ETV Bharat / state

राजगढ़ का LLB ब्रेड वाला, मंत्री जी के बेरोजगारों की लिस्ट में है शामिल, सुनिए इसकी दास्तां - Rajgarh LLB Bread Wala

बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार के दावों पर राजगढ़ के दीपक पुष्पद की कहानी सवाल खड़े करती है. दीपक ने एलएलबी की डिग्री कर रखी है, लेकिन एक अच्छी जॉब ना मिलने के कारण गलियों में घूम-घूमकर ब्रेड बेचने को मजबूर हैं.

RAJGARH LLB BREAD WALA
राजगढ़ का एलएलबी ब्रेड वाला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 7:52 PM IST

राजगढ़। शहर की गली और मोहल्ले में सुबह से साइकिल पर सवार होकर 'ब्रेड', 'ताजा ताजा ब्रेड' की आवाज लगा रहा यह 30 वर्षीय एलएलबी डिग्रीधारी युवक मध्य प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार के दो राज्यमंत्री, नारायण सिंह पंवार और गौतम टेटवाल के गृह जिले राजगढ़ का निवासी है. जो ब्रेड बेचकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है.

LLB की डिग्री के बावजूद युवक गली-गली बेच रहा ब्रेड (ETV Bharat)

बेरोजगारी पर सरकार के दावों के इतर जमीनी हकीकत

दरअसल, 20 वर्षों से अधिक समय से सत्ता में रहने वाली भाजपा सरकार और उसके जनप्रतिनिधि स्वर्णिम मध्य प्रदेश की बात करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. प्रदेश में बेरोजगारी का आलम ये है कि पढ़े लिखे लोगों को भी जॉब नहीं मिल रही है. लोग अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए तरह तरह के जतन कर रहे हैं. हाल ही में राजगढ़ से एक शिक्षित बेरोजगार युवक का मामला सामने आया था. जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. बता दें कि राजगढ़ जिले के दीपक पुष्पद एलएलबी की पढ़ाई की है, लेकिन उनके पास एक अच्छी जॉब नहीं है. वह अपना और अपने लोगों का पेट पालने के लिए गलियों में घूम-घूमकर ब्रेड बेचने को मजबूर हैं.

मॉनसून सत्र में उठा बेरोजगारी का मुद्दा

मध्य प्रदेश विधानसभा का इन दिनों मॉनसून सत्र चल रहा है. इस सत्र के प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने सत्ता पक्ष से बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल पूछा, तो कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने लिखित जवाब में जो आंकड़े पेश किए हैं, वह चौंकाने वाले हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के बेरोजगारों की संख्या रोजगार पंजीयन में दर्ज आंकड़ों के अनुसार 25 लाख 82 हजार 759 है. जिनमें 45 हजार बेरोजगार युवा राजगढ़ जिले में हैं.

LLB की डिग्री के बावजूद युवक गली-गली बेच रहा ब्रेड

दीपक पुष्पद राजगढ़ शहर के गणेश मार्ग का निवासी है. जिसके माता पिता की कोरोना काल में मौत हो गई थी. उसकी दो बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादियां हो चुकी हैं. दीपक अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ गणेश मार्ग में रहता है. वह सुबह 6:30 बजे के लगभग अपनी साइकिल लेकर घर से निकलता है और ब्रेड बेचकर 10 बजे तक वापस अपने घर पहुंचता है. उसने एक निजी कंपनी भी ज्वाइन की हुई है, जहां वो कंप्यूटर ऑपरेटर की जिम्मेदारी निभा रहा है. सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक वह कंपनी में काम करता है. शाम 6 बजे के लगभग वापस घर लौटता है. लगभग एक घंटा घर रूकने के बाद वह दुकानों पर ब्रेड सप्लाई करने के लिए वापस बाजार चला जाता है और रात दस बजे तक वापस अपने घर लौटता है.

दीपक ने ईटीवी भारत से साझा की अपनी कहानी

ईटीवी भारत के राजगढ़ प्रतिनिधि अब्दुल वसीम अंसारी ने एलएलबी डिग्री धारी दीपक पुष्पद से खासतौर से बात की. पहले तो उन्होंने मना किया, लेकिन बाद में वे मान गए. ईटीवी भारत से बात करते हुए दीपक ने अपनी पढ़ाई के बारे में बताया. वे बीकॉम एलएलएलबी हैं, साथ में उन्होंने DCA की डिग्री भी हासिल की हुई है. नौकरी के लिए उन्होंने कई जगह अप्लाई किया, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. व्यापम की भी उन्होंने तैयारी की हुई है और वे अभी भी कोचिंग जाते हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है.

यहां पढ़ें...

सरकारी आंकड़ों में बेरोजगारी ने उड़ाया होश, मध्य प्रदेश के 3 जिलों में 150 से कम बेरोजगार

"क्या आपने पीएम मोदी की जुबां पर कभी बेरोजगारी-महंगाई से जैसे शब्द सुने", प्रियंका गांधी का जनता से सवाल

सरकारी नौकरी पाने का जज्बा अभी भी बरकरार

इतना पढ़े लिखे होने के बाद भी ब्रेड बेचने को लेकर दीपक बताते है कि "शुरुआत में जरूर उन्हें थोड़ा अजीब लगा, लेकिन अब ये उनकी आदत बन गई है. बातचीत के दौरान दीपक ने बताया कि एलएलबी की डिग्री करने के बाद उन्होंने लगभग 8 महीने प्रैक्टिस भी की, लेकिन पारिवारिक स्थिति को देखते हुए उनको प्रेक्टिस छोड़नी पड़ी. कोरोना काल में माता पिता दोनों गुजर गए. मेरी अभी एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई है घर में पत्नी है जो सिलाई का काम करती है. उनका एक छोटा बेटा है. माता पिता जीवित थे तो उनका बहुत सपोर्ट था. मेरी सरकारी नौकरी के लिए कोशिश आज भी जारी है, अपने काम के साथ साथ में कोचिंग भी जा रहा हूं और रोज दो घंटे पढ़ाई भी करता हूं."

