भीलवाड़ा. प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा ने रविवार को भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान का पौधा लगाकर शुभारंभ किया. इस दौरान वन मंत्री ने कहा कि पर्यावरण को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है. पर्यावरण बचाने के लिए इस बार वर्षा ऋतु में पूरे प्रदेश में 7 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे.
संजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में 7 करोड़ पौधे लगाएगी. वन मंत्री संजय शर्मा ने भाजपा जिला कार्यालय पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा भी मौजूद रहे.
कई विभाग होंगे शामिल : वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि पर्यावरण को लेकर सरकार सर्तक है. इस वर्ष ऋतु में अधिक से अधिक पौधे लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इस सघन अभियान में शिक्षा विभाग, वन विभाग, पंचायत राज विभाग के साथ-साथ प्रदेश की स्वयंसेवी संस्थाओं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की भूमिका रहेगी. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है. इस बार प्रदेश में जिस प्रकार गर्मी का वातावरण बना, उसने हम सभी को पेड़ पौधों के महत्व का एहसास कराया है. इससे पहले वन मंत्री संजय शर्मा के भाजपा कार्यालय पहुंचने पर सांसद दामोदर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.