राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक अजीब मामला सामने आया है. जहां एक सप्ताह पहले दो युवक बिहार से दो-दो लाख में दो दुल्हनों से शादी करके घर लाए थे, जो एक हफ्ता भी अपने पति के साथ नहीं टिक पाईं. दोनों दुल्हनों ने अपने पतियों पर दुष्कर्म के झूठे केस की धमकी देकर थाने में राजीनामा कराकर फरार हो गईं. लोगों ने पुलिस पर पैसा लेकर राजीनामा कराने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस पर सफाई देते हुए एक वीडियो भी जारी किया है. मामले को लेकर क्षेत्र में लोगों के बीच काफी चर्चाएं हो रही हैं.
दो-दो लाख में आई दुल्हनें एक हफ्ते भी नहीं टिकीं
राजगढ़ जिले के सुलतानिया गांव के रहने वाले 45 वर्षीय प्रेम सिंह की शादी को हुए 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है. शादी के इतने दिन बाद भी कोई बच्चा नहीं होने के कारण प्रेम सिंह और उसकी पत्नी के बीच आपसी समझ से प्रेम सिंह ने दूसरी शादी करने का फैसला किया. वहीं दूसरी तरफ राजगढ़ के ही नारानिया गांव निवासी 30 वर्षीय मुकेश की पत्नी का एक साल पहले निधन हो गया था. मुकेश को भी दूसरे जीवनसाथी की जरुरत थी. जिले के ही खिलचिपुर गांव निवासी दलाल हेमराज ने दोनों को दूसरी शादी के लिए दो लड़कियों की फोटो दिखाई. दोनों लड़कियां बिहार के रोहतास जिले की रहने वाली थीं. दो-दो लाख रुपये में दोनों की शादी तय हो गई. बीते सोमवार को दोनों ने हिंदू रीती-रिवाज से रोहतास के एक मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद दोनों जोड़े राजगढ़ अपने घर आ गए.
पतियों पर दुष्कर्म का झूठा केस लगाने की धमकी
सुलतानिया गांव निवासी प्रेम सिंह की पत्नी शादी के तीन दिन बाद गुरुवार को किसी युवक के साथ घर से भाग रही थी. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर प्रेमसिंह के हवाले कर दिया था. नई नवेली दुल्हन प्रेम सिंह को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने लगी और शादी के सौदे को रफा-दफा करने का दबाव डालने लगी. वहीं, नारानिया गांव में ब्याही दूसरी दुल्हन ने भी अपने पति मुकेश को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर उसने भी शादी के सौदे को रफा-दफा करने के लिए दवाब डाला. मामला बढ़ता देख दोनों जोड़े उद्रखेड़ी पुलिस थाने पहुंचे जहां दलाल हेमराज को बुलाया गया तो उसने शादी करा देने के बाद की जिम्मेदारी से अपना पल्ला झाड़ लिया. दुल्हनों के दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी से डरते हुए दोनों जोड़ों ने आपस में अलग होने का समझौता कर लिया.
डर के मारे पतियों ने थाने में दिया राजीनामा
थाने में पुलिस और दोनों दूल्हों के गांव वालों की उपस्थिती में दोनों जोड़ो ने आपसी सहमति से करार किया कि, 'दोनों पक्षों के द्वारा आपसी सहमति से विवाह किया गया था. लेकिन अब दोनों दुल्हनें, दुल्हों के साथ नहीं रहना चाहतीं और वे वापस अपने घर बिहार जा रही हैं. वे कभी दुल्हों पर किसी भी थाने अथवा न्यायालय में कोई केस नही करेंगी और ना ही कोई मुकदमा चलाएंगी. वहीं दूल्हा पक्ष भी दुल्हनों को किसी भी केस में नहीं फसाएंगे और ना ही उनसे रुपयों की मांग करेंगे. अर्थात दोनो ही पक्षों ने एक दूसरे की सहमति से राजीनामा किया और लड़कियां बिहार वापस लौट गई. इस राजीनामा के बाद पुलिस पर पैसे लेकर और दुल्हन पक्ष के किसी परिवार को बिना जानकारी दिए मामले में राजीनामा कराने का आरोप लगाया जा रहा है.'
पुलिस ने वीडियो जारी कर दी सफाई
पुलिस पर लगाए जा रहे आरोपों पर सफाई देते हुए चौकी प्रभारी संदीप सोनी ने एक वीडियो जारी करते हुए इन आरोपों का खंडन किया. चौकी प्रभारी ने कहा कि, 'दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से राजीनामा किया है. इस वजह से पुलिस ने किसी भी पक्ष पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. वीडियो वायरल करके पुलिस पर पैसे लेकर मामला में राजीनामा कराने के आरोप लगाए जा रहा है जो कि पूरी तरह से निराधार है.'