ETV Bharat / state

अजमेर में आफत की बारिश, कई निचली बस्तियों में भरा पानी, दीवार गिरने से 1 घायल - HEAVY RAIN IN AJMER - HEAVY RAIN IN AJMER

अजमेर में बारिश मुसीबत बन रही है. कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है. जॉन्सगंज में एक पुराने मकान की ऊपरी मंजिल की दीवार गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं, आनासागर झील के भी 2 गेट खोले गए हैं.

HEAVY DISASTER RAIN IN AJMER
अजमेर में भारी बारिश (Etv Bharat AJMER)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2024, 5:45 PM IST

अजमेर में भारी बारिश (Etv Bharat AJMER)

अजमेर : शहर में गत शनिवार से लगातार हो रही बारिश पुराने और जर्जर मकान के लिए कहर बन रही है. जॉन्सगंज इलाके में स्थित एक पुराने मकान की दीवार गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि गली में खड़ी स्कूटी मलबे से क्षतिग्रस्त हो गई. गली में मलबा गिरने से लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है. ऊपरी मंजिल की दीवार का मलबा बिजली के तारों पर गिरने से करंट फैल गया. गनीमत रही कि करंट की चपेट में कोई नहीं आया. इधर फॉयसागर झील से ओवरफुल पानी बांडी नदी से आनासागर झील में आने से झील ने अपनी सीमा लांघ दी है. प्रशासन ने झील का जल स्तर कम करने के लिए 2 गेट और खोले है. झील से 10-10 इंच के अनुपात में पानी निकाला जा रहा है.

शनिवार से ही अजमेर में रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी माध्यम तो कभी रिम झिम बारिश हो रही है. शनिवार से अब तक करीब साढ़े 5 इंच बारिश अजमेर में हो चुकी है. लगातार हो रही बारिश ने अजमेर की रफ्तार को धीमा कर दिया है. बारिश के कारण गई निचली बस्तियों में पानी भर आया है. कई जगह पर लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. नगरा, राबड़िया मोहल्ला, गुलाबबाड़ी स्थित नया घर क्षेत्र में तेजाजी की देवली, परशुराम कॉलोनी, आम का तालाब, फॉयसागर रोड समेत कई क्षेत्र पानी में जलमग्न है. लगातार हो रही बारिश पुराने और जर्जर मकानों के लिए भी कहर बन रही है.

आनासागर झील के दो गेट से 10-10 इंच की औसत में पानी निकाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि फॉयसागर झील से ओवरफुल पानी की आवक आना सागर झील में हो रही है. देर रात तक झील के पानी का स्तर कम हो जाएगा. गेट खोलने के साथ ही बजरंग गढ़ से महावीर सर्किल जाने वाला मार्ग अवरोध कर दिया है. ट्राफिक अन्य वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है.- भारती दीक्षित, जिला कलेक्टर अजमेर

जॉन्सगंज क्षेत्र में एक पुराने मकान की ऊपरी मंजिल की दीवार ढहने से एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि गली में खड़ी स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मलबा गिरने से गली में रास्ता बाधित हो गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऊपरी मंजिल से दीवार का मलबा बिजली के तारों पर गिरने से तार टूट गया और करंट फैल गया. गनीमत रही कि लोगों की सूझबूझ के कारण कोई व्यक्ति और पशु करंट की चपेट में नहीं आया.

इसे भी पढ़ें : सोम व जाखम नदी में पानी की आवक से बेणेश्वर धाम बना टापू, पुलों पर चल रही 3 से 5 फीट पानी की चादर - Beneshwar Dham Dungarpur

क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि शिकायत मिलने के बाद भी कंपनी के लोग 1 घंटे के बाद मौके पर पहुंचे. इधर सुभाष नगर से गुजर रहे आनासागर एस्केप चैनल के फुल होने की आशंका भी जताई जा रही है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. तहसीलदार विपुल चौधरी ने आनासागर एस्केप चैनल का दौरा किया है. साथ ही ओवरफुल होने वाली जगह को भी चिह्नित किया है.

आनासागर झील ने लांघी सीमा : शहर के बीच खूबसूरत आना सागर झील का जलस्तर निर्धारित स्तर से डेढ़ फुट अधिक हो गया है. फॉयसागर झील का ओवरफुल पानी लगातार बांडी नदी के जरिए आनासागर झील में आ रहा है, जिससे झील ने अपना दायरा भी बढ़ा दिया है. लिहाजा प्रशासन ने झील के दो गेट और खोल दिए हैं. गेट से 10-10 इंच के औसत में पानी आनासागर एस्केप चैनल में छोड़ा जा रहा है. यह पानी खानपुरा के तालाब होते हुए दौराई से पीसांगन होते हुए गोविंदगढ़ बांध जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : पार्वती नदी में ऊफान, पुलिया पर चलने लगी पानी की चादर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से कटा सड़क संपर्क - Parvati river in spate

बारिश ने बिगाड़ी सड़कों की हालत : लगातार हो रही बारिश से अजमेर की कई सड़कें दरिया बन जाती है. इनमें दरगाह बाजार, नला बाजार, देहली, गेट, महावीर सर्किल, जेएलएन मेडिकल कॉलेज चौराहा, मदार गेट, स्टेशन रोड, जीसीए चौराहा, गुलाब बाड़ी आदि शामिल हैं. बारिश के कारण शहर की सड़कों पर बड़े गड्ढे बन गए हैं. कई जगह तो सड़क ही बह गई है. जिन पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़कों की बदहाली के कारण लोग परेशान हैं. वहीं ये खस्ताहाल सड़कें हादसों को निमंत्रण दे रही हैं.

