ETV Bharat / state

लव ट्रायंगल में राजगढ़ SI को महिला आरक्षक और प्रेमी ने कार से उड़ाया था, हत्या का सीसीटीवी - Rajgarh SI Murder CCTV - RAJGARH SI MURDER CCTV

राजगढ़ में एसआई की हत्या का सीसीटीवी सामने आया है. इसमें एक पेट्रोल पंप के सामने एक कार ने मोटर साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी और फिर उसे घसीटते हुए ले गई. मोटर साइकिल से सब इंस्पेक्टर दीपांकर गौतम देवास से ब्यावरा की ओर जा रहे थे.

RAJGARH CONSTABLE MURDERED SI
राजगढ़ में एसआई की हत्या का मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 7:47 AM IST

Updated : Sep 13, 2024, 11:08 AM IST

राजगढ़: पुलिस विभाग के एसआई की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. एक पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रही मोटर साइकिल को एक कार पीछे से जोरदार टक्कर मारती है और कुछ दूर तक उसे घसीटते हुए ले जाती है. इस घटना में एसआई की मौत हो जाती है. बताया जा रहा है कि इस कार में एक महिला आरक्षक और उसका प्रेमी था और दोनों ने साजिश रचकर एसआई की हत्या कर दी. हत्या की वजय लव ट्राएंगल बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजगढ़ में एसआई की हत्या का सामने आया सीसीटीवी (ETV Bharat)

मंगलवार की है घटना

यह घटनाक्रम मंगलवार की दोपहर का है. बताया जा रहा है कि राजगढ़ पुलिस लाइन में पदस्थ एसआई दीपांकर गौतम अपनी बाइक से देवास से ब्यावरा की ओर देहात थाने की तरफ जा रहे थे और उसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मारी और फिर घसीटते हुए ले गई. यह कार पचोर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक पल्लवी ठाकुर की बताई जा रही है और कार में उस वक्त महिला आरक्षक और उसका कथित प्रेमी करण सवार था. करण ही कार चला रहा था. मौके पर मौजूद लोग उसी समय एसआई को ब्यावरा सिविल अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

कार से कुचलने के बाद दोनों पहुंचे थे थाने

पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसआई को कार से कुचलने के बाद महिला आरक्षक और उसके कथित प्रेमी ने देहात थाने पहुंचकर अपना जुर्म कुबूल करते हुए कहा कि हमने एसआई को मार दिया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.

लव ट्राएंगल बना हत्या की वजह!

पुलिस सूत्रों की जानकारी के मुताबिक धार जिले की मूल निवासी और पचोर थाने में पदस्थ आरोपी महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी और उसके ही जिले का सह आरोपी कथित प्रेमी करण के बीच पूर्व से ही प्रेम प्रसंग चला आ रहा था. पल्लवी की शादी कहीं और तय हो जाने की बात सुनकर करण ने पूर्व में पल्लवी पर भी जानलेवा हमला किया था और खुद को भी गोली मार ली थी लेकिन इस हादसे के बाद दोनों बच गए थे. इसके लिए करण को जेल भी हुई थी लेकिन कुछ माह के बाद ही दोनों की लव स्टोरी फिर से शुरू हो गई और दोनों पचोर पुलिस लाइन के क्वार्टर में ही लिव इन में रह रहे थे. इसी दौरान आरक्षक पल्लवी सोलंकी एसआई दीपांकर गौतम के संपर्क में आई और इन दोनों के बीच भी दोस्ती हो गई.

ये भी पढ़ें:

महिला कॉन्स्टेबल ने प्रेमी के साथ मिलकर एसआई का किया मर्डर, कार से कुचलकर ली जान

बुधवार को मीडिया से चर्चा करते हुए राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी और बताया था कि जांच चल रही है. हालांकि वह मीडिया के द्वारा पूछे गए महिला और उसके प्रेमी से संबंधित सवालों पर जांच का विषय कहते हुए बचते हुए नजर आए थे. गुरुवार की देर शाम को भोपाल देहात रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी भी ब्यावरा पहुंचे और उन्होंने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मीडिया से भी चर्चा की और पूरे मामले की की विस्तृत जानकारी देते हुए जांच के पश्चात आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही.

राजगढ़: पुलिस विभाग के एसआई की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. एक पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रही मोटर साइकिल को एक कार पीछे से जोरदार टक्कर मारती है और कुछ दूर तक उसे घसीटते हुए ले जाती है. इस घटना में एसआई की मौत हो जाती है. बताया जा रहा है कि इस कार में एक महिला आरक्षक और उसका प्रेमी था और दोनों ने साजिश रचकर एसआई की हत्या कर दी. हत्या की वजय लव ट्राएंगल बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजगढ़ में एसआई की हत्या का सामने आया सीसीटीवी (ETV Bharat)

मंगलवार की है घटना

यह घटनाक्रम मंगलवार की दोपहर का है. बताया जा रहा है कि राजगढ़ पुलिस लाइन में पदस्थ एसआई दीपांकर गौतम अपनी बाइक से देवास से ब्यावरा की ओर देहात थाने की तरफ जा रहे थे और उसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मारी और फिर घसीटते हुए ले गई. यह कार पचोर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक पल्लवी ठाकुर की बताई जा रही है और कार में उस वक्त महिला आरक्षक और उसका कथित प्रेमी करण सवार था. करण ही कार चला रहा था. मौके पर मौजूद लोग उसी समय एसआई को ब्यावरा सिविल अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

कार से कुचलने के बाद दोनों पहुंचे थे थाने

पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसआई को कार से कुचलने के बाद महिला आरक्षक और उसके कथित प्रेमी ने देहात थाने पहुंचकर अपना जुर्म कुबूल करते हुए कहा कि हमने एसआई को मार दिया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.

लव ट्राएंगल बना हत्या की वजह!

पुलिस सूत्रों की जानकारी के मुताबिक धार जिले की मूल निवासी और पचोर थाने में पदस्थ आरोपी महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी और उसके ही जिले का सह आरोपी कथित प्रेमी करण के बीच पूर्व से ही प्रेम प्रसंग चला आ रहा था. पल्लवी की शादी कहीं और तय हो जाने की बात सुनकर करण ने पूर्व में पल्लवी पर भी जानलेवा हमला किया था और खुद को भी गोली मार ली थी लेकिन इस हादसे के बाद दोनों बच गए थे. इसके लिए करण को जेल भी हुई थी लेकिन कुछ माह के बाद ही दोनों की लव स्टोरी फिर से शुरू हो गई और दोनों पचोर पुलिस लाइन के क्वार्टर में ही लिव इन में रह रहे थे. इसी दौरान आरक्षक पल्लवी सोलंकी एसआई दीपांकर गौतम के संपर्क में आई और इन दोनों के बीच भी दोस्ती हो गई.

ये भी पढ़ें:

महिला कॉन्स्टेबल ने प्रेमी के साथ मिलकर एसआई का किया मर्डर, कार से कुचलकर ली जान

बुधवार को मीडिया से चर्चा करते हुए राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी और बताया था कि जांच चल रही है. हालांकि वह मीडिया के द्वारा पूछे गए महिला और उसके प्रेमी से संबंधित सवालों पर जांच का विषय कहते हुए बचते हुए नजर आए थे. गुरुवार की देर शाम को भोपाल देहात रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी भी ब्यावरा पहुंचे और उन्होंने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मीडिया से भी चर्चा की और पूरे मामले की की विस्तृत जानकारी देते हुए जांच के पश्चात आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही.

Last Updated : Sep 13, 2024, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.