ETV Bharat / state

प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी में 1 मई से शुरू होगी दाखिले की दौड़, पढ़िए डिटेल - Rajendra Singh State University - RAJENDRA SINGH STATE UNIVERSITY

प्रो राजेन्द्र सिंह स्टेट युनिवर्सिटी में कक्षाओं में प्रवेश का काम 1 मई से शुरू होकर अधिकतम 31 जुलाई तक चलेगा. विश्वविद्यालय की तरफ से 15 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करके क्लासेज शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 2:22 PM IST

प्रयागराज: संगम नगरी स्थित प्रो राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) स्टेट यूनिवर्सिटी के मुख्य कैम्पस और उससे जुड़े हुए 702 डिग्री कॉलेजों में दाखिले की दौड़ मई महीने से शुरू होगी. यूनिवर्सिटी में वीसी प्रो अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मेन कैम्पस और संबंधित डिग्री कॉलेज में अलग अलग प्रवेश होगा. मुख्य परिसर में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाएगी. प्रयागराज समेत चारों जनपद के 702 डिग्री कॉलेज में मेरिट के आधार पर कॉलेज द्वारा एडमिशन किया जाएगा.

वीसी प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने दी जानकारी

प्रो राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी के मेन कैम्पस और सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातक परास्नातक की कक्षाओं में प्रवेश का काम 1 मई से शुरू होकर अधिकतम 31 जुलाई तक चलेगा. विश्वविद्यालय की तरफ से 15 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करके क्लासेज शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही विलंब होने पर उसे 31 जुलाई तक अधिकतम बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

1 मई से भरे जा सकेंगे आवेदन फॉर्म : प्रो राजेन्द्र सिंह रज्जू भैय्या स्टेट यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े हुए 702 डिग्री कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया 1 मई से शुरू होकर 30 जून तक चलेगी. इस दौरान ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से मेन कैम्पस में चलने वाले व्यावसायिक और पारंपरिक विषयों में एडमिशन के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. मुख्य परिसर में चलने वाले व्यवसायिक कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदकों की संख्या ज्यादा होने की वजह से इन कोर्सेज में प्रवेश परीक्षा और मेरिट के आधार पर दाखिला होगा.

इसे भी पढ़े-छात्रों की मांग के आगे विश्वविद्यालय प्रशासन ने टेके घुटने, चीफ प्रॉक्टर को हटाकर दिए जांच के आदेश

जुलाई से शुरू होंगे व्यावसायिक पाठ्यक्रम: प्रो राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अखिलेश कुमार सिंह ने बताया, कि बीए एलएलबी, बीएससी, एमएससी, एग्रीकल्चर और इंटीग्रेटेड बीटेक एमटेक जैसे व्यवसायिक पाठ्यक्रम में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के बाद बनी मेरिट के आधार पर होंगे. जबकि अन्य परंपरागत विषयों में मेरिट के आधार पर ही दाखिला होगा. व्यावसायिक कोर्सेज में एंट्रेंस टेस्ट जुलाई में होगा बाकी अन्य विषयों में उससे पहले प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. इसी के साथ 15 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह से सम्पन्न करवाकर क्लासेज शुरू कर दी जाएगी.

यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस विश्वविद्यालय से 402 महाविद्यालय जुड़े हुए हैं. जिसमें 5 लाख 35 हजार से अधिक छात्र अध्यनरत हैं और अब जो प्रवेश परीक्षा इन सभी महाविद्यालय में होगी उसमें लगभग सवा दो लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होकर दाखिला लेंगे. इस वक्त यूनिवर्सिटी में बीकॉम एमकॉम के साथ ही बीसीए एमसीए के अलावा बीएससी, एमएससी, एग्रीकल्चर के कोर्स में एडमिशन होगा. इसके साथ ही जुलाई से बीए एलएलबी, फार्मेसी और इसके साथ ही बीटेक एमटेक इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किया जाएगा. इसमें 12वीं पास करने के बाद छात्र दाखिला लेकर सीधे एमटेक की डिग्री हासिल करके बाहर निकलेंगे.

स्मार्ट क्लासेज में पढ़ रहे हैं छात्र : प्रो राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई लिखाई के लिए बेहतर माहौल बनाया गया है. नवनिर्मित इस यूनिवर्सिटी में छात्रों की पढ़ाई के लिए स्मार्ट बोर्ड वाली स्मार्ट क्लासेज चलायी जा रही हैं. इसके साथ ही स्मार्ट लैब और लाइब्रेरी छात्रों के लिए बनायी गयी है. यही नहीं कैम्पस में पढ़ाई के साथ ही खेल के लिए भी बेहतर माहौल बनाए गए हैं. यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर में क्रिकेट बास्केटबॉल समेत एथलेटिक्स ग्राउंड भी बन कर तैयार हो गया है. जहां पर पढ़ाई के साथ ही खेल में भी बेहतर भविष्य बनाने की सुविधा छात्रों को मिलेंगी. इसके साथ ही मुख्य परिसर में हॉस्टल भी चालू हो चुका है. इसमें रहकर भी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.

