जयपुर : यूथ कांग्रेस के देशव्यापी अभियान 'नौकरी दो, नशा नहीं' के तहत राजस्थान यूथ कांग्रेस ने बेरोजगारी, राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल और केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. जयपुर के शहीद स्मारक पर किए गए प्रोटेस्ट के दौरान जैसे ही कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले, तो उन पर पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान तीन बार वाटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए उन्हें रोका गया. वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया सहित 40 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.
केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर शनिवार को जमकर लाठियां चलीं. शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच करते समय पुलिस प्रशासन ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. स्थिति को देखते हुए वाटर कैनन का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने का प्रयास किया गया.
इसे भी पढ़ें- अभिमन्यु पूनिया बोले- एसआई भर्ती निरस्त होने से मेहनतकश युवाओं के हितों से होगा खिलवाड़
40 कार्यकर्ता हिरासत में : इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं और वाटर कैनन के प्रेशर से वे सड़क पर गिर गए. बैरिकेडिंग पर चढ़े यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग से नीचे धकेला. बाद में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर प्रदर्शन को समाप्त कराने का प्रयास किया गया. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया सहित करीब 40 युवाओं को हिरासत में लेकर प्रदर्शन स्थल से दूर ले जाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं के सिर, हाथ, पैर, कमर और कंधे पर चोटें आईं.
हिरासत में लिए गए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि बीजेपी संविधान पर अत्याचार कर रही है और संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया जा रहा है. यूथ कांग्रेस इसे लेकर चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के सिपाही डरने वाले नहीं हैं और संविधान की रक्षा के लिए युवा कांग्रेस का हर साथी सड़क पर उतरने को तैयार है. वहीं, घायल यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के राज में ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि राजस्थान सरकार युवाओं की बात तक नहीं सुन रही है. जनप्रतिनिधियों की बात सुनने का समय सरकार के पास नहीं है.