकर 7 और 8 नवंबर को छठ अर्ध्य वाले दिन तीन शिफ्टों में मोटरसाइकिल दस्ता घूम-घूमकर बंद पड़े घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर निगरानी करेंगे ताकि चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके.

महापर्व छठ के दौरान इस बार छह नवंबर को खरना है. जिसमें अधिकांश लोग प्रसाद ग्रहण करने के लिए अपने घरों से बाहर निकलते हैं. वहीं 7 नवंबर को शाम में अर्घ्य है, जिसमें लोग अपने घरों से निकल कर सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए डैम और तालाबों तक पहुंचते हैं. यही वजह है अर्ध्य को लेकर पुलिस द्वारा विशेष रूप से अलर्ट जारी किया गया है.

तीन शिफ्ट में जवानों की ड्यूटी

रांची एसएसपी ने बताया की छठ के दौरान सुरक्षा को लेकर तीन शिफ्ट बांटे गए हैं. आठ-आठ घंटे के तीन शिफ्टों मेंं टाइगर मोबाइल दस्ते को लगाया गया है. इसके लिए शहर के हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं. सभी हॉटस्पॉट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. इस बाइक दस्ते के अलावा थाने की पेट्रोलिंग को भी निगरानी का निर्देश दिया गया है.

बंद घर छोड़ जाने वालों से पुलिस की अपील

घरों और अपार्टमेंटों में सीसीटीवी कैमरा और अलार्म सिस्टम लगाएं. घर के किसी एक लाइट को जलता हुआ छोड़ें. पड़ोसी और वाचमैन को जरूर जानकारी देकर निकलें. कीमती सामान, नकद, जेवर को बैंक लॉकर में रखें. नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना देकर जाएं. दिक्कत होने पर तुरंत डायल 112 पर कॉल करें.

ये भी पढ़ें- नहाय-खाय को लेकर कद्दू के दाम में उछाल, देवघर के बाजार में 80 से 90 रुपये तक की हो रही बिक्री

Chhat Puja 2024: छठ की छटा और सामाजिक सद्भाव! जानें, कैसे छठी मैय्या की सेवा करते हैं मो. कलाम

Chhath Puja 2024: केवल 11 रुपये में छठ पूजा का सामान, हजारीबाग यूथ विंग की अनूठी पहल

रांची: छठ पर्व के दौरान चोरी और छिनतई की कोई वारदात न हो जाए, इसके लिए रांची पुलिस कई तरह के इंतेजाम कर रही है. पुलिस वालों की ड्यूटी शिफ्ट वाइज कर दी गई है. वहीं डायल 112 को बेहद एक्टिव मोड पर किया गया है.

एसएसपी ने जारी किया निर्देश

रांची पुलिस ने छठ के दौरान चोर उचक्कों पर नकेल कसने के लिए तैयारी में जुटी हुई है. एसएसपी चदंन सिन्हा ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शहर के सभी थाना क्षेत्रों में 24 घंटे बाइक दस्ता को गश्त पर लगाया है. खासकर 7 और 8 नवंबर को छठ अर्ध्य वाले दिन तीन शिफ्टों में मोटरसाइकिल दस्ता घूम-घूमकर बंद पड़े घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर निगरानी करेंगे ताकि चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके.

महापर्व छठ के दौरान इस बार छह नवंबर को खरना है. जिसमें अधिकांश लोग प्रसाद ग्रहण करने के लिए अपने घरों से बाहर निकलते हैं. वहीं 7 नवंबर को शाम में अर्घ्य है, जिसमें लोग अपने घरों से निकल कर सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए डैम और तालाबों तक पहुंचते हैं. यही वजह है अर्ध्य को लेकर पुलिस द्वारा विशेष रूप से अलर्ट जारी किया गया है.

तीन शिफ्ट में जवानों की ड्यूटी

रांची एसएसपी ने बताया की छठ के दौरान सुरक्षा को लेकर तीन शिफ्ट बांटे गए हैं. आठ-आठ घंटे के तीन शिफ्टों मेंं टाइगर मोबाइल दस्ते को लगाया गया है. इसके लिए शहर के हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं. सभी हॉटस्पॉट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. इस बाइक दस्ते के अलावा थाने की पेट्रोलिंग को भी निगरानी का निर्देश दिया गया है.

बंद घर छोड़ जाने वालों से पुलिस की अपील

घरों और अपार्टमेंटों में सीसीटीवी कैमरा और अलार्म सिस्टम लगाएं. घर के किसी एक लाइट को जलता हुआ छोड़ें. पड़ोसी और वाचमैन को जरूर जानकारी देकर निकलें. कीमती सामान, नकद, जेवर को बैंक लॉकर में रखें. नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना देकर जाएं. दिक्कत होने पर तुरंत डायल 112 पर कॉल करें.

ये भी पढ़ें- नहाय-खाय को लेकर कद्दू के दाम में उछाल, देवघर के बाजार में 80 से 90 रुपये तक की हो रही बिक्री

Chhat Puja 2024: छठ की छटा और सामाजिक सद्भाव! जानें, कैसे छठी मैय्या की सेवा करते हैं मो. कलाम

Chhath Puja 2024: केवल 11 रुपये में छठ पूजा का सामान, हजारीबाग यूथ विंग की अनूठी पहल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.