ETV Bharat / state

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड : जिन अभ्यार्थियों ने गलती से फॉर्म किया विड्रॉ उन्हें बोर्ड ने दिया एक और मौका - Rajasthan Staff Selection Board - RAJASTHAN STAFF SELECTION BOARD

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने उन अभ्यार्थियों को एक और मौका दिया है, जिन्होंने हाल ही में बोर्ड से जारी चेतावनी के बाद गलती से फॉर्म किया विड्रॉ किया था. इसमें तकरीबन 6500 अभ्यर्थियों ने फॉर्म विड्रॉ किया खा.

Rajasthan Staff Selection Board
Rajasthan Staff Selection Board (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 6:38 PM IST

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आगामी दिनों में होने वाली 10 भर्ती परीक्षाओं में पात्रता नहीं रखने वाले अभ्यार्थियों को 2 मई तक नाम वापस लेने का एक मौका दिया गया था, जिसमें तकरीबन 6500 अभ्यर्थियों ने फॉर्म विड्रॉ किया, लेकिन इनमें कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी थे, जिन्होंने गलती से अपना फॉर्म विड्रॉ कर लिया. ऐसे अभ्यर्थियों को 14 मई तक एप्लीकेशन देकर अपनी गलती सुधारने का मौका दिया गया है.

6500 अभ्यर्थियों ने फॉर्म विड्रॉ किया था : बीते दिनों हुई पीटीआई और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती सहित अन्य भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की ओर से फर्जी दस्तावेज पेश कर गलत तरीके से नौकरी लेने का प्रयास किया गया था. इस तरह की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षा के आवेदन में फर्जी दस्तावेज लगाए जाने की स्थिति में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी. इसके बाद 5934 पदों पर होने वाली पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा से 471 अभ्यर्थियों ने फॉर्म विड्रॉ कर लिया था. इसी तरह 176 पदों पर होने वाली पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती से 843 अभ्यर्थी, 335 पदों पर होने वाली छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-॥ सीधी भर्ती-2024 (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) से 677 अभ्यर्थी, 202 पदों पर होने वाली पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) सीधी भर्ती-2024 से 233 अभ्यर्थी, 112 पदों पर होने वाली छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती-2024 (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) से 825 अभ्यर्थियों ने फॉर्म विड्रॉ कर लिया था.

इसे भी पढ़ें-चेतावनी का असर, कानूनी कार्रवाई के डर से 6500 अभ्यर्थियों ने फॉर्म किया विड्रॉ - Fake Candidates In RSSB

इसी प्रकार 209 पदों पर होने वाली पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती-2024 से 153 अभ्यर्थी, 4197 पदों पर होने वाली लिपिक ग्रेड-॥, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती-2024 से 821 अभ्यर्थी, 474 पदों पर होने वाली शीघ्रलिपिक, निजी सहायक ग्रेड-॥ संयुक्त सीधी भर्ती-2024 से 919 अभ्यर्थी, 679 पदों पर होने वाली कनिष्ठ अनुदेशक के (4 ट्रेड) पदों की सीधी भर्ती-2024 से 551 अभ्यर्थी और 1821 पदों पर होने वाली कनिष्ठ अनुदेशक के विभिन्न व्यवसाय (16 ट्रेड) के पदों की सीधी भर्ती-2024 से 1089 अभ्यर्थियों ने अपना फॉर्म विड्रॉ कर लिया था.

14 मई तक दे सकते हैं एप्लीकेशन : हालांकि, इनमें कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी थे जिन्होंने गलती से अपना फॉर्म विड्रॉ कर लिया. उन्हें अब एक और मौका दिया जा रहा है. इस संबंध में बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि "उन्हें पता चला है कि कुछ युवाओं ने गलती से अपना फॉर्म विड्रॉ कर दिया है. उनको एक मौका और दे रहे हैं कि वो एप्लीकेशन देकर अपनी गलती सुधार सकते हैं. 14 मई के बाद ये अवसर दोबारा नहीं मिलेगा." उन्होंने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड आज ही इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर देगा.

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आगामी दिनों में होने वाली 10 भर्ती परीक्षाओं में पात्रता नहीं रखने वाले अभ्यार्थियों को 2 मई तक नाम वापस लेने का एक मौका दिया गया था, जिसमें तकरीबन 6500 अभ्यर्थियों ने फॉर्म विड्रॉ किया, लेकिन इनमें कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी थे, जिन्होंने गलती से अपना फॉर्म विड्रॉ कर लिया. ऐसे अभ्यर्थियों को 14 मई तक एप्लीकेशन देकर अपनी गलती सुधारने का मौका दिया गया है.

6500 अभ्यर्थियों ने फॉर्म विड्रॉ किया था : बीते दिनों हुई पीटीआई और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती सहित अन्य भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की ओर से फर्जी दस्तावेज पेश कर गलत तरीके से नौकरी लेने का प्रयास किया गया था. इस तरह की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षा के आवेदन में फर्जी दस्तावेज लगाए जाने की स्थिति में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी. इसके बाद 5934 पदों पर होने वाली पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा से 471 अभ्यर्थियों ने फॉर्म विड्रॉ कर लिया था. इसी तरह 176 पदों पर होने वाली पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती से 843 अभ्यर्थी, 335 पदों पर होने वाली छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-॥ सीधी भर्ती-2024 (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) से 677 अभ्यर्थी, 202 पदों पर होने वाली पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) सीधी भर्ती-2024 से 233 अभ्यर्थी, 112 पदों पर होने वाली छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती-2024 (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) से 825 अभ्यर्थियों ने फॉर्म विड्रॉ कर लिया था.

इसे भी पढ़ें-चेतावनी का असर, कानूनी कार्रवाई के डर से 6500 अभ्यर्थियों ने फॉर्म किया विड्रॉ - Fake Candidates In RSSB

इसी प्रकार 209 पदों पर होने वाली पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती-2024 से 153 अभ्यर्थी, 4197 पदों पर होने वाली लिपिक ग्रेड-॥, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती-2024 से 821 अभ्यर्थी, 474 पदों पर होने वाली शीघ्रलिपिक, निजी सहायक ग्रेड-॥ संयुक्त सीधी भर्ती-2024 से 919 अभ्यर्थी, 679 पदों पर होने वाली कनिष्ठ अनुदेशक के (4 ट्रेड) पदों की सीधी भर्ती-2024 से 551 अभ्यर्थी और 1821 पदों पर होने वाली कनिष्ठ अनुदेशक के विभिन्न व्यवसाय (16 ट्रेड) के पदों की सीधी भर्ती-2024 से 1089 अभ्यर्थियों ने अपना फॉर्म विड्रॉ कर लिया था.

14 मई तक दे सकते हैं एप्लीकेशन : हालांकि, इनमें कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी थे जिन्होंने गलती से अपना फॉर्म विड्रॉ कर लिया. उन्हें अब एक और मौका दिया जा रहा है. इस संबंध में बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि "उन्हें पता चला है कि कुछ युवाओं ने गलती से अपना फॉर्म विड्रॉ कर दिया है. उनको एक मौका और दे रहे हैं कि वो एप्लीकेशन देकर अपनी गलती सुधार सकते हैं. 14 मई के बाद ये अवसर दोबारा नहीं मिलेगा." उन्होंने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड आज ही इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.