ETV Bharat / state

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कांग्रेस पर निशाना, बोले-कांग्रेस के पास नीति, नियत और काम करने की इच्छा शक्ति नहीं - Rajyavardhan Singh Rathore in Ajmer

कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास नीति, नियत और काम करने की इच्छा शक्ति नहीं है.

Rajyavardhan Singh Rathore
कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 20, 2024, 11:17 PM IST

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने साधा कांग्रेस पर निशाना

अजमेर. कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास नीति, नियत और काम करने की इच्छा शक्ति नहीं है. राठौड़ ने ये बात शनिवार को अजमेर में भाजपा सैनिक कल्याण परिषद के सम्मेलन के दौरान कही.

राठौड़ ने बातचीत में कहा कि देश को मजबूत करना और हर नागरिक तक सुविधा पहुंचाना, यह एक कमांडर का रूल है. देश के कमांडर बोले या देश के प्रधानमंत्री उनकी गूंज देश के कोने-कोने में ही नहीं बल्कि विश्व के हर कोने तक पहुंच रही है. विगत 10 वर्षों में देश में जो काम हुए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल ट्रेलर कहते हैं. उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि देश के इतने बड़े सिस्टम को हम लाचार होकर देखते थे. इसमें घोटाले, भ्रष्टाचार और लीकेज होता था. उसे पूरे सिस्टम को पीएम नरेंद्र मोदी ने विगत 10 वर्षों में बदल कर रख दिया.

पढ़ें: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले- विपक्ष अपना अस्तित्व बचाने की कोशिश में एकजुट हुआ है - Rajasthan Loksabha Election 2024

कांग्रेस पर साधा निशाना: राठौड़ ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास ना नीति है और ना ही नियत है. काम करने की इच्छा शक्ति भी नहीं है. हाल ही में राजस्थान में 5 वर्ष कांग्रेस का शासन रहा है, लेकिन उनके पास गिनने के लिए कोई काम नहीं है. राठौड़ ने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस बांटने का काम करती है. अंग्रेज कांग्रेस को एक लाल किताब देकर गए हैं कि देश पर राज कैसे करना है. उस किताब में लिखा है कि बांटो और राज करो. अंग्रेजों की तरह डिवाइड एंड रूल का कांग्रेस अनुसरण करती है.

पढ़ें: खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पत्नी के साथ डाला वोट, बोले- मिशन 25 पूरा करेंगे - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी बार-बार झूठ बोलते हैं और भारतीय सेना पर सवाल उठाते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक हुई या और स्ट्राइक हुई, तो कांग्रेसियों ने कहा कि प्रूफ लाकर दिखाओ. अग्नि वीर जिसको भारतीय सेवा ने लागू किया, उसके ऊपर भी कांग्रेसियों ने प्रश्न चिन्ह उठाना शुरू कर दिया. अग्नि वीर योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतना मजबूत बनाया है कि जो अग्नि वीर भारतीय सेवा में जाते हैं, उनमें से एक मजबूत सैनिक को भारतीय सेवा में रखा जाएगा. जबकि शेष 3 सैनिकों सेना से वापस आते हैं, तो 22-23 वर्ष की उम्र में 11 लाख रुपए लेकर आते हैं. उसके अलावा वह बीना नौकरी के नहीं होते हैं. वह सीआरपीएफ, बीएसएफ, पुलिस फोर्स में उनके लिए 100 प्रतिशत आरक्षण है.

पढ़ें: राज्यवर्धन राठौड़ बोले- पिछले 5 साल क्यों नहीं आई प्रियंका गांधी को राजस्थान की महिलाओं और युवाओं की याद ? - Lok Sabha Elections 2024

उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स में भी भारत की ट्रेंड सेवा के जवान होंगे. पुलिस फोर्स में देशभक्त जाएंगे, इससे बढ़िया और क्या बात हो सकती है. पुलिसकर्मी देश भक्त है, लेकिन अब सेना से प्रशिक्षित अग्नि वीर शामिल होंगे. अग्नि वीर योजना में सेवा के उपरांत यदि सेवानिवृत्ति के बाद वह व्यापार भी करते हैं, तो मुद्रा योजना में ऋण के लिए उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. हर तरफ से अग्निवीर योजना में युवाओं के लिए जीत का माहौल है. लेकिन कांग्रेस के पेट में दर्द है कि भारत आगे बढ़ रहा है.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने साधा कांग्रेस पर निशाना

अजमेर. कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास नीति, नियत और काम करने की इच्छा शक्ति नहीं है. राठौड़ ने ये बात शनिवार को अजमेर में भाजपा सैनिक कल्याण परिषद के सम्मेलन के दौरान कही.

