जयपुर: राजस्थान में मौसम मुख्यत शुष्क बना हुआ है. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फतेहपुर कृषि विज्ञान के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार रात को फतेहपुर में 7.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था. तापमान गिरने से शेखावाटी में सर्दी का असर बढ़ा है और लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
इसके अलावा सीकर में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. खास बात यह है कि हिल स्टेशन माउंट आबू में इस दौरान तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शेखावाटी के अन्य शहरों की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान वाले जिलों में चूरू में 6.5 डिग्री और पिलानी में 8.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) December 5, 2024
इन इलाकों में 10 डिग्री से नीचे रहा पारा: प्रदेश में वह शहर जहां बीती रात 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान रहा, उनमें संगरिया 7.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर 9.8, करौली, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा 10 डिग्री, वनस्थली और अंता (बारां) 10.4 डिग्री, डबोक 10.5, अजमेर और गंगानगर 10.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ में कमी आने के बाद फिलहाल बारे में मामूली गिरावट और देखने को मिलेगी.
पढ़ें: Rajasthan Weather : प्रदेश के मौसम में स्थिरता जारी, शेखावाटी में सबसे सर्द रहे इलाके
इस बार सामान्य से ऊपर रहेगा तापमान: मौसम विभाग के अनुसार 11 दिसंबर तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा. 5 दिसंबर तक प्रदेश में औसत न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक बना हुआ है, जो 11 दिसंबर तक 4 डिग्री गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा. आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री से. गिरावट की सम्भावना है, साथ ही 9-10 दिसम्बर को राज्य के उत्तरी भागों और शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 3-6 डिग्री से. के मध्य दर्ज होने की सम्भावना है. इस बीच राज्य में कहीं भी घना कोहरा दर्ज होने की सम्भावना नहीं है.