कोटा. प्रदेश के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) कोटा करवा रही है. यह एक्जाम 9 जून को होगा. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 मार्च से 15 अप्रैल तक हुए थे. जिसे अब दोबारा खोला जा रहा है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी 22 से लेकर 30 अप्रैल के मध्य ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पीटीईटी 2024 के कोऑर्डिनेटर डॉ आलोक चौहान का कहना है कि बीएड, बैचलर व बीएड इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिए बीते साल की अपेक्षा अभ्यर्थियों ने कम आवेदन किया था. हालांकि ऑनलाइन आवेदन बंद होने के बाद कई इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन से वंचित रह गए थे. विद्यार्थी यूनिवर्सिटी से सोशल मीडिया और अन्य तरीके से गुहार लगा रहे थे कि ऑनलाइन आवेदन दोबारा खोला जाए. अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारिख को आगे बढ़ाया गया है. डॉ चौहान के मुताबिक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.ptetvmou2024.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्हें 500 रुपए फीस ऑनलाइन ही जमा करवानी होगी.
पढ़ें: सुनहरा मौका- अब 12वीं के बाद भी बन सकेंगे शिक्षक, ऐसे मिलेगा मौका, जल्दी करें
बीते साल से 1.35 लाख कम आवेदन: बीते साल पीटीईटी 2023 की परीक्षा में करीब 5 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. जबकि इस बार 1 लाख 35 हजार के आसपास आवेदन कम हुए हैं. कोऑर्डिनेटर डॉ चौहान ने बताया कि 15 अप्रैल को जब ऑनलाइन आवेदन बंद हुए थे, तब तक तक 365435 अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं. इनमें केवल बीएड 2 वर्षीय पाठ्यक्रम में 237025 और बैचलर व बीएड इंटीग्रेटेड प्रोग्राम 128410 आवेदन हुए हैं.