बलरामपुर: रामानुजगंज में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स क्लब समिति द्वारा रामानुजगंज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. शनिवार को फाइनल मुकाबला रामानुजगंज और वाड्रफनगर टीम के बीच खेला गया जिसमें वाड्रफनगर की टीम ने स्थानीय टीम रामानुजगंज को हराकर जीत हासिल की. इस दौरान बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने खेलकूद के आयोजन को बढ़ावा देने की बात कही.
खेल प्रतिभाओं को मिल रहा बढ़ावा: रामानुजगंज में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपने खेल का प्रदर्शन करने के लिए बढ़ावा मिल रहा है. पन्द्रह दिनों तक चले इस क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान खेलप्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. आयोजन समिति का मानना है कि आने वाले समय में यहां के खिलाड़ी राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा से क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे.
इस प्रकार के खेल आयोजन से पूरे समाज में और आसपास के वातावरण में सकारात्मक सा माहौल बनता है. लोगों को आगे बढ़ने की एक सीख देता है. एक-दूसरे के साथ में आने का अवसर प्रदान करता है. इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए. - डॉ लाल उमेद सिंह, SP बलरामपुर
मानसिक और शारीरिक सेहत के लिए लाभकारी: खेल-कूद से खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक रूप से काफी मजबूती मिलती है. खेलों से नियमों के पालन करने का स्वभाव विकसित होता है. साथ ही टीम वर्क की भावना भी बढ़ती है. वर्तमान समय में बड़ी संख्या में लोग खेल को करियर के रूप में भी चयन कर आगे बढ़ रहे हैं.