ETV Bharat / state

दिल्ली जाने वाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का जारी रहेगा परिचालन, पलामू सांसद ने रेलवे मंत्री से की थी मुलाकात - HATIA TO ANAND VIHAR TRAIN CONTINUE

झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन रेलवे बोर्ड ने जारी रखने का फैसला लिया. सांसद विष्णु दयाल ने पत्र लिखा था.

ranchi-hatia-anand-vihar-jharkhand-swarnjayanti-express-decision-to-continue-in-palamu
पत्र सौंपते पलामू सांसद विष्णु दयाल राम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2024, 1:48 PM IST

पलामू: रांची से दिल्ली जाने वाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया था. रेलवे ने एक बार फिर से इस ट्रेन को बहाल कर दिया है. ट्रेन का परिचालन पूर्व की तरह होता रहेगा. झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस जो रांची से दिल्ली के बीच चलती है, इस ट्रेन को कोहरे की वजह से 2 दिसंबर से 10 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया था.

पूरे मामले को लेकर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी. वहीं रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार को पत्र भी लिखा था. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की पहल पर साउथ ईस्टर्न रेलवे ने एक बार फिर से इस ट्रेन को रि-स्टोर कर दिया है.

झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन को पलामू क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन माना जाता है. इस ट्रेन से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली तक का सफर करते हैं. यह ट्रेन झारखंड-बिहार उत्तर प्रदेश को जोड़ती है. पलामू के अलावा गढ़वा, लातेहार, रांची और लोहरदगा के बड़ी संख्या में यात्री झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से सफर करते हैं. पिछले कुछ वर्षों से कोहरे के कारण इस ट्रेन को रद्द कर दिया जाता था.

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि 38 दिनों तक के लिए ट्रेन रद्द करना सही नहीं है. इस परंपरा को खत्म किया जाना चाहिए. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इस तरह के निर्णय की परंपरा को खत्म करने वाली मानी जाती है. सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से पलामू समेत झारखंड के रहने वालों को सुविधा मिलेगी, वहीं इस कार्य के लिए पलामू सांसद ने रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड को धन्यवाद दिया है.

ये भी पढ़ें- पाकुड़ में ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत, तिलभीटा रेलवे स्टेशन के पास हादसा

पलामू से बिलासपुर के लिए स्पेशल ट्रेन, रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर उठाया गया कदम

पलामू: रांची से दिल्ली जाने वाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया था. रेलवे ने एक बार फिर से इस ट्रेन को बहाल कर दिया है. ट्रेन का परिचालन पूर्व की तरह होता रहेगा. झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस जो रांची से दिल्ली के बीच चलती है, इस ट्रेन को कोहरे की वजह से 2 दिसंबर से 10 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया था.

पूरे मामले को लेकर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी. वहीं रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार को पत्र भी लिखा था. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की पहल पर साउथ ईस्टर्न रेलवे ने एक बार फिर से इस ट्रेन को रि-स्टोर कर दिया है.

झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन को पलामू क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन माना जाता है. इस ट्रेन से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली तक का सफर करते हैं. यह ट्रेन झारखंड-बिहार उत्तर प्रदेश को जोड़ती है. पलामू के अलावा गढ़वा, लातेहार, रांची और लोहरदगा के बड़ी संख्या में यात्री झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से सफर करते हैं. पिछले कुछ वर्षों से कोहरे के कारण इस ट्रेन को रद्द कर दिया जाता था.

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि 38 दिनों तक के लिए ट्रेन रद्द करना सही नहीं है. इस परंपरा को खत्म किया जाना चाहिए. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इस तरह के निर्णय की परंपरा को खत्म करने वाली मानी जाती है. सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से पलामू समेत झारखंड के रहने वालों को सुविधा मिलेगी, वहीं इस कार्य के लिए पलामू सांसद ने रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड को धन्यवाद दिया है.

ये भी पढ़ें- पाकुड़ में ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत, तिलभीटा रेलवे स्टेशन के पास हादसा

पलामू से बिलासपुर के लिए स्पेशल ट्रेन, रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर उठाया गया कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.