राठौड़ ने बातचीत में कहा कि देश को मजबूत करना और हर नागरिक तक सुविधा पहुंचाना, यह एक कमांडर का रूल है. देश के कमांडर बोले या देश के प्रधानमंत्री उनकी गूंज देश के कोने-कोने में ही नहीं बल्कि विश्व के हर कोने तक पहुंच रही है. विगत 10 वर्षों में देश में जो काम हुए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल ट्रेलर कहते हैं. उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि देश के इतने बड़े सिस्टम को हम लाचार होकर देखते थे. इसमें घोटाले, भ्रष्टाचार और लीकेज होता था. उसे पूरे सिस्टम को पीएम नरेंद्र मोदी ने विगत 10 वर्षों में बदल कर रख दिया.

पढ़ें: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले- विपक्ष अपना अस्तित्व बचाने की कोशिश में एकजुट हुआ है - Rajasthan Loksabha Election 2024

कांग्रेस पर साधा निशाना: राठौड़ ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास ना नीति है और ना ही नियत है. काम करने की इच्छा शक्ति भी नहीं है. हाल ही में राजस्थान में 5 वर्ष कांग्रेस का शासन रहा है, लेकिन उनके पास गिनने के लिए कोई काम नहीं है. राठौड़ ने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस बांटने का काम करती है. अंग्रेज कांग्रेस को एक लाल किताब देकर गए हैं कि देश पर राज कैसे करना है. उस किताब में लिखा है कि बांटो और राज करो. अंग्रेजों की तरह डिवाइड एंड रूल का कांग्रेस अनुसरण करती है.

पढ़ें: खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पत्नी के साथ डाला वोट, बोले- मिशन 25 पूरा करेंगे - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी बार-बार झूठ बोलते हैं और भारतीय सेना पर सवाल उठाते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक हुई या और स्ट्राइक हुई, तो कांग्रेसियों ने कहा कि प्रूफ लाकर दिखाओ. अग्नि वीर जिसको भारतीय सेवा ने लागू किया, उसके ऊपर भी कांग्रेसियों ने प्रश्न चिन्ह उठाना शुरू कर दिया. अग्नि वीर योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतना मजबूत बनाया है कि जो अग्नि वीर भारतीय सेवा में जाते हैं, उनमें से एक मजबूत सैनिक को भारतीय सेवा में रखा जाएगा. जबकि शेष 3 सैनिकों सेना से वापस आते हैं, तो 22-23 वर्ष की उम्र में 11 लाख रुपए लेकर आते हैं. उसके अलावा वह बीना नौकरी के नहीं होते हैं. वह सीआरपीएफ, बीएसएफ, पुलिस फोर्स में उनके लिए 100 प्रतिशत आरक्षण है.

पढ़ें: राज्यवर्धन राठौड़ बोले- पिछले 5 साल क्यों नहीं आई प्रियंका गांधी को राजस्थान की महिलाओं और युवाओं की याद ? - Lok Sabha Elections 2024

उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स में भी भारत की ट्रेंड सेवा के जवान होंगे. पुलिस फोर्स में देशभक्त जाएंगे, इससे बढ़िया और क्या बात हो सकती है. पुलिसकर्मी देश भक्त है, लेकिन अब सेना से प्रशिक्षित अग्नि वीर शामिल होंगे. अग्नि वीर योजना में सेवा के उपरांत यदि सेवानिवृत्ति के बाद वह व्यापार भी करते हैं, तो मुद्रा योजना में ऋण के लिए उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. हर तरफ से अग्निवीर योजना में युवाओं के लिए जीत का माहौल है. लेकिन कांग्रेस के पेट में दर्द है कि भारत आगे बढ़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.