ETV Bharat / state

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का समापन: ग्रामीण पर्यटन और नई डेस्टिनेशनों को बढ़ावा देने के साथ वेडिंग टूरिज्म की संभावनाओं पर दिया जोर - Rajasthan Domestic Travel Mart - RAJASTHAN DOMESTIC TRAVEL MART

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का समापन रविवार को हो गया. इस दौरान ग्रामीण पर्यटन और नई डेस्टिनेशनों को बढ़ावा देने के साथ वेडिंग टूरिज्म की संभावनाओं पर जोर दिया गया.

Rajasthan Domestic Travel Mart
राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का समापन (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 8:15 PM IST

जयपुर: राजस्थान में पर्यटन की अपार संभावनाओं को उजागर करने वाले चौथे राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आरडीटीएम) का रविवार को समापन हो गया. डोमेस्टिक और विलेज टूरिज्म को बढ़ावा देने वाले इस मार्ट का आयोजन फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें केंद्रीय पर्यटन विभाग ने भी सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई. इस वर्ष आरडीटीएम में वेडिंग, इन्सेंटिव, कांफ्रेंस और इवेंट्स (माइस) की थीम साकार हुई. मार्ट में 200 से अधिक स्टॉल्स और 600 से ज्यादा होटलों ने अपनी सर्विस को प्रजेंट किया.

Local art gets place in RDTM
आरडीटीएम में स्थानीय कला को मिला स्थान (ETV Bharat Jaipur)

एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने बताया कि राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट में बी2बी और बी2सी बैठकों में बढ़ी भागीदारी ने राजस्थान के प्रति पर्यटकों और इवेंट आयोजकों के प्रेम को जाहिर किया. राजस्थान के हैंडलूम प्रोडक्ट्स, सांस्कृतिक प्रस्तुति ने आगंतुकों को राजस्थान के रंग में रंग दिया. वहीं टॉक सेशंस में राजस्थान की गौरवमयी संस्कृति से सभी का साक्षात्कार हुआ. इस मार्ट ने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता और विविधता को देश-विदेश के खरीदारों के समक्ष प्रस्तुत करने का मौका दिया है.

पढ़ें: राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का उद्घाटन, पर्यटन मंत्री दीया कुमारी बोलीं- पर्यटकों को मिलेगी सुरक्षा और सुविधा - Domestic Travel Mart inaugurated

एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा कि आरडीटीएम में टूरिज्म सेक्टर से जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स एक मंच पर आए. ग्रामीण पर्यटन और नई डेस्टिनेशनों को बढ़ावा देने के साथ, कार्यक्रम ने माइस और वेडिंग टूरिज्म की अपार संभावनाओं पर जोर दिया गया. विभिन्न पर्यटन हितधारकों ने राजस्थान के पर्यटन को बढ़ाने के लिए न केवल नई योजनाओं पर चर्चा की, बल्कि राज्य के भीतर और बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए एक समृद्ध और सुरक्षित अनुभव देने की प्रतिबद्धता भी जताई.

DOMESTIC TRAVAL MART ends
आरडीटीएम के जरिए ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट : दीया कुमारी बोलीं- प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं, जल्द पेश की जाएगी नई नीति - Rajasthan Tourism

एफएचटीआर का प्रतिनिधिमंडल आईएफटीएम टॉप रेसा पेरिस जाकर राजस्थान टूरिज्म को प्रमोट करेगा. राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) के सहयोग से 16 सितंबर को जयपुर से मंडावा, जोधपुर, पुष्कर, बूंदी, रणथम्भौर, कुंभलगढ़, सहित राजस्थान के अन्य टूरिस्ट स्पॉट्स के फेम टूर पर रवाना होंगे. साल 2025 में और भी वृहद स्तर पर बेहतरीन तरीके से आरडीटीएम का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें: राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का तीसरा संस्करण 14 जुलाई से, इस बार सस्टेनेबल टूरिज्म होगी थीम

कोलकाता से आए कौशिक चौधरी ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन की रफ्तार यहां देखने को मिली. यहां प्रदर्शित विकल्पों को देखकर बड़ा हर्ष हुआ कि राजस्थान आने वालों को अब ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी और वे बेहतर यादें लेकर अपने साथ जाएंगे. आजाद माथुर ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कोविड के बाद प्रदेश में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिला है, स्टॉल्स पर अलग-अलग टूरिस्ट डेस्टिनेशन को प्रदर्शित किया गया, यहां नए डेस्टिनेशन, एडवेंचर ट्रिप की जानकारी मिली.

