ETV Bharat / state

आईबी के हत्थे चढ़े केंटीन संचालक से पूछताछ जारी, युद्धाभ्यास के दौरान विदेश में कॉल करने का आरोप

IB interrogated the canteen operator, सामरिक दृष्टि से अहम बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत-जापान का संयुक्त सैन्य अभ्यास चल रहा है. वहीं, युद्धाभ्यास शुरू होने के दौरान आईबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्वी कमान के केंटीन संचालक को हिरासत में ले लिया. आरोप है कि केंटीन संचालक ने युद्धाभ्यास शुरू होने के दौरान विदेश में कॉल किया था. ऐसे में अब आईबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है.

IB interrogated the canteen operator
IB interrogated the canteen operator
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 6:18 PM IST

बीकानेर. जिले की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में रविवार से भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास 'धर्मा गार्जियन' का आगाज हुआ. इस दौरान आईबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्वी कमान के एक केंटीन संचालक को विदेशी नंबरों पर फोन करने के आरोप में हिरासत में ले लिया. इसके बाद उसे जयपुर ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी केंटीन संचालक की शिनाख्त विक्रम के रूप में हुई है, जो मूल रूप से चूरू जिले का रहने वाला है. वहीं, पूछताछ में क्या कुछ सामने आया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि, सबसे खास बात यह है कि इस पूरे प्रकरण के बारे में बीकानेर पुलिस को कोई जानकारी ही नहीं थी.

केंटीन संचालक पर पहले से थी नजर : दरअसल, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में लगातार भारत और दूसरी देशों की सेनाओं के बीच युद्ध अभ्यास चलता रहता है. पिछले दिनों भारत और सऊदी अरब की सेना के बीच भी सैन्य अभ्यास हुआ था. इसके बाद रविवार से भारत और जापान की सेना यहां संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रही है. वहीं, इस युद्धाभ्यास के शुरू होते ही स्टेट आईबी को विदेशी नंबरों पर कॉल होने की सूचना मिली. इसके बाद आईबी ने इसकी पड़ताल की, जिसमें सामने आया कि यह कॉल फील्ड फायरिंग रेंज में संचालित केंटीन से गया है. ऐसे में संदिग्ध विक्रम पर नजर रखी गई और आखिरकार जब उसने रविवार को विदेशी नंबर पर कॉल किया तो उसे हिरासत में ले लिया गया. उसके बाद उसे जयपुर ले जाया गया, जहां सोमवार को पूरे दिन उससे पूछताछ की गई.

इसे भी पढ़ें - बीकानेर में भारत-जापान की सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास 'धर्म गार्जियन' शुरू

पूर्व सैनिक ने किया सबलेट : बताया जा रहा है कि यह केंटीन पूर्व सैनिक को अलॉट हुआ था. उसने आगे किसी अन्य शख्स को इसे दे दिया था. ऐसे में दो लोग इसे मिलकर चला रहे थे, जिसमें एक आईबी की हिरासत में है.

बीकानेर. जिले की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में रविवार से भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास 'धर्मा गार्जियन' का आगाज हुआ. इस दौरान आईबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्वी कमान के एक केंटीन संचालक को विदेशी नंबरों पर फोन करने के आरोप में हिरासत में ले लिया. इसके बाद उसे जयपुर ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी केंटीन संचालक की शिनाख्त विक्रम के रूप में हुई है, जो मूल रूप से चूरू जिले का रहने वाला है. वहीं, पूछताछ में क्या कुछ सामने आया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि, सबसे खास बात यह है कि इस पूरे प्रकरण के बारे में बीकानेर पुलिस को कोई जानकारी ही नहीं थी.

केंटीन संचालक पर पहले से थी नजर : दरअसल, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में लगातार भारत और दूसरी देशों की सेनाओं के बीच युद्ध अभ्यास चलता रहता है. पिछले दिनों भारत और सऊदी अरब की सेना के बीच भी सैन्य अभ्यास हुआ था. इसके बाद रविवार से भारत और जापान की सेना यहां संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रही है. वहीं, इस युद्धाभ्यास के शुरू होते ही स्टेट आईबी को विदेशी नंबरों पर कॉल होने की सूचना मिली. इसके बाद आईबी ने इसकी पड़ताल की, जिसमें सामने आया कि यह कॉल फील्ड फायरिंग रेंज में संचालित केंटीन से गया है. ऐसे में संदिग्ध विक्रम पर नजर रखी गई और आखिरकार जब उसने रविवार को विदेशी नंबर पर कॉल किया तो उसे हिरासत में ले लिया गया. उसके बाद उसे जयपुर ले जाया गया, जहां सोमवार को पूरे दिन उससे पूछताछ की गई.

इसे भी पढ़ें - बीकानेर में भारत-जापान की सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास 'धर्म गार्जियन' शुरू

पूर्व सैनिक ने किया सबलेट : बताया जा रहा है कि यह केंटीन पूर्व सैनिक को अलॉट हुआ था. उसने आगे किसी अन्य शख्स को इसे दे दिया था. ऐसे में दो लोग इसे मिलकर चला रहे थे, जिसमें एक आईबी की हिरासत में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.