ETV Bharat / state

7 लोगों के लिए फरिश्ता बन आया वारिस खान, मोहन यादव ने किया एक लाख के ईनाम का ऐलान - RAJGARH BEAWAR WARISH KHAN

राजगढ़ के 7 लोगों की जान ब्यावरा के वारिस खान ने बचाई. मुख्यमंत्री ने की एक लाख पुरस्कार की घोषणा, 15 अगस्त पर होगा सम्मान.

Rajgarh Beawar Warish Khan
जांबाज वारिस खान का सामाजिक संस्थाओं ने किया सम्मान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 12:37 PM IST

Updated : Nov 15, 2024, 7:19 PM IST

राजगढ़ : शिवपुरी जिले से बुधवार को हार्ट पेशेंट की जांच कराने के लिए कार से निकले शर्मा परिवार के लिए राजगढ़ जिले के ब्यावरा का युवक वारिस खान फरिश्ते के रूप में पहुंचा. वारिस खान ने जान हथेली पर रखकर परिवार के सातों लोगों की जान बचाई. इस युवक की जांबाजी की तारीफ गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी की. मुख्यमंत्री ने इस युवक को मध्यप्रदेश का गौरव बताया. साथ ही सीएम ने एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की. इस जांबाज का सम्मान 15 अगस्त को जिला प्रशासन करेगा.

कार 4 पलटी खाकर खंती में गिरी, गेट लॉक हो गए

दरअसल, प्लम्बर का कार्य करने वाले वारिस खान अपने काम से बुधवार सुबह 11 बजे के बीनगंज की और जा रहे थे. इसी दौरान उनके सामने रोड पर एक भीषण हादसा हुआ. शिवपुरी से भोपाल की और जा रही एक कार ब्रेक चिपकने की वजह से पलट गई. कार ने 4 पलटी खाई और एक खंती में जा गिरी. इस दौरान कार के गेट लॉक हो गए. कार में सवार सातों लोग घायल होकर उसी में फंसकर तड़पने लगे. ये देखकर वारिस खान ने अकेले ही पलटी हुई गाड़ी को सीधा किया और कार के कांच हाथों से तोड़कर कार में सवार लोगो को बाहर निकाला. इसके बाद फोन करके एंबुलेंस बुलाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यदि वारिस खान जांबाजी न दिखाते तो कार में मौजूद 7 लोगों के साथ अनहोनी भी हो सकती थी.

ईटीवी भारत को बताया जांबाज युवक ने क्या हुआ

ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए वारिस खान ने बताया "मैंने अपनी बाइक एक तरफ खड़ी की और पलटी कार की तरफ दौड़ लगाई. मैंने देखा कि कार में पीछे महिलाओं के साथ दो छोटे बच्चे थे, जिनमें से एक की उम्र 8 से 9 माह और एक की उम्र 5 साल के लगभग होगी, ये सभी कार की सीट के नीचे दबे हुए थे. मैंने गाड़ी के कांच फोड़े और उन्हें बाहर निकाला और गाड़ी को सीधा किया और फिर दो महिलाओं और 3 पुरुषों को भी बाहर निकाला. इसके बाद अस्पताल पहुंचाया."

राजगढ़ के 7 लोगों की जान ब्यावरा के वारिस खान ने बचाई (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री ने वारिस खान को एक लाख पुरस्कार देने की घोषणा की

ये हादसा ब्यावरा से लगभग 7 से 8 किलोमीटर की दूरी घोड़ापछाड़ के पास का है. वारिस खान बताते है "मैं कीपैड फोन रखता हूं. इसलिए मेरे पास उस समय के न कोई फोटो है और न ही वीडियो हैं, लेकिन इस घटनाक्रम के बाद गुरुवार की रात में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुझसे वीडियो कॉल पर बात की और मुझे मुबारकबाद भी दी. उन्होंने मुझे एक लाख रुपये इनाम के तौर पर नगद देने और पुरानी नौकरी वापस देने का वादा किया है." बता दें कि वारिस खान नगरपालिका में 12 साल पहले प्लंबर का कार्य किया करते थे, लेकिन उन्हें हटा दिया गया था.

ब्यावरा में सामाजिक संस्थाओं ने किया वारिस खान का सम्मान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने X पर ट्वीट किया और वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा "शिवपुरी से भोपाल जा रहे एक परिवार के 7 सदस्यों की कार ब्यावरा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खंती में गिर गई. वहां से गुजर रहे वारिस खान ने साहस दिखाते हुए कार का कांच तोड़कर सभी को बाहर सुरक्षित निकाला. वारिस खान की संवेदनशीलता एवं साहस प्रशंसनीय व प्रेरणादायक है. इस साहसिक कदम के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं." वहीं, स्थानीय स्तर पर वारिस खान की हर कोई तारीफ कर रहा है. कई सामाजिक संस्थाएं भी उनका स्वागत वा सम्मान कर रही हैं.

