ETV Bharat / state

बलरामपुर सी मार्ट में सजी राखियां, महिला स्व सहायता समूह ने की है मेहनत - RAKHI MARKET IN BALRAMPUR - RAKHI MARKET IN BALRAMPUR

Rakhi market decorated in C Mart देश समेत छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन पर्व की तैयारियां की जा रही है.इस पर्व में बहनें अपने भाई के कलाई में रक्षा का सूत्र बांधती हैं.इसलिए देश में राखियों की बिक्री खूब होती है. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं राखी तैयार कर रही हैं.Women self help group

Rakhi market
सी मार्ट में सजा राखी का बाजार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 17, 2024, 3:55 PM IST

बलरामपुर रामानुजगंज : भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन अब नजदीक आ चुका है. इस साल 19 अगस्त सोमवार के दिन देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. बलरामपुर रामानुजगंज में रक्षाबंधन त्यौहार के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाएं राखियां तैयार कर रही हैं.महिलाएं राखी में रंग बिरंगे मोती और धागों का इस्तेमाल कर रहीं हैं. ईटीवी भारत बलरामपुर संवाददाता ने राखियां बना रही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से खास बातचीत की.

बलरामपुर सी मार्ट में सजी राखियां (ETV Bharat Chhattisgarh)
समूह की महिलाएं बना रहीं रंग-बिरंगी राखियां : बलरामपुर में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रिमा किंडो ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि समूह की महिलाएं सी मार्ट में राखियां बना रही हैं. राखियों को सी-मार्ट से ही तैयार करके बेचा जाता है. रंग-बिरंगी मोतियों और धागों से एक राखी को बनाने में करीब 10-12 रुपए की लागत आती है. जो बाजार में 20 से 50 रुपए तक बिकती है. वहीं महिलाएं 100 रुपए की राखियों का निर्माण भी कर रहीं हैं.

'हमने पिछले साल भी राखियां बनाई थी. इस बार भी मोतियों और धागों से बना रहे हैं. स्टाल लगाकर C - मार्ट के माध्यम से बाजार में बेचा जाएगा.' रीमा किंडो, अध्यक्ष लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह

महिलाओं को अच्छी आमदनी होने की उम्मीद : बलरामपुर जिले में समूह की स्थानीय महिलाएं यहां राखियां बना रही हैं. इन राखियों को सी-मार्ट के जरिए बाजार में बेचा जाएगा. पिछले बार समूह की महिलाओं ने जो राखियां बनाईं थी वो नहीं बिकी थी.लेकिन इस बार अच्छी आमदनी होने की उम्मीद है.

बारिश में मौत बनकर आया वाहन, मासूम को रौंदा मौके पर मौत, गांव में पसरा मातम

छत्तीसगढ़ में वरलक्ष्मी व्रत के दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बलरामपुर रामानुजगंज : भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन अब नजदीक आ चुका है. इस साल 19 अगस्त सोमवार के दिन देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. बलरामपुर रामानुजगंज में रक्षाबंधन त्यौहार के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाएं राखियां तैयार कर रही हैं.महिलाएं राखी में रंग बिरंगे मोती और धागों का इस्तेमाल कर रहीं हैं. ईटीवी भारत बलरामपुर संवाददाता ने राखियां बना रही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से खास बातचीत की.

बलरामपुर सी मार्ट में सजी राखियां (ETV Bharat Chhattisgarh)
समूह की महिलाएं बना रहीं रंग-बिरंगी राखियां : बलरामपुर में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रिमा किंडो ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि समूह की महिलाएं सी मार्ट में राखियां बना रही हैं. राखियों को सी-मार्ट से ही तैयार करके बेचा जाता है. रंग-बिरंगी मोतियों और धागों से एक राखी को बनाने में करीब 10-12 रुपए की लागत आती है. जो बाजार में 20 से 50 रुपए तक बिकती है. वहीं महिलाएं 100 रुपए की राखियों का निर्माण भी कर रहीं हैं.

'हमने पिछले साल भी राखियां बनाई थी. इस बार भी मोतियों और धागों से बना रहे हैं. स्टाल लगाकर C - मार्ट के माध्यम से बाजार में बेचा जाएगा.' रीमा किंडो, अध्यक्ष लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह

महिलाओं को अच्छी आमदनी होने की उम्मीद : बलरामपुर जिले में समूह की स्थानीय महिलाएं यहां राखियां बना रही हैं. इन राखियों को सी-मार्ट के जरिए बाजार में बेचा जाएगा. पिछले बार समूह की महिलाओं ने जो राखियां बनाईं थी वो नहीं बिकी थी.लेकिन इस बार अच्छी आमदनी होने की उम्मीद है.

बारिश में मौत बनकर आया वाहन, मासूम को रौंदा मौके पर मौत, गांव में पसरा मातम

छत्तीसगढ़ में वरलक्ष्मी व्रत के दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.