जयपुर. राजस्थान में खाकी के बेड़े में बदलाव का सिलसिला जारी है. अब पुलिस मुख्यालय ने आरपीएस रैंक के 70 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. डीजीपी यूआर साहू ने गुरुवार को आदेश जारी कर धर्मचंद विश्नोई को वृत्ताधिकारी, डीडवाना, नरेंद्र कुमार को वृत्ताधिकारी, भादरा, मनीषा बाई गुर्जर को वृत्ताधिकारी बालोतरा, सुभाष गोदारा को उपाधीक्षक, साइबर क्राइम, सिरोही, राजवीर सिंह चंपावत को उपाधीक्षक एससी-एसटी सेल, भिवाड़ी, रेवडमल मौर्य को सहायक पुलिस अधीक्षक, बीएंडओ, जयपुर कमिश्नरेट, गोमाराम जाट को वृत्ताधिकारी, बिलाड़ा, मेघा गोयल को वृत्ताधिकारी, मांडल, सज्जन सिंह को वृत्ताधिकारी के पद पर लगाया है.
वहीं, मसूदा, आयुष वशिष्ठ को वृत्ताधिकारी, फलोदी, नगेंद्र कुमार को वृत्ताधिकारी, भोपालगढ़, श्रवण दास संत को वृत्ताधिकारी, बीकानेर शहर, पिंटू कुमार को वृत्ताधिकारी, मेड़ता सिटी, वीरेंद्र कुमार शर्मा को वृत्ताधिकारी, भरतपुर ग्रामीण, सुरेश शर्मा को उपाधीक्षक, डिस्कॉम, झुंझुनू, रमेशचंद्र माचरा को वृत्ताधिकारी, सीकर ग्रामीण के पद पर लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें - प्रदेश में तबादलों का दौर जारी, 16 RAS और 8 RPS के हुए तबादले
इसी तरह हंसराज बैरवा को वृत्ताधिकारी, रावतसर, रमेश चंद तिवाड़ी को वृत्ताधिकारी, शाहपुरा, अरविंद विश्नोई को वृत्ताधिकारी, कुचामन, जयप्रकाश बेनीवाल को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, नागौर, अनुपम मिश्रा को वृत्ताधिकारी, गंगानगर ग्रामीण, कैलाश जिंदल को वृत्ताधिकारी लक्ष्मणगढ़, योगेश चौधरी को एसीपी सोडाला (जयपुर), अनिल कुमार को वृत्ताधिकारी, सरदारशहर, अनिल कुमार को एसीपी, प्रताप नगर (जोधपुर), रमेश कुमार शर्मा को वृत्ताधिकारी, बाड़मेर, संदीप सिंह को वृत्ताधिकारी, रामसर, अचल सिंह देवड़ा को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, कोटा शहर, भवानी सिंह इंदा को वृत्ताधिकारी, शिवगंज, राजेश कुमार कसाना को वृत्ताधिकारी, ब्यावर, लाभूराम बिश्नोई कोवृत्ताधिकारी, मानपुर, रितेश कुमार को वृत्ताधिकारी के पद पर लगाया है.
इसके अलावा गंगापुर (भीलवाड़ा), बाबूलाल मीणा को उपाधीक्षक, जीआरपी (बीकानेर), सुखराम बिश्नोई को वृत्ताधिकारी, गुढ़ामालानी, गिरिराज प्रसाद मीणा को वृत्ताधिकारी, पहाड़ी, अंगद शर्मा को वृत्ताधिकारी, बोली (सवाई माधोपुर), उदय सिंह मीणा को वृत्ताधिकारी, नांगल राजावतान, सुरेंद्र सिंह को एसीपी, यातायात (जयपुर), राजेंद्र सिंह रावत को उपाधीक्षक, साइबर क्राइम, सवाई माधोपुर लगाया गया है. जबकि प्रदीप सिंह यादव को एसीपी, पुलिस लाइन, जयपुर कमिश्नरेट, मीना मीणा को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, करौली, अशोक कुमार आंजना को वृत्ताधिकारी, रेवदर, रूप सिंह इंदा को उपाधीक्षक, डिस्कॉम (जोधपुर), किशन सिंह को उपाधीक्षक, पीटीएस, जोधपुर, भूराराम खिलेरी को उपाधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सेल, बीकानेर, चारूल गुप्ता को वृत्ताधिकारी, झुंझुनू, रोहिताश लाल देवंदा को उपाधीक्षक, यातायात (पाली) के पद पर लगाया है.
इसे भी पढ़ें - पुलिस महकमे में बदलाव, भजनलाल सरकार ने 7 IPS के किए तबादले, 5 जिलों के एसपी बदले
वहीं, जितेंद्र सिंह को वृत्ताधिकारी, गुलाबपुरा, बंसीलाल पांडर को एसीपी, इंटेलिजेंस एवं सुरक्षा, जोधपुर, जोगेंद्र सिंह राजावत को वृत्ताधिकारी, कठूमर, सुनील कुमार जाखड़ को वृत्ताधिकारी, पीपलखूंट, जय सिंह को सहायक कमांडेंट 13वीं बटालियन, आरएसी, जेल सुरक्षा, जयपुर, किशोर सिंह भदोरिया को उपाधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सेल, अलवर, मुकेश कुमार जोशी को उपाधीक्षक, लीव रिजर्व, जयपुर रेंज, रामकिशन बिश्रोई को उपाधीक्षक, लीव रिजर्व, जयपुर रेंज, गोपाल लाल खटीक को उपाधीक्षक, लीव रिजर्व, उदयपुर रेंज, जीवन लाल को उपाधीक्षक, साइबर क्राइम, जालौर, अजीत पाल को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, जालौर, प्रशांत कौशिक को सहायक कमांडेंट, 10वीं बटालियन, आरएसी, बीकानेर, दीपचंद को सहायक कमांडेंट, तृतीय बटालियन, आरएसी, बीकानेर, किशन सिंह को उपाधीक्षक, यातायात, बीकानेर, शिवनारायण चौधरी को उपाधीक्षक, आबकारी विभाग, डूंगर सिंह चुंडावत को उपाधीक्षक, सीआईडी एसएसबी, उदयपुर, यशोधन पाल को उपाधीक्षक, सीआईडी एसएसबी, जयपुर के पद पर लगाया है.
इसी प्रकार कुलदीप वालिया को उपाधीक्षक, साइबर क्राइम, गंगानगर, किशोरी लाल सैनी को उपाधीक्षक, पीटीएस, अलवर, नीरज कुमार मेवानी को उपाधीक्षक, पीटीएस, भरतपुर, रामनिवास चेजारा को उपाधीक्षक, पीटीएस, खेरवाड़ा, सोनचंद वर्मा को उपाधीक्षक, सीआईडी एसएसबी, जोधपुर, धर्म सिंह मीणा को उपाधीक्षक, एसओजी, जयपुर लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें - पुलिस महकमे में फिर फेरबदल, 17 RPS के तबादले, एसीबी में भी हुआ बदलाव
इसके साथ ही 11 मार्च को जारी की गई तबादला सूची में उमेश कुमार निठारवाल का शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण) से मानपुर (दौसा) और शिवकुमार भारद्वाज का एसओजी, जयपुर से वृत्ताधिकारी, शाहपुरा के पद पर किया गया तबादला निरस्त किया गया है.