अयोध्या :22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के मंदिर का अनावरण और प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई. सोमवार दोपहर लगभग 12:30 के बाद से राम भक्तों ने प्रभु श्री राम के दर्शन किए. इस आयोजन में देश दुनिया से मिलाकर लगभग आठ हजार अतिथियों को आमंत्रित किया गया था. देश के कई सेलिब्रिटी इस आयोजन में शामिल हुए. ऐसे में रामनगरी की सुरक्षा प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के लिए बड़ी जिम्मेदारी और चुनौती की तरह है. यही वजह है कि 23 जनवरी तक राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के आसपास के मैदान में पतंगबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
पतंग उड़ाने पर लगा प्रतिबंध : अयोध्या पुलिस ने एक मुनादी करते हुए चेतावनी दी है कि 23 जनवरी तक अगर राम मंदिर के आसपास किसी ने पतंग उड़ाई तो उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आपको बताते चलें कि इस कार्यक्रम में व्यवधान डालने को लेकर खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने अपने गुर्गों के जरिए अयोध्या की रेकी भी करवाने की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते उसके गुर्गे सुरक्षा एजेंसी के हत्थे चढ़ गए. इन संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां बेहद अलर्ट मोड पर हैं. यही वजह है कि राम जन्मभूमि परिसर के आसपास दुराही कुआं, कटरा, पाजी टोला, हनुमानगढ़ी, सुसहती, टेढ़ी बाजार, कजियाना, वशिष्ठ कुंड सहित अन्य सटे हुए इलाकों में 23 जनवरी तक पतंग उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. अयोध्या पुलिस ने मोहल्ले में मुनादी कर लोगों को और पतंगबाजों को पतंग न उड़ाने के लिए हिदायत दी है.
यह भी पढ़ें : राम भक्त ने लिया था प्रण जब तक राम मंदिर नहीं बन जाता, लिखता रहेगा श्री रामचरितमानस