ETV Bharat / state

झुंझुनू में अविनाश गहलोत का बड़ा दावा, बोले- कांग्रेस जाएगी तीसरे नंबर पर

राजस्थान उपचुनाव 2024. झुंझुनू में अविनाश गहलोत का जीत का दावा. बोले- कांग्रेस जाएगी तीसरे नंबर पर.

RAJASTHAN BY ELECTION 2024
अविनाश गहलोत का बड़ा दावा (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 4:20 PM IST

झुंझुनू: राजस्थान के झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए प्रचार के मुहिम को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुल्ताना में जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले मंत्री अविनाश गहलोत में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की और भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया. ईटीवी से बातचीत में गहलोत ने कहा कि दो दशक से भी ज्यादा वक्त से झुंझुनू की सत्ता में ओला परिवार का दबदबा रहा है, लेकिन इस बात जनता ने मानस बना लिया है कि वे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र भांबू को यहां से जीताकर विधानसभा में भेजेंगे.

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस और ओला परिवार ने यमुना जल के नाम पर सालों तक झुंझुनू की भोली जनता को बरगलाया है. इस बार जनता परिवार के छलावे में आने वाली नहीं है. उन्होंने अपनी पार्टी के प्रत्याशी को मजबूत बताते हुए यह दावा किया कि भले ही कोई भी का परिवार से सामने आ जाए, राजेंद्र भांबू को पराजित नहीं कर सकता है.

जनता विकास के साथ : राजेंद्र गहलोत ने बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता से कही गई अपनी बातों पर खरा उतर रही है. उन्होंने दावा किया कि वह बीते एक महीने से झुंझुनू में लगातार सक्रिय हैं और जनमानस को टटोल रहे हैं. लिहाजा, उन्हें पता है कि इस बार जनता विकास करने वाली पार्टी का साथ देगी, ना कि झूठे दावे और वादे करने वाले कांग्रेस के नेताओं के बहकावे में आएगी. अविनाश गहलोत बोले कि चाहे यमुना जल की बात हो या फिर किसानों के भले की बात या फिर देश हित में काम की बात, हर मुद्दे पर जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है और वह सब दावा ग्राउंड रिपोर्ट के हालात पर कर रहे हैं.

पढ़ें : Rajasthan: विधानसभा उपचुनाव : झुंझुनू ऐसी सीट जहां पर बीजेपी हर बार बदलती है प्रत्याशी, कांग्रेस परिवारवाद तक सीमित

'370' का मुद्दा देश की आवाज : राजस्थान में मुद्दों के आधार पर चुनाव को लेकर अविनाश गहलोत ने कहा कि शुक्रवार से चर्चा में आए अनुच्छेद 370 का मुद्दा भारत के जनमानस की आवाज है. गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता नहीं चाहती कि कश्मीर में फिर से अराजकता का माहौल पैदा हो. उन्होंने कहा कि चुनावी मुद्दा नहीं बना कर भारतीय जनता पार्टी इस देश की अस्मिता से जोड़कर देखती है. अनुच्छेद 370 को लेकर भाजपा का स्टैंड क्लियर है.

झुंझुनू: राजस्थान के झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए प्रचार के मुहिम को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुल्ताना में जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले मंत्री अविनाश गहलोत में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की और भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया. ईटीवी से बातचीत में गहलोत ने कहा कि दो दशक से भी ज्यादा वक्त से झुंझुनू की सत्ता में ओला परिवार का दबदबा रहा है, लेकिन इस बात जनता ने मानस बना लिया है कि वे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र भांबू को यहां से जीताकर विधानसभा में भेजेंगे.

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस और ओला परिवार ने यमुना जल के नाम पर सालों तक झुंझुनू की भोली जनता को बरगलाया है. इस बार जनता परिवार के छलावे में आने वाली नहीं है. उन्होंने अपनी पार्टी के प्रत्याशी को मजबूत बताते हुए यह दावा किया कि भले ही कोई भी का परिवार से सामने आ जाए, राजेंद्र भांबू को पराजित नहीं कर सकता है.

जनता विकास के साथ : राजेंद्र गहलोत ने बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता से कही गई अपनी बातों पर खरा उतर रही है. उन्होंने दावा किया कि वह बीते एक महीने से झुंझुनू में लगातार सक्रिय हैं और जनमानस को टटोल रहे हैं. लिहाजा, उन्हें पता है कि इस बार जनता विकास करने वाली पार्टी का साथ देगी, ना कि झूठे दावे और वादे करने वाले कांग्रेस के नेताओं के बहकावे में आएगी. अविनाश गहलोत बोले कि चाहे यमुना जल की बात हो या फिर किसानों के भले की बात या फिर देश हित में काम की बात, हर मुद्दे पर जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है और वह सब दावा ग्राउंड रिपोर्ट के हालात पर कर रहे हैं.

पढ़ें : Rajasthan: विधानसभा उपचुनाव : झुंझुनू ऐसी सीट जहां पर बीजेपी हर बार बदलती है प्रत्याशी, कांग्रेस परिवारवाद तक सीमित

'370' का मुद्दा देश की आवाज : राजस्थान में मुद्दों के आधार पर चुनाव को लेकर अविनाश गहलोत ने कहा कि शुक्रवार से चर्चा में आए अनुच्छेद 370 का मुद्दा भारत के जनमानस की आवाज है. गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता नहीं चाहती कि कश्मीर में फिर से अराजकता का माहौल पैदा हो. उन्होंने कहा कि चुनावी मुद्दा नहीं बना कर भारतीय जनता पार्टी इस देश की अस्मिता से जोड़कर देखती है. अनुच्छेद 370 को लेकर भाजपा का स्टैंड क्लियर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.