ETV Bharat / state

राजगढ़ में हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बीच टीआई को क्यों मांगनी पड़ी माफी, ये है पूरा मामला - ब्यावरा टीआई ने मांगी माफी

Hindu organizations protests : राजगढ़ जिले के ब्यावरा में हिंदू संगठनों के आक्रोश को देखते हुए थाना प्रभारी को माफी मांगनी पड़ी. थाना प्रभारी पर आरोप है कि दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एकपक्षीय कार्रवाई की गई है.

Rajgarh protests by Hindu organizations
राजगढ़ में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन, टीआई ने माफी मांगी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 11:00 AM IST

राजगढ़ में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन, टीआई ने माफी मांगी

राजगढ़। जिले के ब्यावरा में बुधवार दोपहर को काजी वाले बाग में निवास करने वाले दो अलग-अलग समुदाय के परिवारों के बीच नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद हो गया. इस मामले में दोनों परिवारों के बीच मारपीट हो गई. मामला थाने तक जा पहुंचा. आरोप है कि थाना प्रभारी ने एक पक्ष की सुनवाई करने को लेकर आनाकानी की और उसे वहां से चलता कर दिया. ये जानकारी पीड़ित युवक ने हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को दी. कुछ ही देर में ब्यावरा शहरी थाने में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.

टीआई पर कार्रवाई की मांग

लोगों ने विरोध करते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच करने की मांग को लेकर 3 से 4 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान थाना प्रभारी पर आरोप लगाए गए. सूचना मिलते ही एएसपी आलोक शर्मा सहित एसडीओपी नेहा गौर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठन के लोगों को समझाया. लेकिन लोग थाना प्रभारी को लाइन अटैच करने की मांग कर रहे थे. अधिकारियों ने उक्त मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया. लेकिन मामला शांत नहीं हुआ.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा

अंततः थाना प्रभारी प्रदर्शन कर रहे लोगों के समक्ष हाजिर हुए और सबसे पहले भारत माता की जय का नारा लगाते हुए कहा कि मेरे मन, वचन और कर्म से यदि किसी को भी किसी भी तरह की ठेस पहुंची हो तो मैं आप सबसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. यही बात उन्होंने एक फिर दोहराई. इस एएसपी आलोक शर्मा ने कहा कि कुछ लोग थाने के बाहर टीआई को हटाने की मांग और शहर में पनप रहे जुए और सट्टे के कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसकी जांच की जाएगी.

राजगढ़ में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन, टीआई ने माफी मांगी

राजगढ़। जिले के ब्यावरा में बुधवार दोपहर को काजी वाले बाग में निवास करने वाले दो अलग-अलग समुदाय के परिवारों के बीच नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद हो गया. इस मामले में दोनों परिवारों के बीच मारपीट हो गई. मामला थाने तक जा पहुंचा. आरोप है कि थाना प्रभारी ने एक पक्ष की सुनवाई करने को लेकर आनाकानी की और उसे वहां से चलता कर दिया. ये जानकारी पीड़ित युवक ने हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को दी. कुछ ही देर में ब्यावरा शहरी थाने में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.

टीआई पर कार्रवाई की मांग

लोगों ने विरोध करते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच करने की मांग को लेकर 3 से 4 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान थाना प्रभारी पर आरोप लगाए गए. सूचना मिलते ही एएसपी आलोक शर्मा सहित एसडीओपी नेहा गौर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठन के लोगों को समझाया. लेकिन लोग थाना प्रभारी को लाइन अटैच करने की मांग कर रहे थे. अधिकारियों ने उक्त मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया. लेकिन मामला शांत नहीं हुआ.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा

अंततः थाना प्रभारी प्रदर्शन कर रहे लोगों के समक्ष हाजिर हुए और सबसे पहले भारत माता की जय का नारा लगाते हुए कहा कि मेरे मन, वचन और कर्म से यदि किसी को भी किसी भी तरह की ठेस पहुंची हो तो मैं आप सबसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. यही बात उन्होंने एक फिर दोहराई. इस एएसपी आलोक शर्मा ने कहा कि कुछ लोग थाने के बाहर टीआई को हटाने की मांग और शहर में पनप रहे जुए और सट्टे के कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसकी जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.