जयपुर : राजस्थान पुलिस के जवान काफी समय से ग्रेड पे बढ़ाने, ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव, वीकली ऑफ, टाइम स्केल प्रमोशन और फिक्स ड्यूटी टाइम की मांग कर रहे हैं. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेशभर में पुलिस के जवानों ने गांधी जयंती पर मेस का बहिष्कार किया है. पुलिस कर्मियों की ओर से ग्रेड पे 3600 और साप्ताहिक अवकाश समेत अन्य मांगो को लेकर पुलिस थानों में मैस का बहिष्कार किया गया.
नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्य पवन कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज गांधी जयंती पर आमजन एवं पुलिसकर्मी जवानों की DPC से पदोन्नति, वेतन भत्तों में सुधार सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर ड्यूटी करते हुए गांधीवादी तरीके से मेस बहिष्कार कर उपवास पर हैं. मेस बहिष्कार होने की वजह से थानों में आज खाना नहीं बना. कई थानों में मैस पर ताले लगे हुए नजर आए. थानों की मैस में खाना बनाने वाले कुक का कहना है कि पुलिस के जवानों की ओर से मैस का बहिष्कार होने की वजह से खाना नहीं बन पाया है. पुलिस के जवान खाना खाने के लिए मैस में नहीं पहुंचे.
आज #गाँधी_जयंती पर आमजन एवं पुलिसकर्मी जवानों की DPC से पदोन्नति, वैतन भत्तों में सुधार सहित अन्य लंबित माँगो को @RajCMO से पुरी करवाने को लेकर ड्यूटी करते हुए गांधीवादी तरीके से #मेस_बहिष्कार कर #उपवास पर है।
— Pawan Kumar (@315Pawan) October 2, 2024
मुख्यमंत्री जी को इनकी मांगों का परीक्षण कर उन्हें पूरी करनी चाहिए। pic.twitter.com/HFSE4kaSjm
इसे भी पढ़ें- Boycott of Mess: पुलिस कांस्टेबलों ने अपनी मांगों को लेकर किया मैस का बहिष्कार
पुलिस जवानों की मांगों को नजरअंदाज करने से रोष बढ़ गया है. लंबे समय से डीपीसी नहीं होने से पुलिस जवानों में नाराजगी है. पुलिसकर्मियों की मानें तो जब तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, इसलिए मेस का बहिष्कार किया गया है. पुलिस कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पहले भी मेस बहिष्कार किया था और ट्विटर अभियान भी चलाया था.