राजगढ़ : शिवपुरी जिले से बुधवार को हार्ट पेशेंट की जांच कराने के लिए कार से निकले शर्मा परिवार के लिए राजगढ़ जिले के ब्यावरा का युवक वारिस खान फरिश्ते के रूप में पहुंचा. वारिस खान ने जान हथेली पर रखकर परिवार के सातों लोगों की जान बचाई. इस युवक की जांबाजी की तारीफ गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी की. मुख्यमंत्री ने इस युवक को मध्यप्रदेश का गौरव बताया. साथ ही सीएम ने एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की. इस जांबाज का सम्मान 15 अगस्त को जिला प्रशासन करेगा.

कार 4 पलटी खाकर खंती में गिरी, गेट लॉक हो गए

दरअसल, प्लम्बर का कार्य करने वाले वारिस खान अपने काम से बुधवार सुबह 11 बजे के बीनगंज की और जा रहे थे. इसी दौरान उनके सामने रोड पर एक भीषण हादसा हुआ. शिवपुरी से भोपाल की और जा रही एक कार ब्रेक चिपकने की वजह से पलट गई. कार ने 4 पलटी खाई और एक खंती में जा गिरी. इस दौरान कार के गेट लॉक हो गए. कार में सवार सातों लोग घायल होकर उसी में फंसकर तड़पने लगे. ये देखकर वारिस खान ने अकेले ही पलटी हुई गाड़ी को सीधा किया और कार के कांच हाथों से तोड़कर कार में सवार लोगो को बाहर निकाला. इसके बाद फोन करके एंबुलेंस बुलाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यदि वारिस खान जांबाजी न दिखाते तो कार में मौजूद 7 लोगों के साथ अनहोनी भी हो सकती थी.

ईटीवी भारत को बताया जांबाज युवक ने क्या हुआ

ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए वारिस खान ने बताया "मैंने अपनी बाइक एक तरफ खड़ी की और पलटी कार की तरफ दौड़ लगाई. मैंने देखा कि कार में पीछे महिलाओं के साथ दो छोटे बच्चे थे, जिनमें से एक की उम्र 8 से 9 माह और एक की उम्र 5 साल के लगभग होगी, ये सभी कार की सीट के नीचे दबे हुए थे. मैंने गाड़ी के कांच फोड़े और उन्हें बाहर निकाला और गाड़ी को सीधा किया और फिर दो महिलाओं और 3 पुरुषों को भी बाहर निकाला. इसके बाद अस्पताल पहुंचाया."

राजगढ़ के 7 लोगों की जान ब्यावरा के वारिस खान ने बचाई (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री ने वारिस खान को एक लाख पुरस्कार देने की घोषणा की

ये हादसा ब्यावरा से लगभग 7 से 8 किलोमीटर की दूरी घोड़ापछाड़ के पास का है. वारिस खान बताते है "मैं कीपैड फोन रखता हूं. इसलिए मेरे पास उस समय के न कोई फोटो है और न ही वीडियो हैं, लेकिन इस घटनाक्रम के बाद गुरुवार की रात में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुझसे वीडियो कॉल पर बात की और मुझे मुबारकबाद भी दी. उन्होंने मुझे एक लाख रुपये इनाम के तौर पर नगद देने और पुरानी नौकरी वापस देने का वादा किया है." बता दें कि वारिस खान नगरपालिका में 12 साल पहले प्लंबर का कार्य किया करते थे, लेकिन उन्हें हटा दिया गया था.

ब्यावरा में सामाजिक संस्थाओं ने किया वारिस खान का सम्मान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने X पर ट्वीट किया और वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा "शिवपुरी से भोपाल जा रहे एक परिवार के 7 सदस्यों की कार ब्यावरा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खंती में गिर गई. वहां से गुजर रहे वारिस खान ने साहस दिखाते हुए कार का कांच तोड़कर सभी को बाहर सुरक्षित निकाला. वारिस खान की संवेदनशीलता एवं साहस प्रशंसनीय व प्रेरणादायक है. इस साहसिक कदम के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं." वहीं, स्थानीय स्तर पर वारिस खान की हर कोई तारीफ कर रहा है. कई सामाजिक संस्थाएं भी उनका स्वागत वा सम्मान कर रही हैं.

Last Updated : Nov 15, 2024, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.