यह भी पढ़े-राशन वितरण में कोटेदार अब नहीं कर सकेंगे मनमानी, इस मशीन से दूर होगी परेशानी, बिचौलियों का भी खेल खत्म - EWS Machine

प्रयागराज: संगम नगरी स्थित प्रो राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) स्टेट यूनिवर्सिटी के मुख्य कैम्पस और उससे जुड़े हुए 702 डिग्री कॉलेजों में दाखिले की दौड़ मई महीने से शुरू होगी. यूनिवर्सिटी में वीसी प्रो अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मेन कैम्पस और संबंधित डिग्री कॉलेज में अलग अलग प्रवेश होगा. मुख्य परिसर में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाएगी. प्रयागराज समेत चारों जनपद के 702 डिग्री कॉलेज में मेरिट के आधार पर कॉलेज द्वारा एडमिशन किया जाएगा.

वीसी प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने दी जानकारी

प्रो राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी के मेन कैम्पस और सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातक परास्नातक की कक्षाओं में प्रवेश का काम 1 मई से शुरू होकर अधिकतम 31 जुलाई तक चलेगा. विश्वविद्यालय की तरफ से 15 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करके क्लासेज शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही विलंब होने पर उसे 31 जुलाई तक अधिकतम बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

1 मई से भरे जा सकेंगे आवेदन फॉर्म : प्रो राजेन्द्र सिंह रज्जू भैय्या स्टेट यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े हुए 702 डिग्री कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया 1 मई से शुरू होकर 30 जून तक चलेगी. इस दौरान ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से मेन कैम्पस में चलने वाले व्यावसायिक और पारंपरिक विषयों में एडमिशन के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. मुख्य परिसर में चलने वाले व्यवसायिक कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदकों की संख्या ज्यादा होने की वजह से इन कोर्सेज में प्रवेश परीक्षा और मेरिट के आधार पर दाखिला होगा.

इसे भी पढ़े-छात्रों की मांग के आगे विश्वविद्यालय प्रशासन ने टेके घुटने, चीफ प्रॉक्टर को हटाकर दिए जांच के आदेश

जुलाई से शुरू होंगे व्यावसायिक पाठ्यक्रम: प्रो राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अखिलेश कुमार सिंह ने बताया, कि बीए एलएलबी, बीएससी, एमएससी, एग्रीकल्चर और इंटीग्रेटेड बीटेक एमटेक जैसे व्यवसायिक पाठ्यक्रम में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के बाद बनी मेरिट के आधार पर होंगे. जबकि अन्य परंपरागत विषयों में मेरिट के आधार पर ही दाखिला होगा. व्यावसायिक कोर्सेज में एंट्रेंस टेस्ट जुलाई में होगा बाकी अन्य विषयों में उससे पहले प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. इसी के साथ 15 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह से सम्पन्न करवाकर क्लासेज शुरू कर दी जाएगी.

यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस विश्वविद्यालय से 402 महाविद्यालय जुड़े हुए हैं. जिसमें 5 लाख 35 हजार से अधिक छात्र अध्यनरत हैं और अब जो प्रवेश परीक्षा इन सभी महाविद्यालय में होगी उसमें लगभग सवा दो लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होकर दाखिला लेंगे. इस वक्त यूनिवर्सिटी में बीकॉम एमकॉम के साथ ही बीसीए एमसीए के अलावा बीएससी, एमएससी, एग्रीकल्चर के कोर्स में एडमिशन होगा. इसके साथ ही जुलाई से बीए एलएलबी, फार्मेसी और इसके साथ ही बीटेक एमटेक इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किया जाएगा. इसमें 12वीं पास करने के बाद छात्र दाखिला लेकर सीधे एमटेक की डिग्री हासिल करके बाहर निकलेंगे.

स्मार्ट क्लासेज में पढ़ रहे हैं छात्र : प्रो राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई लिखाई के लिए बेहतर माहौल बनाया गया है. नवनिर्मित इस यूनिवर्सिटी में छात्रों की पढ़ाई के लिए स्मार्ट बोर्ड वाली स्मार्ट क्लासेज चलायी जा रही हैं. इसके साथ ही स्मार्ट लैब और लाइब्रेरी छात्रों के लिए बनायी गयी है. यही नहीं कैम्पस में पढ़ाई के साथ ही खेल के लिए भी बेहतर माहौल बनाए गए हैं. यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर में क्रिकेट बास्केटबॉल समेत एथलेटिक्स ग्राउंड भी बन कर तैयार हो गया है. जहां पर पढ़ाई के साथ ही खेल में भी बेहतर भविष्य बनाने की सुविधा छात्रों को मिलेंगी. इसके साथ ही मुख्य परिसर में हॉस्टल भी चालू हो चुका है. इसमें रहकर भी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.

यह भी पढ़े-राशन वितरण में कोटेदार अब नहीं कर सकेंगे मनमानी, इस मशीन से दूर होगी परेशानी, बिचौलियों का भी खेल खत्म - EWS Machine

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.