राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति का अपहरण कर लिया. भोपाल के कोलार क्षेत्र के सर्वधर्म इलाके में घटना को तब अंजाम दिया गया जब वह सैलून से शेविंग कराकर निकल रहा था. बदमाशों ने उस पर पहले बेसबॉल स्टिक से हमला किया, फिर उसको जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर भाग गए. आसपास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
अपहृत की पत्नी का किडनैपर से था अफेयर
पुलिस ने सीसीटीवी चेक किया तो पता चला अपहरणकर्ता ब्यावरा की तरफ भागे हैं. इसके बाद वायरलेस के माध्यम से ब्यावरा पुलिस को घटना की सूचना दी गई. तुरंत सक्रिय हुई ब्यावरा पुलिस ने आरोपियों की कार को ब्यावरा चौराहे पर पकड़ लिया. लेकिन उस कार में अपहृत (जिसका अपहरण किया गया था) हेमराज नहीं था. उसमें सिर्फ ड्राइवर सतीश सोंधिया था. उसने पूछताछ में बताया कि हेमराज को मुख्य अपहरणकर्ता गोलू और उसके तीन साथी दूसरी कार से लेकर फरार हो गए हैं.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से मिली लोकेशन
शनिवार को भोपाल की कोलार पुलिस भी ब्यावरा पहुंची और उसने आरोपी गोलू और उसके 3 साथियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हेमराज को ब्यावरा में ही छोड़ दिया था, वहां से वह भोपाल जाने की बात कह रहा था. पुलिस ने हेमराज की तलाश में लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पता चला कि वह भोपाल जाने वाली बस में बैठा था. भोपाल से पुलिस ने उसको ढूंढ निकाला है.
ब्यावरा शहरी थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार धाकड़ ने बताया कि, "शुक्रवार को भोपाल से एक व्यक्ति का अपहरण करके ब्यावरा की तरफ आ रहे आरोपियों के संबंध में कोलार पुलिस से सूचना प्राप्त हुई थी. हमने अपहरण में इस्तेमाल कार को रोका, लेकिन मुख्य आरोपी गोलू और उसके तीन साथियों ने अपहृत किए गए हेमराज को किसी अन्य कार में शिफ्ट कर दिया था.''
मंदसौर में युवक का फिल्मी स्टाइल में अपहरण, झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिला
शादी में हुआ फोटोग्राफर से प्यार, पति से लिया तलाक, अब प्रेमी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
प्रेमी से बात करने पर मना करने पर पति को किया किडनैप
मामले की जानकारी लगने के बाद युवक की पत्नी पिंकी ने कोलार पुलिस को सूचना दी. उसने पुलिस को बताया कि "इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती ब्यावरा के एक लड़के गोलू से हुई थी. करीब 6 महीने से उससे बातचीत चल रही थी. जब उसके पति हेमराज को इस बात का पता लगा तो उसने पत्नी को गोलू से बात करने से मना किया. यह बात उसने गोलू को बता दी और उससे बात करने से मना कर दिया, जिससे गोलू नाराज हो गया और हेमराज का अपहरण करने की धमकी दी."