ETV Bharat / state

राजस्थान की लेडी डॉन जो आज देश की सुर्खियों में है, जानिए चर्चा का कारण - Kala Jatheri Weds Anuradha

Lady Don in Hot Discussion, 12 मार्च को गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी लेडी डॉन अनुराधा चौधरी से दिल्ली में हो रही है, जिस पर राजस्थान पुलिस और सेंट्रल एजेंसियों की नजर रहेगी. सीकर की रहने वाली अनुराधा कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड थी. अनुराधा को आनंदपाल ने ही शार्प शूटर बनाया था. 24 जून 2017 को आनंदपाल का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था.

Kala Jatheri Weds Anuradha
Kala Jatheri Weds Anuradha
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 11, 2024, 7:18 PM IST

जयपुर. गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और 'लेडी डॉन' अनुराधा चौधरी की 12 मार्च को दिल्ली के द्वारका में शादी होनी है. शादी समारोह के दौरान लगभग 200 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. काला जठेड़ी को दिल्ली की अदालत ने दो दिनों की पैरोल दी है. शादी समारोह में शामिल होने के लिए संदीप 12 और 13 मार्च को पैरोल पर रहेगा. शादी समारोह सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक रहेगा.

काला जठेड़ी को भारी पुलिस बल के बीच वेंकट हॉल संतोष गार्डन में लाया जाएगा. इसके बाद 13 मार्च को सोनीपत में दूल्हा-दुल्हन का गृह प्रवेश होगा, जिसमें काला जठेड़ी को शरीक होने के लिए सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक की परमिशन मिली है. 100 से 150 लोग इनकी शादी समारोह में शाम‍िल होंगे. अपनी शादी को लेकर अनुराधा ने कहा कि जब एक डॉक्‍टर दूसरे डॉक्‍टर से शादी करता है तो बात नहीं की जाती. अनुराधा ने दावा क‍िया क‍ि मैं क्राइम छोड़ चुकी हूं और लॉ कर रही हूं. मैं खुद संदीप का केस लडूंगी.

Lady Don Weds Gangster
अनुराधा-जठेड़ी की शादी का कार्ड...

लेडी डॉन अनुराधा ऐसे आई काला जठेड़ी के करीब : आनंदपाल ग‍िरोह की सदस्‍य रही अनुराधा चौधरी शादी के बंधन में बंधने जा रही है. द‍िल्‍ली में 12 मार्च को होने जा रही इस शादी पर 4 राज्‍यों की पुल‍िस के साथ-साथ कई केंद्रीय जांच एजें‍स‍ियों की भी पैनी नजर है. अनुराधा की शादी कुख्‍यात अपराधी संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ होगी. अनुराधा के एक इंटरव्यू के मुताबिक उन्‍होंने अपने और संदीप के साथ र‍िलेशन का खुलासा क‍िया क‍ि क‍िस तरह से वो एक दूसरे म‍िले थे.

अनुराधा चौधरी ने खुद पर और संदीप पर लगे तमाम आपराध‍िक आरोपों को लेकर कहा क‍ि वो स‍िर्फ आरोप हैं. अनुराधा ने बताया क‍ि संदीप उर्फ काला जठेड़ी से उनकी मुलाकात फरारी के दौरान हुई थी. अब संदीप भी क्राइम का रास्‍ता छोड़ चुके हैं और मैं भी. हम दोनों अब नॉर्मल गृहस्‍थ जीवन जीना चाहते हैं और पर‍िवार के साथ लौटना चाहते हैं. लेडी डॉन अनुराधा का कहना है कि उन्हें इस बात का भी अंदाजा है कि मुख्य धारा में लौट के लिए दोनों को खूब संघर्ष करना होगा.

पढ़ें : खैरथल काला जठेड़ी गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था आरोपी पर 10 हजार का इनाम

लॉरेंस बिश्नोई के हाथ से किया इनकार : अनुराधा चौधरी ने बताया कि संदीप से उनकी मुलाकात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जरिए नहीं हुई थी. गौरतलब है कि दोनों की शादी की खबरें आने के साथ ही इस मुलाकात के पीछे लॉरेंस की भूमिका का जिक्र किया जा रहा था. लेडी डॉन के मुताबिक संदीप और वह एक मुकदमे के मामले में मिले थे. इस दौरान संदीप को इस बात का एहसास हुआ था कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है. अनुराधा ने दावा किया कि उसके और संदीप के विचार एक जैसे हैं.

पढ़ें : गोगामेड़ी हत्याकांड में गिरफ्तार पूजा सैनी के माता-पिता बोले-वह हमारे लिए मर चुकी है, कड़ी से कड़ी सजा दी जाए

लेडी डॉन उर्फ अनुराधा उर्फ मैडम म‍िंज : अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम म‍िंज की शादी को लेकर जहां मीडिया से लेकर गैंगस्टर्स के बीच चर्चा है, वहीं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान की सुरक्षा एजेंसियों की निगाह भी इस पर टिकी हुई है. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए शादी के बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अंडरवर्ल्ड में अनुराधा को लेडी डॉन के बाद मैडम मिंज के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल, जेल से छूटने के बाद अनुराधा दिल्ली में रहने लगी थी. कहा जाता है कि 2018 में वो लॉरेंस गैंग के संपर्क में आई थी. इसके बाद उसकी मुलाकात काला जठेड़ी से हुई.

