ETV Bharat / state

राज्यसभा की रेस में नहीं जीतू पटवारी, सोनिया गांधी से की ये अपील, कमलनाथ के नाम पर चर्चा - congress state president on bjp

Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा की दावेदारी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने साफ किया है, कि वे इस रेस बाहर हैं. वहीं जीतू ने सोनिया गांधी से अपील की है कि वे एमपी से राज्यसभा चुनकर आएं.

rajyasabha election 2024
राज्यसभा की रेस में नहीं जीतू पटवारी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 6:29 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 7:22 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुद को इस रेस से बाहर बताया है. कमलनाथ को मध्यप्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने के मामले में उन्होंने कहा कि 'इसका फैसला पार्टी करेगी.' हालांकि हम सभी की इच्छा है, मध्य प्रदेश से सोनिया गांधी राज्यसभा में चुनकर जाएं.' उधर कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा 'जो लोग गए हैं, वह सालों से बीजेपी के लिए ही काम कर रहे थे. इन नेताओं को पार्टी से पहले ही निकाला जा चुका है.'

सोनिया गांधी से की अपील

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि 'पार्टी की तरफ से पत्र भेजकर सोनिया गांधी से अनुरोध किया गया है कि वे मध्य प्रदेश से राज्यसभा में जाएं. कमलनाथ ने भी पिछले दिनों सोनिया गांधी से मिलकर इसका अनुरोध किया है. इस तरह का अनुरोध सभी राज्यों की कांग्रेस ईकाइयों द्वारा किया गया है.' जब उनसे सवाल किया गया कि कमलनाथ राज्यसभा जाएंगे तो उन्होंने कहा कि 'इसका फैसला पार्टी करेगी. उनके राज्यसभा में जाने के सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा मुझे जो पद मिला है, मैं उससे संतुष्ट हूं. मैं न राज्यसभा का उम्मीदवार था, न रहूंगा.'

यहां पढ़ें...

मोदी की गारंटी पर नहीं हुआ काम

जीतू पटवारी ने कहा कि 'चुनाव के पहले मोदी के नाम पर जो गारंटी दी गई थी. उसमें से एक पर भी सरकार ने काम नहीं किया है. गेहूं के दाम 2700 नहीं किए गए. यह किसानों के साथ धोखा है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्द गेहूं के दाम 2700 रुपए प्रति क्विंटल नहीं किए, तो गांव-गांव में कांग्रेस आंदोलन करेगी.' उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया लोकसभा में एक वोट आपके खुद के सम्मान के लिए होना चाहिए. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता में जीतू पटवारी ने कांग्रेस नेताओं को आयकर विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने को लेकर कहा कि 'बीजेपी सिर्फ प्रेशर पॉलीटिक्स कर रही है. राज्यसभा और लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही इन संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष को डराया-धमकाया जा रहा है.'

भोपाल। मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुद को इस रेस से बाहर बताया है. कमलनाथ को मध्यप्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने के मामले में उन्होंने कहा कि 'इसका फैसला पार्टी करेगी.' हालांकि हम सभी की इच्छा है, मध्य प्रदेश से सोनिया गांधी राज्यसभा में चुनकर जाएं.' उधर कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा 'जो लोग गए हैं, वह सालों से बीजेपी के लिए ही काम कर रहे थे. इन नेताओं को पार्टी से पहले ही निकाला जा चुका है.'

सोनिया गांधी से की अपील

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि 'पार्टी की तरफ से पत्र भेजकर सोनिया गांधी से अनुरोध किया गया है कि वे मध्य प्रदेश से राज्यसभा में जाएं. कमलनाथ ने भी पिछले दिनों सोनिया गांधी से मिलकर इसका अनुरोध किया है. इस तरह का अनुरोध सभी राज्यों की कांग्रेस ईकाइयों द्वारा किया गया है.' जब उनसे सवाल किया गया कि कमलनाथ राज्यसभा जाएंगे तो उन्होंने कहा कि 'इसका फैसला पार्टी करेगी. उनके राज्यसभा में जाने के सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा मुझे जो पद मिला है, मैं उससे संतुष्ट हूं. मैं न राज्यसभा का उम्मीदवार था, न रहूंगा.'

यहां पढ़ें...

मोदी की गारंटी पर नहीं हुआ काम

जीतू पटवारी ने कहा कि 'चुनाव के पहले मोदी के नाम पर जो गारंटी दी गई थी. उसमें से एक पर भी सरकार ने काम नहीं किया है. गेहूं के दाम 2700 नहीं किए गए. यह किसानों के साथ धोखा है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्द गेहूं के दाम 2700 रुपए प्रति क्विंटल नहीं किए, तो गांव-गांव में कांग्रेस आंदोलन करेगी.' उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया लोकसभा में एक वोट आपके खुद के सम्मान के लिए होना चाहिए. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता में जीतू पटवारी ने कांग्रेस नेताओं को आयकर विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने को लेकर कहा कि 'बीजेपी सिर्फ प्रेशर पॉलीटिक्स कर रही है. राज्यसभा और लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही इन संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष को डराया-धमकाया जा रहा है.'

Last Updated : Feb 12, 2024, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.