ETV Bharat / state

माउंट आबू में तीसरे दिन भी ठंड का प्रकोप जारी, श्रीगंगानगर में 6 साल का टूटा रिकॉर्ड - Sri Ganganagar Mausam

राजस्थान के श्रीगंगानगर में ठंडी हवाएं चलने से सर्दी ने एक बार फिर दस्तक दी है. मंगलवार को ठंड ने 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं, हिल स्टेशन माउंट आबू में तीसरे दिन भी पारा माइनस में दर्ज किया गया.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 5, 2024, 9:17 AM IST

श्रीगंगानगर/सिरोही. मार्च का महीना शुरू हो गया है और इस महीने में गर्मी अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देती है, लेकिन सरहदी जिले श्रीगंगानगर में सर्दी ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. ठंडी हवाएं चलने से तापमान में कमी आई है और न्यूनतम तापमान का मार्च महीने में 6 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. जबकि सिरोही के हिल स्टेशन माउंट आबू में मंगलवार को तीसरे दिन भी पारा माइनस में दर्ज किया गया है.

श्रीगंगानगर में 6 डिग्री दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान : हिमाचल में हुई बर्फबारी और पंजाब में हुई ओलावृष्टि के कारण मौसम में परिवर्तन आया और ठंडी हवाएं चलने से तापमान में कमी दर्ज की गई. मार्च महीने में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण हिमाचल में बर्फबारी हुई और ठंडी हवाएं चलने से राजस्थान में भी इसका असर देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन-चार दिन तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है. खेतो में फसलों पर ओस की बूंदें भी दिखाई दीं.

पढ़ें : बदलते मौसम में कैसे रखें अपना और अपनों का ख्याल, जानिए फूड एक्सपर्ट्स की राय

एक बार फिर से निकले गर्म कपड़े : फरवरी के अंतिम सप्ताह में तेज धूप के कारण लोगों ने गर्म कपड़े संभाल कर रख दिए थे, लेकिन मार्च शुरू होते-होते सर्दी ने एक बार फिर से दस्तक दी और लोग अपने गर्म कपड़े एक बार फिर से निकालने को मजबूर हो गए. दिन में तेज धूप निकलती है, लेकिन ठंडी हवा के कारण धूप में गर्माहट का असर कम ही रहता है. सुबह और शाम के समय सर्दी का अहसास बढ़ जाता है. मौसम विभाग की मानें तो मार्च के महीने में दो पश्चिमी विक्षोभ और आएंगे, जिससे मौसम में बदलाव आएगा. उधर किसानों का कहना है कि यदि अब ओलावृष्टि हुई तो उनकी पकी-पकाई सरसों की फसल को खासा नुक्सान होगा.

माउंट आबू में तीसरे दिन भी पारा माइनस में : मंगलवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री सेल्शियस दर्ज हुआ. मार्च महीने में हुई बारिश के बाद से ही पिछले तीन दिनों से न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू के नीचे दर्ज हो रहा है. रविवार को माइनस एक, सोमवार को माइनस तीन के बाद मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री सेल्शियस दर्ज हुआ.

श्रीगंगानगर/सिरोही. मार्च का महीना शुरू हो गया है और इस महीने में गर्मी अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देती है, लेकिन सरहदी जिले श्रीगंगानगर में सर्दी ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. ठंडी हवाएं चलने से तापमान में कमी आई है और न्यूनतम तापमान का मार्च महीने में 6 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. जबकि सिरोही के हिल स्टेशन माउंट आबू में मंगलवार को तीसरे दिन भी पारा माइनस में दर्ज किया गया है.

श्रीगंगानगर में 6 डिग्री दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान : हिमाचल में हुई बर्फबारी और पंजाब में हुई ओलावृष्टि के कारण मौसम में परिवर्तन आया और ठंडी हवाएं चलने से तापमान में कमी दर्ज की गई. मार्च महीने में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण हिमाचल में बर्फबारी हुई और ठंडी हवाएं चलने से राजस्थान में भी इसका असर देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन-चार दिन तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है. खेतो में फसलों पर ओस की बूंदें भी दिखाई दीं.

पढ़ें : बदलते मौसम में कैसे रखें अपना और अपनों का ख्याल, जानिए फूड एक्सपर्ट्स की राय

एक बार फिर से निकले गर्म कपड़े : फरवरी के अंतिम सप्ताह में तेज धूप के कारण लोगों ने गर्म कपड़े संभाल कर रख दिए थे, लेकिन मार्च शुरू होते-होते सर्दी ने एक बार फिर से दस्तक दी और लोग अपने गर्म कपड़े एक बार फिर से निकालने को मजबूर हो गए. दिन में तेज धूप निकलती है, लेकिन ठंडी हवा के कारण धूप में गर्माहट का असर कम ही रहता है. सुबह और शाम के समय सर्दी का अहसास बढ़ जाता है. मौसम विभाग की मानें तो मार्च के महीने में दो पश्चिमी विक्षोभ और आएंगे, जिससे मौसम में बदलाव आएगा. उधर किसानों का कहना है कि यदि अब ओलावृष्टि हुई तो उनकी पकी-पकाई सरसों की फसल को खासा नुक्सान होगा.

माउंट आबू में तीसरे दिन भी पारा माइनस में : मंगलवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री सेल्शियस दर्ज हुआ. मार्च महीने में हुई बारिश के बाद से ही पिछले तीन दिनों से न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू के नीचे दर्ज हो रहा है. रविवार को माइनस एक, सोमवार को माइनस तीन के बाद मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री सेल्शियस दर्ज हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.