बाड़मेर. राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस को बाड़मेर पुलिस ने बुधवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया. बाड़मेर पुलिस लाइन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस अवसर पर सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिसकर्मी उत्तम सेवा चिह्न और पुलिस की मदद करने वाले कई लोगों को सम्मानित किया गया.
पुलिस लाइन में भव्य समारोह का आयोजन: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन बाड़मेर में भव्य पुलिस दिवस समारोह आयोजित किया गया. समारोह के दौरान भव्य पुलिस दिवस परेड का आयोजन किया गया, जिसमें संदीप सिंह उप अधीक्षक पुलिस, वृताधिकारी रामसर के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और जवानों की ओर से परेड की सलामी दी गई. जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने सभी नागरिकों और पुलिस कर्मियों को 'राजस्थान पुलिस दिवस' की बधाई और शुभकामनाएं दी.
पढ़ें. धौलपुर की पुलिस लाइन में हुआ सीपीआर और ट्रॉमा प्रशिक्षण का आयोजन - CPR and trauma training
सराहनीय सेवा के लिए उत्तम सेवा चिह्न : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस ने बताया कि इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिस विभाग में कर्तव्य, निष्ठा एवं सराहनीय सेवा के लिए 29 पुलिस अधिकारियों व जवानों को उतम सेवा चिह्न मय प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि इस मौके पर पुलिस लाइन में पुलिस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पुलिस की ओर से किए गए अच्छे कार्य, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था, आधुनिक हथियार, साइबर क्राइम और साजो सामान आदि का प्रदर्शन किया गया.
पुलिस का सहयोग करने वाले आमजन को किया सम्मानित : एएसपी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ऐसे आमजन, जिन्होंने सहासिक कार्य करते हुए लोगों के जीवन रक्षा या किसी घटना,दुर्घटना में पुलिस को सहयोग प्रदान करने वाले राजेन्द्र सिंह चौहान, पवन किरी, महावीर चौयल, सवाई राम मेघवाल, बाबूलाल गांधी, डालूराम, भाखरसिंह, खेतुदेवी, सोनाराम पोटलिया, हरेन्द्र कुमार, घमण्डीराम विश्नोई को प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया. इस मौके पर पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधिकारी और जवानों की ओर से पौधारोपण किया गया.
रक्तदान शिविर का आयोजन: एएसपी जसाराम बोस ने बताया कि इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. इसमें पुलिस अधिकारियों और जवानों की ओर से रक्तदान किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित 17 पुलिस अधिकारियों और जवानों की ओर से रक्तदान कर 'रक्तदान महादान' का संदेश दिया. इस अवसर पर नितेश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला सेल बाड़मेर की ओर से 42वीं बार रक्तदान कर रक्तदान करने की मिशाल पेश करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को जीवन मे रक्तदान करने का संदेश दिया.