ETV Bharat / state

सूरजपुर डबल मर्डर, आरोपी के सियासी कनेक्शन पर कांग्रेस बीजेपी में रार

Surajpur Double Murder सूरजपुर डबल मर्डर पर छत्तीसगढ़ में राजनीति शुरू हो गई है.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

SURAJPUR DOUBLE MURDER
सूरजपुर डबल मर्डर पर राजनीति (ETV Bharat Chhattisgarh)

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने सूरजपुर की घटना में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर कहा कि राजनीति से हटकर कोई सोच नहीं हो सकती. राजनीति से हटकर कल्पना होनी चाहिए. अपराध के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए, सख्ती से निपटा जाना चाहिए. लेकिन जिस बात को टीएस सिंहदेव ने कहा राजनीति उसमें नहींं होनी चाहिए. इतना तो समझ उनको खुद है और खुद बोलते हैं. आरोपी के कांग्रेस से जुड़े होने के लेकर पूछे गए सवाल में रमन सिंह ने कहा कि अगर उसकी कोई पहचान है तो उसको छुपाना कठिन होता है तो उन्होंने प्रकट कर दिया. रमन सिंह ने ये बातें राजनांदगांव में कही.

इसमें ऐसा नहीं है कि कांग्रेस इंवॉल्व है. वह व्यक्ति कांग्रेस से जुड़ा हुआ होगा वह अलग बात है, पर पूरे कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़े करना का कोई विषय नहीं है: रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़

एनएसयूआई से आरोपी का कोई संबंध नहीं: इधर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि सूरजपुर डबल मर्डर के आरोपी का एनएसयूआई से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अपराधी को एनएसयूआई का पदाधिकारी बताने में लगी है. नीरज पांडे ने स्पष्ट किया कि आरोपी कभी भी एनएसयूआई में ना ही किसी पद पर था, और न ही वह छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में शामिल था. पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार फर्जी तरीके से आरोप लगाकर इस हृदय विदारक घटना से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

सूरजपुर डबल मर्डर पर कांग्रेस भाजपा का आरोप प्रत्यारोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

"कांग्रेस पर आरोप लगाकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही भाजपा": कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की पूरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है. अब तक फिल्मों में देख रहे थे कि पुलिस वाला किसी अपराधी को पकड़ा तो अपराधी उनके परिवार को खत्म करता था लेकिन अब ये छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी की सरकार बनी है, देखने को मिल रहा है. इस मामले को राजनीतिक रूप देने की कोशिश में लगी है. ये पूरी तरह से गलत है. जो भी अपराधी है उस पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

Surajpur double murder case
दिव्यांगों को ट्राइ साइकिल बांटते रमन सिंह (ETV Bharat Chhattisgarh)

सिंहदेव ने सरकार पर लगाया आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप: पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सूरजपुर डबल मर्डर के मामले में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठाए हैं. सिंहदेव ने सीधा आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में पुलिस, अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसका नतीजा है कि सूरजपुर जैसी घटनाएं देखने को मिली. यह बातें सिंहदेव ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

सूरजपुर डबल मर्डर : जिले में दर्दनाक डबल मर्डर ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है. मनेंद्रगढ़ निवासी पुलिसकर्मी तालिब शेख की पत्नी और बच्ची की हत्या के बाद से लोग स्तब्ध हैं. घटना के दौरान एक और पुलिसकर्मी पर गरम तेल डालकर घायल करने और तालिब शेख को कार से कुचलने की कोशिश की गई. आरोपी की पहचान जिले के सबसे बड़े कबाड़ी के रूप में की गई है. जिसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उस पर आर्म्स एक्ट, चोरी, मारपीट और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे दो दर्जन से ज्यादा अपराधों में केस दर्ज हैं.

Surajpur double murder case
राजनांदगांव में रमन सिंह (ETV Bharat Chhattisgarh)

सूरजपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी ने प्रधान आरक्षक के घर में घुसकर उसकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी. हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया. जिसके बाद भीड़ को काबू करने के लिए एसडीएम पहुंचे लेकिन नाराज भीड़ ने एसडीएम को भी मौके से खदेड़ दिया. गुस्साई भीड़ ने कुछ गाड़ियों में भी आग लगा दी. इस मामले में राजनीति गर्मा गई है.