ऐसे अनुराधा बनी लेडी डॉन : अनुराधा चौधरी का जन्म राजस्थान में सीकर के एक गांव अल्फासर में हुआ था. उनके पिता सरकारी नौकरी करते थे. अनुराधा को बचपन में लोग उसे मिंटू कह कर पुकारते थे. बचपन में ही उसकी मां चल बसीं और पिता ने ही मिंटू को पालकर बड़ा किया. लेडी डॉन के नाम से फेमस अनुराधा चौधरी ने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद बीसीए और एमबीए की डिग्री हासिल की. एमबीए करने के बाद उसने शेयर ट्रेडिंग का बिजनेस भी शुरू किया, जहां उस पर पैसों की बरसात होने लगी. लेकिन फिर बिजनेस पार्टनर से मिले धोखे से वह कर्ज में डूब गई.

पढ़ें : काला जठेड़ी के प्यार में रिवॉल्वर रानी को मिला 'MCOCA का तोहफा'

पार्टनर से मिले धोखे के बाद अनुराधा की मुलाकात गैंगस्टर आनंदपाल से हुई. बताया जाता है कि आनंदपाल के सहयोगी बलबीर बानूड़ा ने दोनों की मुलाकात कराई थी. आनंदपाल की शरण में जाने के बाद अनुराधा चौधरी की पहचान लेडी डॉन और मैडम मिंज के नाम से होने लगी. इससे पहले कॉलेज के दिनों में अनुराधा का एक बॉय फ्रेंड था, जिसका नाम दीपक मिंज था और इसी कारण से उसे मैडम म‍िंज कहा जाने लगा.

इनामी बदमाश रही है अनुराधा : अपराध की दुनिया में चर्चित होने के बाद अनुराधा पर सीकर पुलिस ने पांच हजार रुपए के इनाम घोषणा की थी. नागौर की जिला अदालत ने 2016 में अनुराधा को एक मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी. 2020 में राजस्थान सरकार ने उस पर 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी. आनंदपाल ने अनुराधा को शार्प शूटर बनाया और एक-47 चलाना भी सिखाया. उस पर कई गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए, जिनमें चर्चित इंदरचंद अपहरण कांड में भी अनुराधा की मुख्य भूमिका सामने आई थी. लेडी डॉन को जब गिरफ्तारी के बाद जमानत मिली, तो उसने कोर्ट में पुलिस को भरोसा दिया कि अब दोबारा जुर्म की दुनिया में वो नहीं लौटेगी.

जयपुर. गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और 'लेडी डॉन' अनुराधा चौधरी की 12 मार्च को दिल्ली के द्वारका में शादी होनी है. शादी समारोह के दौरान लगभग 200 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. काला जठेड़ी को दिल्ली की अदालत ने दो दिनों की पैरोल दी है. शादी समारोह में शामिल होने के लिए संदीप 12 और 13 मार्च को पैरोल पर रहेगा. शादी समारोह सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक रहेगा.

काला जठेड़ी को भारी पुलिस बल के बीच वेंकट हॉल संतोष गार्डन में लाया जाएगा. इसके बाद 13 मार्च को सोनीपत में दूल्हा-दुल्हन का गृह प्रवेश होगा, जिसमें काला जठेड़ी को शरीक होने के लिए सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक की परमिशन मिली है. 100 से 150 लोग इनकी शादी समारोह में शाम‍िल होंगे. अपनी शादी को लेकर अनुराधा ने कहा कि जब एक डॉक्‍टर दूसरे डॉक्‍टर से शादी करता है तो बात नहीं की जाती. अनुराधा ने दावा क‍िया क‍ि मैं क्राइम छोड़ चुकी हूं और लॉ कर रही हूं. मैं खुद संदीप का केस लडूंगी.

Lady Don Weds Gangster
अनुराधा-जठेड़ी की शादी का कार्ड...

लेडी डॉन अनुराधा ऐसे आई काला जठेड़ी के करीब : आनंदपाल ग‍िरोह की सदस्‍य रही अनुराधा चौधरी शादी के बंधन में बंधने जा रही है. द‍िल्‍ली में 12 मार्च को होने जा रही इस शादी पर 4 राज्‍यों की पुल‍िस के साथ-साथ कई केंद्रीय जांच एजें‍स‍ियों की भी पैनी नजर है. अनुराधा की शादी कुख्‍यात अपराधी संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ होगी. अनुराधा के एक इंटरव्यू के मुताबिक उन्‍होंने अपने और संदीप के साथ र‍िलेशन का खुलासा क‍िया क‍ि क‍िस तरह से वो एक दूसरे म‍िले थे.

