अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से द्वितीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान विषय के पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा को एसओजी सोमवार को अजमेर लेकर पहुंची. यहां कटारा से मौका तस्दीक करवाने के साथ ही एएसआई परीक्षा से संबंधित दस्तावेज भी एसओजी खंगाल रही है. साथ ही परीक्षा से संबंधित अन्य अधिकारियों और कार्मिकों से भी पूछताछ की जा रही है. दरअसल, आयोग के सदस्य रहे रामूराम राईका की गिरफ्तारी के बाद राईका ने एसआई भर्ती का पेपर बाबूलाल कटारा से ही लेना बताया.
एसओजी सोमवार को आयोग के निलंबित और गिरफ्तार बाबूलाल कटारा को आरपीएससी कार्यालय लेकर आई है. कटारा के कक्ष में पड़ताल की गई है, साथ ही पूर्व में सील की गई अलमारियों को भी कटारा की उपस्थिति में खोला गया है. परीक्षा से संबंधित पत्रावलियों को एसओजी के अधिकारी खंगाल रहे हैं. इनमें वह सभी पत्रावलियां शामिल हैं जिसमें बाबूलाल कटारा के वक्त हुई सभी परीक्षाएं हुई थी. इनमें वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान विषय के पेपर लीक का आरोप बाबूलाल कटारा पर है, लिहाजा आरोपी कटारा से इस संबंध में भी हड़ताल की जा रही है. साथ ही एसआई भर्ती परीक्षा से संबंधित पत्रावली की भी जांच की जा रही है.
दरअसल, हाल ही में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका को एसआई भर्ती का पेपर लीक अपने पुत्र और पुत्री के लिए करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. राईका से एसओजी ने पूछताछ की थी, जिसमें राईका ने एसआई भर्ती का पेपर बाबूलाल कटारा से लेना बताया था. यही वजह है कि बाबूलाल कटारा को एसओजी मौका तस्दीक के अलावा संबंधित परीक्षाओं की पत्रावली की पड़ताल की जा रही है. कार्यालय में एसओजी के अलावा स्थानीय पुलिस के जवान भी तैनात है.
कटारा का यह था मामला : 24 दिसंबर 2022 को उदयपुर के बेकरिया थाने के बाहर 39 अभ्यर्थियों से भरी बस को पकड़ा गया था. यह सभी चलती बस में आरपीएससी की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान विषय का प्रश्न पत्र हल कर रहे थे. पुलिस की सूचना पर आरपीएससी ने पेपर को रद्द किया. इस प्रकरण में तत्कालीन आयोग के सदस्य रहे बाबूलाल कटारा की भूमिका पेपर लीक करने में लिप्त पाई गई. 24 दिसंबर 2022 को होने वाली वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का सामान्य ज्ञान का पेपर अक्टूबर माह में ही कटारा ने लीक कर दिया था.
कटारा के पास उस वक्त विशेषज्ञों से पेपर सेट करने की जिम्मेदारी थी, लेकिन पेपर तैयार होते ही. वह सभी सेट की मूल प्रति अपने सरकारी आवास पर ले गया, जहां उसके भांजे विजय डामोर से सभी सवाल उसने कागज पर पैन से लिखवाए. सवाल लिखने के बाद उसने प्रिंटिंग के लिए पेपर कार्यालय में जमा करा दिया. जबकि हाथ से लिखा पेपर बेच दिया. इस प्रकरण में एसओजी ने बाबूलाल कटारा उसके भांजे विजय और ड्राइवर गोपाल सिंह को गत वर्ष 18 अप्रैल को गिरफ्तार किया था.
यह रामूराम राईका का मामला : 859 पदों के लिए 13 से 15 सितंबर 2021 तक उपनिरीक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2021 का आयोजन हुआ था. 24 दिसंबर 2021 को परिणाम जारी किया गया था. इस परीक्षा में इंटरव्यू का परिणाम 1 जून 2023 को जारी हुआ था. परिणाम जारी होने के बाद से ही परीक्षा विवादों के घेरे में थी, लेकिन जांच एजेंसियों के हाथ वहां तक नही पंहुच पा रहे थे, जहां से पेपर लीक कर बेटा-बेटी और रिश्तेदार को एसआई बना दिया गया. प्रदेश में सरकार बदलने के बाद प्रकरण की कलाई खुल गई और नतीजा सामने है. आयोग के तत्कालीन सदस्य रामूराम राईका सलाखों के पीछे है.
रामूराम राईका के पुत्र और पुत्री को भी लाए आयोग कार्यालय : एसआई भर्ती में पेपर लीक प्रकरण में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका एवं उनके पुत्र देवेश और पुत्री शोभा को आरपीएससी कार्यालय लाया गया. इनके अलावा अन्य अभ्यर्थी भी शामिल है. पहले उन्हें सीधा आयोग कार्यालय के अंदर लेकर जाया गया था. इसके बाद वापस रामूराम राईका उसके पुत्र और पुत्री को विजिटर्स कक्षा में पंजीयन के लिए लाया गया.
आयोग सचिव बोले- एसओजी कटारा की सील अलमारी में मौजूद पत्रावली की पड़ताल कर जुटा रही साक्ष्य : आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि एसओजी की टीम ने बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी के समय उनके कक्ष में मौजूद अलमारी सील की थी. उस सील अलमारी को खोला गया है. इसमें परीक्षा से संबंधित पत्रावली की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रकरण से संबंधित पूर्व सदस्य रामूराम राईका उनके बेटे देवेश और शोभा से भी एसओजी ने पूछताछ की है. मेहता ने बताया कि किसी भी अधिकारी और कार्मिक के साथ एसओजी ने कोई पूछताछ नहीं की. उन्होंने बताया कि एसआई भर्ती से संबंधित पत्रावलियों की एसओजी जांच कर रही है और प्रकरण से संबंधित साक्ष्य जुटा रही है.
आज कब क्या हुआ ? :
- आरपीएससी कार्यालय में दोपहर 1 बजे से बाबूलाल कटारा से पूछताछ शुरू हुई.
- वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का है कटारा आरोपी
- प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर कटारा को आरपीएससी लाए एसओजी
- दो चरणों में हुई पूछताछ
- कटारा के आयोग कार्यालय में आने के बाद दो घंटे हुई पूछताछ
- बाद में पूर्व सदस्य रामूराम राईका और उनके पुत्र देवेश पुत्री शोभा को भी एसओजी लेकर आई आरपीएससी
- दो घंटे राईका और उनके पुत्र पुत्री से पूछताछ के बाद एसओजी लेकर जयपुर हुई रवाना
- इनके बाद से ही बाबू लाल कटारा से की जा रही है पूछताछ
- एसआई भर्ती ही नही कटारा के समय हुई सभी परीक्षा से संबंधित पत्रावली की पड़ताल
- 6 बजे परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता हुए अपने घर के लिए रवाना
- 7 बजे आयोग के अध्यक्ष कैलाश चंद मीणा हुए अपने आवास के लिए रवाना
- 7:50 बजे तक आयोग के सचिव रामनिवास मेहता रहे अपने कक्ष में
- सचिव मेहता से एसओजी अधिकारी कर रहे हैं बातचीत