प्रधान आरक्षक की बीवी और बेटी का कातिल गिरफ्तार, झारखंड भागने की फिराक में था कुलदीप साहू
लोहारीडीह घटना की सीबीआई से जांच की मांग, न्याय के लिए आमरण अनशन पर बैठी पार्वती
बालोद में ना टीचर्स, ना पढ़ने के लिए बिल्डिंग, छात्रों और पैरेंट्स ने स्कूल में लगाया ताला

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने सूरजपुर की घटना में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर कहा कि राजनीति से हटकर कोई सोच नहीं हो सकती. राजनीति से हटकर कल्पना होनी चाहिए. अपराध के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए, सख्ती से निपटा जाना चाहिए. लेकिन जिस बात को टीएस सिंहदेव ने कहा राजनीति उसमें नहींं होनी चाहिए. इतना तो समझ उनको खुद है और खुद बोलते हैं. आरोपी के कांग्रेस से जुड़े होने के लेकर पूछे गए सवाल में रमन सिंह ने कहा कि अगर उसकी कोई पहचान है तो उसको छुपाना कठिन होता है तो उन्होंने प्रकट कर दिया. रमन सिंह ने ये बातें राजनांदगांव में कही.

इसमें ऐसा नहीं है कि कांग्रेस इंवॉल्व है. वह व्यक्ति कांग्रेस से जुड़ा हुआ होगा वह अलग बात है, पर पूरे कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़े करना का कोई विषय नहीं है: रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़

एनएसयूआई से आरोपी का कोई संबंध नहीं: इधर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि सूरजपुर डबल मर्डर के आरोपी का एनएसयूआई से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अपराधी को एनएसयूआई का पदाधिकारी बताने में लगी है. नीरज पांडे ने स्पष्ट किया कि आरोपी कभी भी एनएसयूआई में ना ही किसी पद पर था, और न ही वह छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में शामिल था. पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार फर्जी तरीके से आरोप लगाकर इस हृदय विदारक घटना से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

सूरजपुर डबल मर्डर पर कांग्रेस भाजपा का आरोप प्रत्यारोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

"कांग्रेस पर आरोप लगाकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही भाजपा": कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की पूरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है. अब तक फिल्मों में देख रहे थे कि पुलिस वाला किसी अपराधी को पकड़ा तो अपराधी उनके परिवार को खत्म करता था लेकिन अब ये छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी की सरकार बनी है, देखने को मिल रहा है. इस मामले को राजनीतिक रूप देने की कोशिश में लगी है. ये पूरी तरह से गलत है. जो भी अपराधी है उस पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

Surajpur double murder case
दिव्यांगों को ट्राइ साइकिल बांटते रमन सिंह (ETV Bharat Chhattisgarh)

सिंहदेव ने सरकार पर लगाया आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप: पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सूरजपुर डबल मर्डर के मामले में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठाए हैं. सिंहदेव ने सीधा आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में पुलिस, अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसका नतीजा है कि सूरजपुर जैसी घटनाएं देखने को मिली. यह बातें सिंहदेव ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

सूरजपुर डबल मर्डर : जिले में दर्दनाक डबल मर्डर ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है. मनेंद्रगढ़ निवासी पुलिसकर्मी तालिब शेख की पत्नी और बच्ची की हत्या के बाद से लोग स्तब्ध हैं. घटना के दौरान एक और पुलिसकर्मी पर गरम तेल डालकर घायल करने और तालिब शेख को कार से कुचलने की कोशिश की गई. आरोपी की पहचान जिले के सबसे बड़े कबाड़ी के रूप में की गई है. जिसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उस पर आर्म्स एक्ट, चोरी, मारपीट और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे दो दर्जन से ज्यादा अपराधों में केस दर्ज हैं.

Surajpur double murder case
राजनांदगांव में रमन सिंह (ETV Bharat Chhattisgarh)

सूरजपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी ने प्रधान आरक्षक के घर में घुसकर उसकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी. हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया. जिसके बाद भीड़ को काबू करने के लिए एसडीएम पहुंचे लेकिन नाराज भीड़ ने एसडीएम को भी मौके से खदेड़ दिया. गुस्साई भीड़ ने कुछ गाड़ियों में भी आग लगा दी. इस मामले में राजनीति गर्मा गई है.

प्रधान आरक्षक की बीवी और बेटी का कातिल गिरफ्तार, झारखंड भागने की फिराक में था कुलदीप साहू
लोहारीडीह घटना की सीबीआई से जांच की मांग, न्याय के लिए आमरण अनशन पर बैठी पार्वती
बालोद में ना टीचर्स, ना पढ़ने के लिए बिल्डिंग, छात्रों और पैरेंट्स ने स्कूल में लगाया ताला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.