अनुराधा चौधरी ने खुद पर और संदीप पर लगे तमाम आपराध‍िक आरोपों को लेकर कहा क‍ि वो स‍िर्फ आरोप हैं. अनुराधा ने बताया क‍ि संदीप उर्फ काला जठेड़ी से उनकी मुलाकात फरारी के दौरान हुई थी. अब संदीप भी क्राइम का रास्‍ता छोड़ चुके हैं और मैं भी. हम दोनों अब नॉर्मल गृहस्‍थ जीवन जीना चाहते हैं और पर‍िवार के साथ लौटना चाहते हैं. लेडी डॉन अनुराधा का कहना है कि उन्हें इस बात का भी अंदाजा है कि मुख्य धारा में लौट के लिए दोनों को खूब संघर्ष करना होगा.

पढ़ें : खैरथल काला जठेड़ी गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था आरोपी पर 10 हजार का इनाम

लॉरेंस बिश्नोई के हाथ से किया इनकार : अनुराधा चौधरी ने बताया कि संदीप से उनकी मुलाकात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जरिए नहीं हुई थी. गौरतलब है कि दोनों की शादी की खबरें आने के साथ ही इस मुलाकात के पीछे लॉरेंस की भूमिका का जिक्र किया जा रहा था. लेडी डॉन के मुताबिक संदीप और वह एक मुकदमे के मामले में मिले थे. इस दौरान संदीप को इस बात का एहसास हुआ था कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है. अनुराधा ने दावा किया कि उसके और संदीप के विचार एक जैसे हैं.

पढ़ें : गोगामेड़ी हत्याकांड में गिरफ्तार पूजा सैनी के माता-पिता बोले-वह हमारे लिए मर चुकी है, कड़ी से कड़ी सजा दी जाए

लेडी डॉन उर्फ अनुराधा उर्फ मैडम म‍िंज : अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम म‍िंज की शादी को लेकर जहां मीडिया से लेकर गैंगस्टर्स के बीच चर्चा है, वहीं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान की सुरक्षा एजेंसियों की निगाह भी इस पर टिकी हुई है. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए शादी के बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अंडरवर्ल्ड में अनुराधा को लेडी डॉन के बाद मैडम मिंज के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल, जेल से छूटने के बाद अनुराधा दिल्ली में रहने लगी थी. कहा जाता है कि 2018 में वो लॉरेंस गैंग के संपर्क में आई थी. इसके बाद उसकी मुलाकात काला जठेड़ी से हुई.

ऐसे अनुराधा बनी लेडी डॉन : अनुराधा चौधरी का जन्म राजस्थान में सीकर के एक गांव अल्फासर में हुआ था. उनके पिता सरकारी नौकरी करते थे. अनुराधा को बचपन में लोग उसे मिंटू कह कर पुकारते थे. बचपन में ही उसकी मां चल बसीं और पिता ने ही मिंटू को पालकर बड़ा किया. लेडी डॉन के नाम से फेमस अनुराधा चौधरी ने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद बीसीए और एमबीए की डिग्री हासिल की. एमबीए करने के बाद उसने शेयर ट्रेडिंग का बिजनेस भी शुरू किया, जहां उस पर पैसों की बरसात होने लगी. लेकिन फिर बिजनेस पार्टनर से मिले धोखे से वह कर्ज में डूब गई.

पढ़ें : काला जठेड़ी के प्यार में रिवॉल्वर रानी को मिला 'MCOCA का तोहफा'

पार्टनर से मिले धोखे के बाद अनुराधा की मुलाकात गैंगस्टर आनंदपाल से हुई. बताया जाता है कि आनंदपाल के सहयोगी बलबीर बानूड़ा ने दोनों की मुलाकात कराई थी. आनंदपाल की शरण में जाने के बाद अनुराधा चौधरी की पहचान लेडी डॉन और मैडम मिंज के नाम से होने लगी. इससे पहले कॉलेज के दिनों में अनुराधा का एक बॉय फ्रेंड था, जिसका नाम दीपक मिंज था और इसी कारण से उसे मैडम म‍िंज कहा जाने लगा.

इनामी बदमाश रही है अनुराधा : अपराध की दुनिया में चर्चित होने के बाद अनुराधा पर सीकर पुलिस ने पांच हजार रुपए के इनाम घोषणा की थी. नागौर की जिला अदालत ने 2016 में अनुराधा को एक मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी. 2020 में राजस्थान सरकार ने उस पर 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी. आनंदपाल ने अनुराधा को शार्प शूटर बनाया और एक-47 चलाना भी सिखाया. उस पर कई गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए, जिनमें चर्चित इंदरचंद अपहरण कांड में भी अनुराधा की मुख्य भूमिका सामने आई थी. लेडी डॉन को जब गिरफ्तारी के बाद जमानत मिली, तो उसने कोर्ट में पुलिस को भरोसा दिया कि अब दोबारा जुर्म की दुनिया में वो नहीं लौटेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.