ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र: सीसामऊ की विधायक नसीम सोलंकी बोलीं, जनता की हर आवाज को करूंगी बुलंद - MLA NASEEM SOLANKI

पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं नवनिर्वाचित विधायक. सीसामऊ उपचुनाव में दर्ज की थी जीत.

विधायक नसीम सोलंकी
विधायक नसीम सोलंकी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

लखनऊ: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. कानपुर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने विधानसभा में शामिल होने के अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि आज जब पहली बार मैं विधानसभा में आई तो थोड़ी असहज महसूस रही लेकिन अपने साथी विधायकों से बहुत कुछ सीखने को मिला है. मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि अपने क्षेत्र की जनता की आवाज को इस सदन में बुलंद करूं.

विधायक नसीम सोलंकी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि आज मैंने विधानसभा में अपने नए दायित्वों और अनुभवों को साझा किया. अब-तक घर की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब क्षेत्र की जनता की जिम्मेदारी है. यह बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाऊंगी.

विधायक नसीम सोलंकी से ईटीवी भारत की खास बातचीत (Video Credit; ETV Bharat)


अपने पति इरफान सोलंकी की गैरमौजूदगी का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी कमी बहुत शिद्दत से खल रही है. विधानसभा में उनकी आवाज जरूर उठाई जाएगी. हमारा 30 साल पुराना राजनीतिक परिवार है. मेरे ससुर और पति विधायक रह चुके हैं. उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है.

नसीम सोलंकी ने कहा कि फिलहाल वह विधानसभा की कार्यवाही को गहराई से समझने पर ध्यान देंगी. पहले सदन की प्रक्रियाओं को समझूंगी, फिर क्षेत्र की जनता की समस्याओं और मांगों को पूरी ताकत से उठाऊंगी. मेरा लक्ष्य जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है.



यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र LIVE; सपाइयों का हंगामा देख स्पीकर ने सदन एक घंटे के लिए किया स्थगित - UP ASSEMBLY WINTER SESSION

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, सतीश महाना बोले- सकारात्मक चर्चा के लिए सदन में रखें अपनी बात

लखनऊ: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. कानपुर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने विधानसभा में शामिल होने के अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि आज जब पहली बार मैं विधानसभा में आई तो थोड़ी असहज महसूस रही लेकिन अपने साथी विधायकों से बहुत कुछ सीखने को मिला है. मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि अपने क्षेत्र की जनता की आवाज को इस सदन में बुलंद करूं.

विधायक नसीम सोलंकी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि आज मैंने विधानसभा में अपने नए दायित्वों और अनुभवों को साझा किया. अब-तक घर की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब क्षेत्र की जनता की जिम्मेदारी है. यह बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाऊंगी.

विधायक नसीम सोलंकी से ईटीवी भारत की खास बातचीत (Video Credit; ETV Bharat)


अपने पति इरफान सोलंकी की गैरमौजूदगी का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी कमी बहुत शिद्दत से खल रही है. विधानसभा में उनकी आवाज जरूर उठाई जाएगी. हमारा 30 साल पुराना राजनीतिक परिवार है. मेरे ससुर और पति विधायक रह चुके हैं. उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है.

नसीम सोलंकी ने कहा कि फिलहाल वह विधानसभा की कार्यवाही को गहराई से समझने पर ध्यान देंगी. पहले सदन की प्रक्रियाओं को समझूंगी, फिर क्षेत्र की जनता की समस्याओं और मांगों को पूरी ताकत से उठाऊंगी. मेरा लक्ष्य जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है.



यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र LIVE; सपाइयों का हंगामा देख स्पीकर ने सदन एक घंटे के लिए किया स्थगित - UP ASSEMBLY WINTER SESSION

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, सतीश महाना बोले- सकारात्मक चर्चा के लिए सदन में रखें अपनी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.