झांसी : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जालौन के पास एक कार बेकाबू होकर पलट गई. अंदर सवार 2 युवक केबिन में फंस गए. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे सपा के प्रदेश सचिव ने अपनी कार रुकवा ली. उन्होंने अपने साथियों की मदद से गेट तोड़कर दोनों युवकों को बाहर निकाला. कार में फंसे दोनों युवक हमीरपुर के रहने वाले हैं.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव महेश कश्यप किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए सोमवार को कार से जा रहे थे. सपा नेता के अनुसार जालौन के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे एक कार बेकाबू होकर पलट गई. कार के चारों पहिए ऊपर की ओर हो गए थे. कार सवार 2 युवक अंदर ही फंस गए. सड़क पर उनके चीखने की आवाज सुनकर उन्होंने अपनी कार रुकवा ली.
इसके बाद अपने सहयोगियों की मदद से कार का दरवाजा तोड़ दिया. इसके बाद एक-एक कर दोनों युवकों को बाहर निकाल लिया. दोनों युवकों को चोट नहीं आई. हादसे में वे बाल-बाल बच गए. सपा नेता ने उन्हें पानी पिलाया. युवकों ने बताया कि वे हमीरपुर के रहने वाले हैं. पता नहीं किस वजह के कार पलट गई.
वहीं महेश कश्यप ने बताया कि मानवता ही हमारा धर्म है. हमें हमेशा जनता की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि ईश्वर की मर्जी थी जो हमें युवकों की मदद करने का मौका मिला. सड़क पर कोई घायल मिल जाए तो अन्य लोगों को भी उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने के लिए मदद जरूर करनी चाहिए. हादसा किसी के साथ भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में अनियंत्रित कार नहर में गिरी, आगरा में तैनात यूपी पुलिस के कांस्टेबल की मौत