राजगढ़। राजगढ़ जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा के विधायक काबिज हैं. दो विधायकों को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का दर्जा मिला है. ब्यावरा विधायक व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नारायण सिंह पंवार ने रविवार को आयोजित पुलिस संवाद में लोगों का काम न करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के कड़े शब्दों में नसीहत दी. पंवार ने कहा कि समय सीमा में यदि लोगों की शिकायत का निराकरण नहीं किया गया, गलत तरीके से एफआईआर लिखी गई तो कार्रवाई होगी.
समयसीमा में करें जन समस्या का निराकरण
बता दें कि बीते दिनों राजगढ़ जिले से बीजेपी के नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा ने बिजली कंपनी की मनमानी से परेशान होकर आत्मदाह की चेतावनी दी थी. राज्यमंत्री पंवार ने कहा "मैं विधायक मोहन शर्मा जैसा तो नहीं कहूंगा. मैं बहुत कड़ाई से इसमें निपटने में सक्षम हूं. फिर चाहे कोई भी विभाग हो. मेरी अपील है कि ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पूरे प्रशासन को ईमानदारी से काम करना चाहिए. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. सभी जनता की सेवा के लिए हैं. सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को सरकार मोटी तनख्वाह देती है. अपनी सीट पर समय पर बैठें और समय पर निराकरण करें. कोई पेंडेंसी न हो."
ALSO READ: एमपी के BJP विधायक की आमरण अनशन की चेतावनी, कहा - 'नहीं मानी बात तो लाश उठवा लेना' शराबियों को बीजेपी विधायक चिंतामणि की चेतावनी, शराब पीकर फोन लगाया तो उठाऊंगा नहीं |
विधायक मोहन शर्मा के बयान का जिक्र क्यों किया
मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस विभाग में समय सीमा में काम नहीं होगा वह अधिकारी नौकरी नहीं कर पाएगा. दरअसल, नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान बिजली कंपनी के अधिकारियों से त्रस्त होकर कहा था कि वह आमरण अनशन पर बैठेंगे. इसी के साथ उन्होंने आत्मदाह की भी चेतावनी दी थी. विधायक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. विधायक मोहन शर्मा की तकलीफ की बात भोपाल तक गूंजी थी.