जयपुर : 8 अक्टूबर की शाम से बीकानेर संभाग के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिले के आसपास के इलाके में बादल छा सकते हैं. इस दौरान कहीं-कहीं पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण इसका असर 9 अक्टूबर को भी रहने की संभावना है. मंगलवार (8 अक्टूबर) को प्रदेश के 10 जिलों में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्र के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.
जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, अजमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनू में यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर, टोंक और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की गतिविधि दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक उत्तर भारत में एक कम प्रभावशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जो 8 अक्टूबर से एक्टिव होगा. इसका प्रभाव राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है. मौसम में इस बदलाव से प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश होगी और न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी.
इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान से आने वाली हवाओं से बदलेगा राजस्थान का मौसम - Rajasthan Mausam Update
इन इलाकों में बदला तापमान : राज्य में दिन में पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में तेज गर्मी पड़ रही है. शाम होने के साथ धीरे-धीरे ठंडक भी बढ़ रही है. गंगानगर, चूरू, चित्तौड़गढ़, अजमेर, उदयपुर समेत कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने लगे हैं. रविवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान धौलपुर में 38.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार न्यूनतम तापमान वाले राज्य के अन्य शहरों में संगरिया 20.6 डिग्री, अंता में 21.3 , डबोक में 21.5, सीकर में 21 और भीलवाड़ा में 21. 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
यहां दर्ज की गई बारिश : सोमवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई तो पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान अलवर में 12.2 मिलीमीटर, नगर फोर्ट (टोंक) में 5 मिमी, उनियारा अलीगढ़ (टोंक) में 5 मिमी, पीपलू (टोंक) में 3 एमएम और कहीं-कहीं पर 1 मिमी से कम बारिश दर्ज की गई.