ग्वालियर : रक्षाबंधन के त्यौहार में अब ज्यादा समय नहीं बचा है ऐसे में ट्रेन टिकट रिजर्वेशन की मारामारी शुरू हो चुकी है. ज्यादातर ट्रेनों में सीटें पहले ही फुल हैं. ऐसे में त्यौहार को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए स्पेशल इंतजाम किया है. रेलवे ने 12 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. खास बात यह है कि ये जितनी भी ट्रेनें चलाई जा रही हैं उनमें से सारी की सारी मध्य प्रदेश को कनेक्ट करेंगी. इनका ओरिजिनेटिंग स्टेशन और टर्मिनेट स्टेशन कोई भी हो सभी मध्य प्रदेश के छोटे-बड़े शहरों को सीधा जोड़ेंगी और इनका हॉल्ट होगा.
इन रूट पर बढ़ाई गई ट्रेन
पश्चिम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के मुताबिक यह ट्रेनें झांसी-मुंबई, सूबेदारगंज से मुंबई, अहमदाबाद-आगरा, अहमदाबाद-कानपुर रूट पर चलेंगी. इसके साथ ही भोपाल रेल मंडल ने भी चार स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ाया है. रेलवे की इन फेस्टिवल ट्रेनों को राखी के पहले बहनों के लिए गिफ्ट के तौर पर देखा जा रहा है.
यह है स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
- 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई से बांद्रा टर्मिनस वीकली सुपरफास्ट स्पेशल : यह ट्रेन झांसी से बांद्रा के बीच 29 अगस्त 2024 तक चलाई जाएगी
- 02200 बांद्रा टर्मिनस से वीरांगना लक्ष्मीबाई वीकली सुपरफास्ट स्पेशल: यह ट्रेन 31 अगस्त 2024 तक संचालित होगी
- 04125 सूबेदारगंज से बांद्रा टर्मिनस वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन: इस ट्रेन का संचालन 26 अगस्त 2024 तक किया जाएगा
- 04126 बांद्रा टर्मिनस से सूबेदारगंज वीकली सुपरफास्ट स्पेशल: यह ट्रेन 27 अगस्त 2024 तक संचालित होगी
- 01919 आगरा कैंट से अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल: इस ट्रेन का संचालन 31 अगस्त 2024 तक किया जाएगा यह हफ्ते में तीन दिन चलेगी
- 01920 अहमदाबाद से आगरा कैंट सुपरफास्ट स्पेशल: यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन एक सितंबर 2024 तक संचालित होगी
- 01905 कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद वीकली सुपरफास्ट स्पेशल: इस ट्रेन का संचालन 26 अगस्त 2024 तक होगा
- 01906 अहमदाबाद कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल: यह ट्रेन 27 अगस्त 2024 तक हर हफ्ते एक दिन चलाई जाएगी
- 04165 आगरा कैंट अहमदाबाद वीकली सुपरफास्ट स्पेशल: यह साप्ताहिक ट्रेन 28 अगस्त 2024 तक बढ़ाई गई है
- 04166 अहमदाबाद आगरा कैंट वीकली सुपरफास्ट स्पेशल: इस ट्रेन को 29 अगस्त 2024 तक बढ़ाया गया है
- 04167 आगरा कैंट अहमदाबाद वीकली सुपरफास्ट स्पेशल: इस ट्रेन का संचालन 25 अगस्त 2024 तक किया जाएगा
- 04168 अहमदाबाद आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल: इस ट्रेन में यात्री 26 अगस्त 2024 तक सफर कर सकेंगे
यह भी पढ़ें... भोपाल से वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, इन स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई |
भोपाल रेल मंडल के यात्रियों को होगी सुविधा
इन ट्रेनों के अलावा पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल रेलवे मंडल के अंतर्गत आने वाले बिना गंज बासौदा, विदिशा, संत हिरदाराम नगर से होकर गुजरने वाली चार स्पेशल ट्रेनों की अवधि भी बढ़ाई है. भोपाल रेल मंडल के एक अधिकारी के अनुसार भोपाल इटारसी हरदा से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 04715 और 04716 बीकानेर- साईं नगर- शिरडी- बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस, दोनों ही ट्रेन के पांच-पांच फेरे बढ़ाए गए हैं.