राजगढ़। शहर की गली और मोहल्ले में सुबह से साइकिल पर सवार होकर 'ब्रेड', 'ताजा ताजा ब्रेड' की आवाज लगा रहा यह 30 वर्षीय एलएलबी डिग्रीधारी युवक मध्य प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार के दो राज्यमंत्री, नारायण सिंह पंवार और गौतम टेटवाल के गृह जिले राजगढ़ का निवासी है. जो ब्रेड बेचकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है.

LLB की डिग्री के बावजूद युवक गली-गली बेच रहा ब्रेड (ETV Bharat)

बेरोजगारी पर सरकार के दावों के इतर जमीनी हकीकत

दरअसल, 20 वर्षों से अधिक समय से सत्ता में रहने वाली भाजपा सरकार और उसके जनप्रतिनिधि स्वर्णिम मध्य प्रदेश की बात करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. प्रदेश में बेरोजगारी का आलम ये है कि पढ़े लिखे लोगों को भी जॉब नहीं मिल रही है. लोग अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए तरह तरह के जतन कर रहे हैं. हाल ही में राजगढ़ से एक शिक्षित बेरोजगार युवक का मामला सामने आया था. जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. बता दें कि राजगढ़ जिले के दीपक पुष्पद एलएलबी की पढ़ाई की है, लेकिन उनके पास एक अच्छी जॉब नहीं है. वह अपना और अपने लोगों का पेट पालने के लिए गलियों में घूम-घूमकर ब्रेड बेचने को मजबूर हैं.

मॉनसून सत्र में उठा बेरोजगारी का मुद्दा

मध्य प्रदेश विधानसभा का इन दिनों मॉनसून सत्र चल रहा है. इस सत्र के प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने सत्ता पक्ष से बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल पूछा, तो कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने लिखित जवाब में जो आंकड़े पेश किए हैं, वह चौंकाने वाले हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के बेरोजगारों की संख्या रोजगार पंजीयन में दर्ज आंकड़ों के अनुसार 25 लाख 82 हजार 759 है. जिनमें 45 हजार बेरोजगार युवा राजगढ़ जिले में हैं.

LLB की डिग्री के बावजूद युवक गली-गली बेच रहा ब्रेड

दीपक पुष्पद राजगढ़ शहर के गणेश मार्ग का निवासी है. जिसके माता पिता की कोरोना काल में मौत हो गई थी. उसकी दो बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादियां हो चुकी हैं. दीपक अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ गणेश मार्ग में रहता है. वह सुबह 6:30 बजे के लगभग अपनी साइकिल लेकर घर से निकलता है और ब्रेड बेचकर 10 बजे तक वापस अपने घर पहुंचता है. उसने एक निजी कंपनी भी ज्वाइन की हुई है, जहां वो कंप्यूटर ऑपरेटर की जिम्मेदारी निभा रहा है. सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक वह कंपनी में काम करता है. शाम 6 बजे के लगभग वापस घर लौटता है. लगभग एक घंटा घर रूकने के बाद वह दुकानों पर ब्रेड सप्लाई करने के लिए वापस बाजार चला जाता है और रात दस बजे तक वापस अपने घर लौटता है.

दीपक ने ईटीवी भारत से साझा की अपनी कहानी

ईटीवी भारत के राजगढ़ प्रतिनिधि अब्दुल वसीम अंसारी ने एलएलबी डिग्री धारी दीपक पुष्पद से खासतौर से बात की. पहले तो उन्होंने मना किया, लेकिन बाद में वे मान गए. ईटीवी भारत से बात करते हुए दीपक ने अपनी पढ़ाई के बारे में बताया. वे बीकॉम एलएलएलबी हैं, साथ में उन्होंने DCA की डिग्री भी हासिल की हुई है. नौकरी के लिए उन्होंने कई जगह अप्लाई किया, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. व्यापम की भी उन्होंने तैयारी की हुई है और वे अभी भी कोचिंग जाते हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है.

यहां पढ़ें...

सरकारी आंकड़ों में बेरोजगारी ने उड़ाया होश, मध्य प्रदेश के 3 जिलों में 150 से कम बेरोजगार

"क्या आपने पीएम मोदी की जुबां पर कभी बेरोजगारी-महंगाई से जैसे शब्द सुने", प्रियंका गांधी का जनता से सवाल

सरकारी नौकरी पाने का जज्बा अभी भी बरकरार

इतना पढ़े लिखे होने के बाद भी ब्रेड बेचने को लेकर दीपक बताते है कि "शुरुआत में जरूर उन्हें थोड़ा अजीब लगा, लेकिन अब ये उनकी आदत बन गई है. बातचीत के दौरान दीपक ने बताया कि एलएलबी की डिग्री करने के बाद उन्होंने लगभग 8 महीने प्रैक्टिस भी की, लेकिन पारिवारिक स्थिति को देखते हुए उनको प्रेक्टिस छोड़नी पड़ी. कोरोना काल में माता पिता दोनों गुजर गए. मेरी अभी एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई है घर में पत्नी है जो सिलाई का काम करती है. उनका एक छोटा बेटा है. माता पिता जीवित थे तो उनका बहुत सपोर्ट था. मेरी सरकारी नौकरी के लिए कोशिश आज भी जारी है, अपने काम के साथ साथ में कोचिंग भी जा रहा हूं और रोज दो घंटे पढ़ाई भी करता हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.