ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने भिवाड़ी क्षेत्र में आतंकी संगठन से जुड़े 6 संदिग्ध पकड़े, आईजी बोले-राजस्थान पूरी तरह सुरक्षित - Rajasthan IG on 6 Suspect Arrested - RAJASTHAN IG ON 6 SUSPECT ARRESTED

दिल्ली पुलिस ने भिवाड़ी क्षेत्र से आतंकी संगठन से जुड़े 6 संदिग्धों को पकड़ा है. इस पर राजस्थान पुलिस आईजी अनिल टांक ने दावा किया है कि राजस्थान पूरी तरह से सुरक्षित है, चिंता की कोई बात नहीं है.

Rajasthan Police IG
राजस्थान पुलिस आईजी (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2024, 6:26 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 8:00 PM IST

आईजी अनिल टांक ने जनता को दिलाया ये भरोसा (ETV Bharat Alwar)

अलवर: भिवाड़ी के चोपानकी थाना क्षेत्र के सारेकलां गांव में हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रहे आतंकी संगठन से जुड़े 6 संदिग्धों की दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से की गई गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस के आईजी अनिल टांक ने दावा किया कि राजस्थान पूरी तरह महफूज है. लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं. हालांकि भिवाड़ी क्षेत्र में आतंकी संगठन से जुड़े संदिग्धों के पकड़े जाने को आईजी ने पुलिस के लिए चिंता का विषय बताया. पकड़े गए संदिग्धों का प्रतिबंधित आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ाव होने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है.

जयपुर रेंज आईजी अनिल टांक ने भिवाड़ी क्षेत्र से संदिग्धों के पकड़े के जाने के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि चौपानकी थाना क्षेत्र के सारेकलां जंगल में संदिग्ध लोगों की गतिविधियां मिलने के बाद राजस्थान पुलिस पूरी तरह सतर्क है. हालांकि इस पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल कर रही है. अभी तक उनकी ओर से राजस्थान पुलिस को किसी प्रकार का इनपुट नहीं दिया गया है. लेकिन राजस्थान पुलिस पकड़े गए संदिग्धों के स्थानीय लोगों से सम्बन्ध और इस आतंकी संगठन का अलवर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में नेटवर्क को तलाशा जा रहा है.

पढ़ें: राजस्थान में अलकायदा मॉड्यूल का पर्दाफाश, भिवाड़ी में दी जा रही हथियार चलाने की ट्रेनिंग, 6 संदिग्ध गिरफ्तार - Al Qaeda Module Busted

दिल्ली पुलिस ने मांगी थी सुरक्षा: पुलिस आईजी टांक ने बताया कि चौपानकी के सारेकलां जंगल में संदिग्धों की कार्रवाई को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने इनपुट देकर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को कहा था. उन्होंने कुछ संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की बात बताई थी. दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के दौरान उन्हें राजस्थान पुलिस की ओर से पूरी सुरक्षा दी गई और सारेकलां जंगल से 6 संदिग्धों को पकड़ कर उन्हें सौंपा गया था. आगे भी दिल्ली पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार का इनपुट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. राजस्थान की खुफिया एजेंसी और राजस्थान पुलिस अलर्ट मोड पर है.

पढ़ें: दिल्ली में अलकायदा से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, यूपी-राजस्थान और झारखंड से 14 संदिग्ध हिरासत में - AL QAEDA TERROR MODULE BUSTED

यह था मामला: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही हरियाणा व राजस्थान के बॉर्डर स्थित भिवाड़ी के सारेकला गांव के पास खरकड़ी के जंगल से 6 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस को उनके पास से आधुनिक घातक हथियार बरामद हुए थे. पकड़े गए सभी 6 संदिग्धों का प्रतिबंधित आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ाव बताया जा रहा है. ये संदिग्ध सारेकलां के जंगल में हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रहे थे. इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को लगी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने भिवाड़ी क्षेत्र में छापा मारकर 6 संदिग्धों को पकड़ लिया. आईजी ने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की ओर से पूरी नजर रखी जा रही है.

आईजी अनिल टांक ने जनता को दिलाया ये भरोसा (ETV Bharat Alwar)

अलवर: भिवाड़ी के चोपानकी थाना क्षेत्र के सारेकलां गांव में हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रहे आतंकी संगठन से जुड़े 6 संदिग्धों की दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से की गई गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस के आईजी अनिल टांक ने दावा किया कि राजस्थान पूरी तरह महफूज है. लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं. हालांकि भिवाड़ी क्षेत्र में आतंकी संगठन से जुड़े संदिग्धों के पकड़े जाने को आईजी ने पुलिस के लिए चिंता का विषय बताया. पकड़े गए संदिग्धों का प्रतिबंधित आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ाव होने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है.

जयपुर रेंज आईजी अनिल टांक ने भिवाड़ी क्षेत्र से संदिग्धों के पकड़े के जाने के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि चौपानकी थाना क्षेत्र के सारेकलां जंगल में संदिग्ध लोगों की गतिविधियां मिलने के बाद राजस्थान पुलिस पूरी तरह सतर्क है. हालांकि इस पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल कर रही है. अभी तक उनकी ओर से राजस्थान पुलिस को किसी प्रकार का इनपुट नहीं दिया गया है. लेकिन राजस्थान पुलिस पकड़े गए संदिग्धों के स्थानीय लोगों से सम्बन्ध और इस आतंकी संगठन का अलवर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में नेटवर्क को तलाशा जा रहा है.

पढ़ें: राजस्थान में अलकायदा मॉड्यूल का पर्दाफाश, भिवाड़ी में दी जा रही हथियार चलाने की ट्रेनिंग, 6 संदिग्ध गिरफ्तार - Al Qaeda Module Busted

दिल्ली पुलिस ने मांगी थी सुरक्षा: पुलिस आईजी टांक ने बताया कि चौपानकी के सारेकलां जंगल में संदिग्धों की कार्रवाई को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने इनपुट देकर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को कहा था. उन्होंने कुछ संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की बात बताई थी. दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के दौरान उन्हें राजस्थान पुलिस की ओर से पूरी सुरक्षा दी गई और सारेकलां जंगल से 6 संदिग्धों को पकड़ कर उन्हें सौंपा गया था. आगे भी दिल्ली पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार का इनपुट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. राजस्थान की खुफिया एजेंसी और राजस्थान पुलिस अलर्ट मोड पर है.

पढ़ें: दिल्ली में अलकायदा से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, यूपी-राजस्थान और झारखंड से 14 संदिग्ध हिरासत में - AL QAEDA TERROR MODULE BUSTED

यह था मामला: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही हरियाणा व राजस्थान के बॉर्डर स्थित भिवाड़ी के सारेकला गांव के पास खरकड़ी के जंगल से 6 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस को उनके पास से आधुनिक घातक हथियार बरामद हुए थे. पकड़े गए सभी 6 संदिग्धों का प्रतिबंधित आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ाव बताया जा रहा है. ये संदिग्ध सारेकलां के जंगल में हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रहे थे. इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को लगी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने भिवाड़ी क्षेत्र में छापा मारकर 6 संदिग्धों को पकड़ लिया. आईजी ने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की ओर से पूरी नजर रखी जा रही है.

Last Updated : Aug 23, 2024, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.