बलरामपुर रामानुजगंज : भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन अब नजदीक आ चुका है. इस साल 19 अगस्त सोमवार के दिन देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. बलरामपुर रामानुजगंज में रक्षाबंधन त्यौहार के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाएं राखियां तैयार कर रही हैं.महिलाएं राखी में रंग बिरंगे मोती और धागों का इस्तेमाल कर रहीं हैं. ईटीवी भारत बलरामपुर संवाददाता ने राखियां बना रही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से खास बातचीत की.
'हमने पिछले साल भी राखियां बनाई थी. इस बार भी मोतियों और धागों से बना रहे हैं. स्टाल लगाकर C - मार्ट के माध्यम से बाजार में बेचा जाएगा.' रीमा किंडो, अध्यक्ष लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह
महिलाओं को अच्छी आमदनी होने की उम्मीद : बलरामपुर जिले में समूह की स्थानीय महिलाएं यहां राखियां बना रही हैं. इन राखियों को सी-मार्ट के जरिए बाजार में बेचा जाएगा. पिछले बार समूह की महिलाओं ने जो राखियां बनाईं थी वो नहीं बिकी थी.लेकिन इस बार अच्छी आमदनी होने की उम्मीद है.