राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक की मौत के बाद शव वाहन या एंबुलेंस के बजाय नगर पालिका की कचरा ढोने वाली गाड़ी में शव को रखकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया. नगर पालिका की बेशर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
शव वाहन की जगह भेज दी कचरा गाड़ी
मामला राजगढ़ के खिलचीपुर थाना क्षेत्र का है. यहां आदर्श ढाबे के पीछे खेत में एक युवक का शव पेड़ से लटका पाया गया. ढाबा संचालक ने इसकी सूचना खिलचीपुर थाने में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की जांच पड़ताल की तो उसकी पहचान 30 वर्षीय हेमराज सिंधिया निवासी टोडरी गांव के रूप में हुई. पुलिस ने घटना की सूचना परिजन को दी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए पुलिस ने नगर पालिका को शव वाहन भेजने के लिए कहा. नगर पालिका ने शव वाहन ने होने पर उसकी जगह नगर पालिका के द्वारा कचरा उठाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कचरा वाहन ही भेज दिया.
यह भी पढ़ें: मां बनी हैवान: मासूम बच्ची की हत्या कर उसके ही खून से लिखा सुसाइड नोट, फिर खुद पर किया वार मरने के बाद भी सुकून नहीं, श्मशान घाट में अव्यवस्थाओं का अंबार, लोगों ने निकाली शव यात्रा |
सीएमओ ने दिए जांच के आदेश
घटना स्थल पर शव को मर्चुरी में ले जाने के लिए आए कचरा वाहन को देखकर लोगों को गुस्सा आया लेकिन फिर सारी संवेदनाओं को दरकिनार करते हुए शव को उसी कचरा गाड़ी से पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नगर परिषद के सीएमओ का कहना है कि, ''मामले में संबंधित कर्मचारियों को एससीएन जारी करते हुए जवाब तलब किया गया है. जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी.''