नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में जायल तहसील के बड़ी खाटू थाना क्षेत्र के गेलोली गांव में बाप-बेटी ने घर में मंगलवार को आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद बड़ी खाटू थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को मौके से एक नोट मिला है.
पुलिस ने क्या कहा ? : एएसपी सुमित कुमार ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की है. घर में पिता व पुत्री ने खुदकुशी कर ली. घटना के समय मृतक की पत्नी व बेटा घर से बाहर गए हुए थे. पड़ोस की एक महिला ने खिड़की से देखा तो दोनों मृत अवस्था में नजर आए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की सहायता से शवों को जायल उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
प्राप्त नोट में धमकाने का आरोप : पुलिस के अनुसार पिता-पुत्री की खुदकुशी मामले में मौके पर मिले नोट से पता चल रहा है कि उन्हें धमकाया जा रहा था. इसी से आहत होकर दोनों ने यह कदम उठाया. हालांकि, दो लाइन के इस नोट में यह तस्वीर साफ नहीं हो पाई कि पिता-पुत्री को क्यों धमकाया जा रहा था. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि नाबालिग पुत्री को लेकर धमकाने का यह मामला है.
पढ़ें : विवाहिता ने की आत्महत्या, पिता ने लगाया दहेज के लिए टार्चर करने का आरोप - married woman suicide case
घर आकर धमकाया, फिर खुदकुशी : पुलिस को मौके से मिले नोट में धमकाने का जिक्र है. 8 जुलाई को रात में घर आकर धमकाने की बात लिखी है. टूटे-फूटे शब्दों में यह भी लिखा है कि साथ में दो लोग और थे.
जांच में जुटी पुलिस : मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और शवों को जायल के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. आरोपी द्वारा बाप-बेटी को घर आकर धमकाने को लेकर की गई आत्महत्या करने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली गई. फिलहाल, बड़ी खाटू पुलिस जांच में जुटी हुई है और दोनों शव जायल अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं.
कुचामन में हॉस्टल संचालक ने दी जान : शहर के मिर्धा नगर में संचालित भारतीय छात्रावास के संचालक ने आत्महत्या कर ली. कुचामन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के चाचा ने इस संबंध में पुलिस थाना कुचामनसिटी में मर्ग दर्ज करवाया कि उसके भतीजा नरेन्द्र जो कुचामन सिटी में पिछले पांच-छह साल से हॉस्टल चलाता थाा, उसने मिर्धा नगर स्थित अपने हॉस्टल में खुदकुशी कर ली. मंगलवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया. मामले की जांच एसआई रामलाल कर रहे हैं. पुलिस ने बताया की तफ्तीश में सामने आया कि मृतक पैसों की तंगी को लेकर पिछले कुछ समय से मानसिक दबाव में था तथा कुछ लोग उस पर लगातार पैसों का दबाव बना रहे थे.