जयपुर: राजस्थान में पर्यटन की अपार संभावनाओं को उजागर करने वाले चौथे राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आरडीटीएम) का रविवार को समापन हो गया. डोमेस्टिक और विलेज टूरिज्म को बढ़ावा देने वाले इस मार्ट का आयोजन फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें केंद्रीय पर्यटन विभाग ने भी सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई. इस वर्ष आरडीटीएम में वेडिंग, इन्सेंटिव, कांफ्रेंस और इवेंट्स (माइस) की थीम साकार हुई. मार्ट में 200 से अधिक स्टॉल्स और 600 से ज्यादा होटलों ने अपनी सर्विस को प्रजेंट किया.

Local art gets place in RDTM
आरडीटीएम में स्थानीय कला को मिला स्थान (ETV Bharat Jaipur)

एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने बताया कि राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट में बी2बी और बी2सी बैठकों में बढ़ी भागीदारी ने राजस्थान के प्रति पर्यटकों और इवेंट आयोजकों के प्रेम को जाहिर किया. राजस्थान के हैंडलूम प्रोडक्ट्स, सांस्कृतिक प्रस्तुति ने आगंतुकों को राजस्थान के रंग में रंग दिया. वहीं टॉक सेशंस में राजस्थान की गौरवमयी संस्कृति से सभी का साक्षात्कार हुआ. इस मार्ट ने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता और विविधता को देश-विदेश के खरीदारों के समक्ष प्रस्तुत करने का मौका दिया है.

पढ़ें: राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का उद्घाटन, पर्यटन मंत्री दीया कुमारी बोलीं- पर्यटकों को मिलेगी सुरक्षा और सुविधा - Domestic Travel Mart inaugurated

एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा कि आरडीटीएम में टूरिज्म सेक्टर से जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स एक मंच पर आए. ग्रामीण पर्यटन और नई डेस्टिनेशनों को बढ़ावा देने के साथ, कार्यक्रम ने माइस और वेडिंग टूरिज्म की अपार संभावनाओं पर जोर दिया गया. विभिन्न पर्यटन हितधारकों ने राजस्थान के पर्यटन को बढ़ाने के लिए न केवल नई योजनाओं पर चर्चा की, बल्कि राज्य के भीतर और बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए एक समृद्ध और सुरक्षित अनुभव देने की प्रतिबद्धता भी जताई.

DOMESTIC TRAVAL MART ends
आरडीटीएम के जरिए ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट : दीया कुमारी बोलीं- प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं, जल्द पेश की जाएगी नई नीति - Rajasthan Tourism

एफएचटीआर का प्रतिनिधिमंडल आईएफटीएम टॉप रेसा पेरिस जाकर राजस्थान टूरिज्म को प्रमोट करेगा. राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) के सहयोग से 16 सितंबर को जयपुर से मंडावा, जोधपुर, पुष्कर, बूंदी, रणथम्भौर, कुंभलगढ़, सहित राजस्थान के अन्य टूरिस्ट स्पॉट्स के फेम टूर पर रवाना होंगे. साल 2025 में और भी वृहद स्तर पर बेहतरीन तरीके से आरडीटीएम का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें: राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का तीसरा संस्करण 14 जुलाई से, इस बार सस्टेनेबल टूरिज्म होगी थीम

कोलकाता से आए कौशिक चौधरी ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन की रफ्तार यहां देखने को मिली. यहां प्रदर्शित विकल्पों को देखकर बड़ा हर्ष हुआ कि राजस्थान आने वालों को अब ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी और वे बेहतर यादें लेकर अपने साथ जाएंगे. आजाद माथुर ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कोविड के बाद प्रदेश में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिला है, स्टॉल्स पर अलग-अलग टूरिस्ट डेस्टिनेशन को प्रदर्शित किया गया, यहां नए डेस्टिनेशन, एडवेंचर ट्रिप की जानकारी मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.