ETV Bharat / state

कोटा में दुष्कर्म पीड़िता की खुदकुशी के बाद परिजनों से मिली राखी गौतम, भजनलाल सरकार पर किया बड़ा हमला - Rakhi Gautam Big Attack On BJP - RAKHI GAUTAM BIG ATTACK ON BJP

Rape Victim Suicide Case, कोटा के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता के खुदकुशी करने मामले को लेकर प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम ने भजनलाल सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज शेष नहीं बची है. बदमाशों के हौसले बुलंद है. वहीं, रोजना 12-15 ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.

Rape Victim Suicide Case
राखी गौतम का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला (ETV BHARAT KOTA)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 15, 2024, 4:44 PM IST

प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम (ETV BHARAT KOTA)

कोटा. जिले के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में एक 18 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसके बाद पीड़िता ने खुदकुशी कर ली थी. वहीं, शनिवार को प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम पार्टी प्रतिनिधिमंडल के साथ परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंची. मृतका के परिजनों से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुई राखी गौतम ने राज्य की भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. राखी गौतम ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज शेष नहीं बची है और न ही बदमाशों में सरकार का कोई खौफ है. प्रदेश में 12 से 15 मामले रोज इस तरह के सामने आ रहे हैं.

राखी ने कहा कि इस पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए, क्योंकि दबंग परिवार के लोग उसे धमका रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा दिया जाए. हालांकि, मुआवजा बेटी के चले जाने का खामियाजा पूरा नहीं कर सकता है. हम सड़क से लेकर सीएम हाउस तक इस मामले को लेकर प्रदर्शन करेंगे और महिलाओं को अत्याचार से मुक्ति दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य की सत्ता में जब से भाजपा आई है, तभी से महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले बढ़े हैं. बूढ़ादीत पीड़िता के परिवार से उन्होंने बात की है, लेकिन केवल पिता ही घटना के बारे में कुछ बता पाए, जबकि उसकी मां बार-बार बेहोश हो जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मृतका का परिवार निहायती गरीब है. भाजपा सरकार का एक भी प्रतिनिधि उनसे जाकर नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के कोटा में दुष्कर्म पीड़िता ने किया आत्मदाह, अस्पताल में तोड़ा दम - Rape Victim Dies By Suicide

एनएसयूआई पर हुए लाठी चार्ज की निंदा : दूसरी तरफ राखी गौतम ने नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर कोटा में हुए एनएसयूआई के प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लीठाचार्ज निंदनीय है. विपक्ष को अपनी बातें और मांग रखने का हक है, लेकिन सरकार दमनकारी नीति से काम कर रही है. नीट यूजी का पेपर लीक हो गया. यह एक सेंट्रलाइज एग्जाम था. पूरे देश के 23 लाख के आसपास कैंडिडेट को नुकसान हुआ है, लेकिन उसके बावजूद भी परीक्षा को दोबारा नहीं करवाया जा रहा है.

महिला आरक्षण पर राखी गौतम का बड़ा बयान : राखी गौतम ने राज्य की भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं को थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी आरक्षण देने को लेकर कहा कि यह अच्छी बात है, लेकिन जिस तरह से सरकार ने पहले वादे किए थे. उसी तरह से इसे पूरा किया जाए. राखी ने कहा कि सरकार ने घोषणा की थी कि हर थाने में महिला डेस्क खोली जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. अन्य वादों की तरह ही ये भी अधूरे न रह जाएं.

प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम (ETV BHARAT KOTA)

कोटा. जिले के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में एक 18 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसके बाद पीड़िता ने खुदकुशी कर ली थी. वहीं, शनिवार को प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम पार्टी प्रतिनिधिमंडल के साथ परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंची. मृतका के परिजनों से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुई राखी गौतम ने राज्य की भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. राखी गौतम ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज शेष नहीं बची है और न ही बदमाशों में सरकार का कोई खौफ है. प्रदेश में 12 से 15 मामले रोज इस तरह के सामने आ रहे हैं.

राखी ने कहा कि इस पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए, क्योंकि दबंग परिवार के लोग उसे धमका रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा दिया जाए. हालांकि, मुआवजा बेटी के चले जाने का खामियाजा पूरा नहीं कर सकता है. हम सड़क से लेकर सीएम हाउस तक इस मामले को लेकर प्रदर्शन करेंगे और महिलाओं को अत्याचार से मुक्ति दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य की सत्ता में जब से भाजपा आई है, तभी से महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले बढ़े हैं. बूढ़ादीत पीड़िता के परिवार से उन्होंने बात की है, लेकिन केवल पिता ही घटना के बारे में कुछ बता पाए, जबकि उसकी मां बार-बार बेहोश हो जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मृतका का परिवार निहायती गरीब है. भाजपा सरकार का एक भी प्रतिनिधि उनसे जाकर नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के कोटा में दुष्कर्म पीड़िता ने किया आत्मदाह, अस्पताल में तोड़ा दम - Rape Victim Dies By Suicide

एनएसयूआई पर हुए लाठी चार्ज की निंदा : दूसरी तरफ राखी गौतम ने नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर कोटा में हुए एनएसयूआई के प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लीठाचार्ज निंदनीय है. विपक्ष को अपनी बातें और मांग रखने का हक है, लेकिन सरकार दमनकारी नीति से काम कर रही है. नीट यूजी का पेपर लीक हो गया. यह एक सेंट्रलाइज एग्जाम था. पूरे देश के 23 लाख के आसपास कैंडिडेट को नुकसान हुआ है, लेकिन उसके बावजूद भी परीक्षा को दोबारा नहीं करवाया जा रहा है.

महिला आरक्षण पर राखी गौतम का बड़ा बयान : राखी गौतम ने राज्य की भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं को थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी आरक्षण देने को लेकर कहा कि यह अच्छी बात है, लेकिन जिस तरह से सरकार ने पहले वादे किए थे. उसी तरह से इसे पूरा किया जाए. राखी ने कहा कि सरकार ने घोषणा की थी कि हर थाने में महिला डेस्क खोली जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. अन्य वादों की तरह ही ये भी अधूरे न रह जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.