अजमेर में भारी बारिश (Etv Bharat AJMER)

अजमेर : शहर में गत शनिवार से लगातार हो रही बारिश पुराने और जर्जर मकान के लिए कहर बन रही है. जॉन्सगंज इलाके में स्थित एक पुराने मकान की दीवार गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि गली में खड़ी स्कूटी मलबे से क्षतिग्रस्त हो गई. गली में मलबा गिरने से लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है. ऊपरी मंजिल की दीवार का मलबा बिजली के तारों पर गिरने से करंट फैल गया. गनीमत रही कि करंट की चपेट में कोई नहीं आया. इधर फॉयसागर झील से ओवरफुल पानी बांडी नदी से आनासागर झील में आने से झील ने अपनी सीमा लांघ दी है. प्रशासन ने झील का जल स्तर कम करने के लिए 2 गेट और खोले है. झील से 10-10 इंच के अनुपात में पानी निकाला जा रहा है.

शनिवार से ही अजमेर में रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी माध्यम तो कभी रिम झिम बारिश हो रही है. शनिवार से अब तक करीब साढ़े 5 इंच बारिश अजमेर में हो चुकी है. लगातार हो रही बारिश ने अजमेर की रफ्तार को धीमा कर दिया है. बारिश के कारण गई निचली बस्तियों में पानी भर आया है. कई जगह पर लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. नगरा, राबड़िया मोहल्ला, गुलाबबाड़ी स्थित नया घर क्षेत्र में तेजाजी की देवली, परशुराम कॉलोनी, आम का तालाब, फॉयसागर रोड समेत कई क्षेत्र पानी में जलमग्न है. लगातार हो रही बारिश पुराने और जर्जर मकानों के लिए भी कहर बन रही है.

आनासागर झील के दो गेट से 10-10 इंच की औसत में पानी निकाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि फॉयसागर झील से ओवरफुल पानी की आवक आना सागर झील में हो रही है. देर रात तक झील के पानी का स्तर कम हो जाएगा. गेट खोलने के साथ ही बजरंग गढ़ से महावीर सर्किल जाने वाला मार्ग अवरोध कर दिया है. ट्राफिक अन्य वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है.- भारती दीक्षित, जिला कलेक्टर अजमेर

जॉन्सगंज क्षेत्र में एक पुराने मकान की ऊपरी मंजिल की दीवार ढहने से एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि गली में खड़ी स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मलबा गिरने से गली में रास्ता बाधित हो गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऊपरी मंजिल से दीवार का मलबा बिजली के तारों पर गिरने से तार टूट गया और करंट फैल गया. गनीमत रही कि लोगों की सूझबूझ के कारण कोई व्यक्ति और पशु करंट की चपेट में नहीं आया.

इसे भी पढ़ें : सोम व जाखम नदी में पानी की आवक से बेणेश्वर धाम बना टापू, पुलों पर चल रही 3 से 5 फीट पानी की चादर - Beneshwar Dham Dungarpur

क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि शिकायत मिलने के बाद भी कंपनी के लोग 1 घंटे के बाद मौके पर पहुंचे. इधर सुभाष नगर से गुजर रहे आनासागर एस्केप चैनल के फुल होने की आशंका भी जताई जा रही है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. तहसीलदार विपुल चौधरी ने आनासागर एस्केप चैनल का दौरा किया है. साथ ही ओवरफुल होने वाली जगह को भी चिह्नित किया है.

आनासागर झील ने लांघी सीमा : शहर के बीच खूबसूरत आना सागर झील का जलस्तर निर्धारित स्तर से डेढ़ फुट अधिक हो गया है. फॉयसागर झील का ओवरफुल पानी लगातार बांडी नदी के जरिए आनासागर झील में आ रहा है, जिससे झील ने अपना दायरा भी बढ़ा दिया है. लिहाजा प्रशासन ने झील के दो गेट और खोल दिए हैं. गेट से 10-10 इंच के औसत में पानी आनासागर एस्केप चैनल में छोड़ा जा रहा है. यह पानी खानपुरा के तालाब होते हुए दौराई से पीसांगन होते हुए गोविंदगढ़ बांध जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : पार्वती नदी में ऊफान, पुलिया पर चलने लगी पानी की चादर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से कटा सड़क संपर्क - Parvati river in spate

बारिश ने बिगाड़ी सड़कों की हालत : लगातार हो रही बारिश से अजमेर की कई सड़कें दरिया बन जाती है. इनमें दरगाह बाजार, नला बाजार, देहली, गेट, महावीर सर्किल, जेएलएन मेडिकल कॉलेज चौराहा, मदार गेट, स्टेशन रोड, जीसीए चौराहा, गुलाब बाड़ी आदि शामिल हैं. बारिश के कारण शहर की सड़कों पर बड़े गड्ढे बन गए हैं. कई जगह तो सड़क ही बह गई है. जिन पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़कों की बदहाली के कारण लोग परेशान हैं. वहीं ये खस्ताहाल सड़कें हादसों को निमंत्रण दे रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.