ETV Bharat / state

"बांग्लादेश में हिंदुओं का किया जा रहा कत्लेआम, विपक्ष कह रहा भारत में भी ऐसा होगा" - Bindal on Bangladesh violence - BINDAL ON BANGLADESH VIOLENCE

Rajiv Bindal Target Congress Over The Attack On Hindus In Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने चिंता जाहिर की. वहीं, उन्होंने बांग्लादेश हिंसा पर कांग्रेस राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा विपक्ष कह रहा है कि भारत में भी बांग्लादेश की तरह ही होगा. पढ़िए पूरी खबर...

बांग्लादेश हिंसा पर राजीव बिंदल की प्रतिक्रिया
बांग्लादेश हिंसा पर राजीव बिंदल की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 9:19 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 9:34 PM IST

बांग्लादेश हिंसा पर राजीव बिंदल की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

सोलन: बांग्लादेश में जारी हिंसा में हिंदू समुदाय को टारगेट किया जा रहा है. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रतिक्रिया दी है. बिंदल ने कहा, "बांग्लादेश में जिस तरह से एकदम से तख्तापलट की घटना हुई है, उससे ज्यादा चिंता का विषय वहां पर हिंदू समाज का खतरे में होना है. हिंदू समाज पर हो रहे आक्रमण, अत्याचार और कत्लेआम दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, भारत में विपक्ष के नेता कह रहे हैं कि भारत में भी ऐसा ही होगा".

हिंदुओं के घर, मंदिर और दुकानों में तोड़फोड़: राजीव बिंदल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के दुकानों, मंदिरों को जलाने और तोड़ने का कार्य किया जा रहा है, जो बेदह निंदनीय है. बांग्लादेश में चुन-चुनकर मां, बहनों और बेटियों के साथ अन्याय किया जा रहा है, जो बिल्कुल असहनीय है. यह निंदनीय है कि इस तरह से वहां पर घटना पेश आ रही है. इसको लेकर भारत सरकार आवश्यक जरूरी कदम उठा रही है.

बांग्लादेश में लगातार घट रही हिंदुओं की आबादी: राजीव बिंदल ने कहा बांग्लादेश के बनने के समय 25% हिंदू आबादी बांग्लादेश में थी और पिछले 50 वर्षों में यह आबादी घटकर लगभग 8% रह गई है. जो चिंता का विषय है. बांग्लादेश में हिंदुओं की जनसंख्या घटना का कारण अत्याचार होना या तो धर्मांतरण है. बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है. बांग्लादेश में हिंदुओं को खत्म करने का काम देश में किया जा रहा है.

विपक्ष कर रहा भारत के बांग्लादेश बनने की बात: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा भारत और दुनिया को इस मुद्दों को गंभीरता से लेने की जरूरत है. जब सर्वदलीय बैठक और संसद में इसको लेकर चर्चा हो रही है तो विपक्ष कह रहा है कि भारत में भी ऐसा ही होगा. कांग्रेस के एक सांसद कहते है कि भारत में भी बांग्लादेश की तरह ही हालात होंगे.

कांग्रेस पार्टी कर रही बेतुकी बयानबाजी: राजीव बिंदल ने कहा अगर विपक्ष राष्ट्रहित में कुछ नहीं कर सकता है तो कम से कम विरोध में कुछ न करें. बांग्लादेशी मुस्लिम भेष बदलकर जगह-जगह बस चुके हैं. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी रही है, लेकिन इस तरह के मुद्दों पर सही बात नहीं करना गलत है.

ये भी पढ़ें: "सुक्खू सरकार को योजनाओं को बंद करने में मिलती है खुशी, हिम केयर स्कीम बंद करना गलत निर्णय"

बांग्लादेश हिंसा पर राजीव बिंदल की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

सोलन: बांग्लादेश में जारी हिंसा में हिंदू समुदाय को टारगेट किया जा रहा है. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रतिक्रिया दी है. बिंदल ने कहा, "बांग्लादेश में जिस तरह से एकदम से तख्तापलट की घटना हुई है, उससे ज्यादा चिंता का विषय वहां पर हिंदू समाज का खतरे में होना है. हिंदू समाज पर हो रहे आक्रमण, अत्याचार और कत्लेआम दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, भारत में विपक्ष के नेता कह रहे हैं कि भारत में भी ऐसा ही होगा".

हिंदुओं के घर, मंदिर और दुकानों में तोड़फोड़: राजीव बिंदल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के दुकानों, मंदिरों को जलाने और तोड़ने का कार्य किया जा रहा है, जो बेदह निंदनीय है. बांग्लादेश में चुन-चुनकर मां, बहनों और बेटियों के साथ अन्याय किया जा रहा है, जो बिल्कुल असहनीय है. यह निंदनीय है कि इस तरह से वहां पर घटना पेश आ रही है. इसको लेकर भारत सरकार आवश्यक जरूरी कदम उठा रही है.

बांग्लादेश में लगातार घट रही हिंदुओं की आबादी: राजीव बिंदल ने कहा बांग्लादेश के बनने के समय 25% हिंदू आबादी बांग्लादेश में थी और पिछले 50 वर्षों में यह आबादी घटकर लगभग 8% रह गई है. जो चिंता का विषय है. बांग्लादेश में हिंदुओं की जनसंख्या घटना का कारण अत्याचार होना या तो धर्मांतरण है. बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है. बांग्लादेश में हिंदुओं को खत्म करने का काम देश में किया जा रहा है.

विपक्ष कर रहा भारत के बांग्लादेश बनने की बात: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा भारत और दुनिया को इस मुद्दों को गंभीरता से लेने की जरूरत है. जब सर्वदलीय बैठक और संसद में इसको लेकर चर्चा हो रही है तो विपक्ष कह रहा है कि भारत में भी ऐसा ही होगा. कांग्रेस के एक सांसद कहते है कि भारत में भी बांग्लादेश की तरह ही हालात होंगे.

कांग्रेस पार्टी कर रही बेतुकी बयानबाजी: राजीव बिंदल ने कहा अगर विपक्ष राष्ट्रहित में कुछ नहीं कर सकता है तो कम से कम विरोध में कुछ न करें. बांग्लादेशी मुस्लिम भेष बदलकर जगह-जगह बस चुके हैं. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी रही है, लेकिन इस तरह के मुद्दों पर सही बात नहीं करना गलत है.

ये भी पढ़ें: "सुक्खू सरकार को योजनाओं को बंद करने में मिलती है खुशी, हिम केयर स्कीम बंद करना गलत निर्णय"

Last Updated : Aug 8, 2024, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.