ETV Bharat / state

राजस्थान में अब रियूज्ड कार खरीदना हुआ महंगा, व्यवसायियों की सांसें अटकी - Budget Effect - BUDGET EFFECT

Rajasthan Budget 2024, राजस्थान में अब रियूज्ड कार खरीदना भी महंगा हो गया है, जिसके कारण सेकंड हैंड कारों का काम करने वाले हजारों व्यवसायियों की सांसें अटक गई हैं. यहां जानिए पूरा माजरा...

Cost of Reused Cars
राजस्थान में रियूज्ड कार खरीदना भी महंगा (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 25, 2024, 6:18 AM IST

नारायण प्रजापत, अध्यक्ष, जोधपुर कार बाजार एसेासिएशन (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर: राजस्थान सरकार ने फरवरी में अपने अपूर्ण बजट में प्रदेश के वाहनों की दोबारा बिक्री करने पर लगने वाला शुल्क 12.5 प्रतिशत से 25 प्रतिशत किया था. वहीं, 10 जुलाई को पूर्ण बजट में नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन दो फीसदी बढ़ाया. इसके अलावा अन्य राज्यों से खरीदे वाहन को राजस्थान में अपने नाम करवाने पर लगने वाले शुल्क में बदलाव किया और छूट हटाई. जिसके कारण आलम यह है कि प्रदेश में सेकंड हैंड कारों का काम करने वाले हजारों व्यवसायियों की सांसें अटक गई हैं, क्योंकि सरकार ने अचानक दरें बढ़ाई. जिसके चलते उनके पास हजारों की संख्या में खडे वाहनों की कीमतें बढ़ गईं. इन गाड़ियों को बेचना भारी पड़ेगा. यही कारण है कि पूरे प्रदेश में लगातार सरकार के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं.

जोधपुर कार बाजार एसेासिएशन के अध्यक्ष नारायण प्रजापत ने बताया कि पहले दिल्ली से खरीदी 2014 मॉडल की कार का राजस्थान में रजिस्ट्रेशन करवाने पर 23 से 25 हजार रुपये खर्च आता था, लेकिन अब यह खर्च बढ़ कर 80 से 85 हजार हो गया है. जबकि व्यापारी एक गाड़ी पर 10 से 20 हजार का ही धंधा करता था, लेकिन यह राशि भरना मुश्किल हो गया हैं. सरकार ने यह निर्णय वापस नहीं लिया तो बाजार का बर्बाद होना तय है. यही कारण है कि प्रदेश स्तर पर आंदोलन चल रहा है.

पढ़ें : चालान राशि की गणना वाहन के पंजीकरण की तिथि से क्यों- हाईकोर्ट

सरकार ने ऐसे बढ़या शुल्क : दरअसल, राजस्थान में सेकंड हैंड अन्य राज्यों की लाने पर रजिस्ट्रेशन उसके 15 साल पूरे होने में बचे वर्ष के अनुरूप हर साल के लिए 10 प्रतिशत शुल्क छूट मिलती थी, जो अधिकतम 80 प्रतिशत तक होती थी. जिसके चलते ज्यादातर लोग दिल्ली-एनसीआर से 2014 से 1016 मॉडल की गाड़ी खरीदते थे, जिसका रजिस्ट्रेशन शुल्क 25 से 30 हजार आता था. लेकिन अब सरकार ने इसमें बदलाव कर दिया. यह छूट पांच फीसदी कर दी है. वह भी अधिकतम पांच साल के लिए. यानी कि रजिस्ट्रेशन शुल्क दोगुना से ज्यादा देना पड़ेगा, जबकि दिल्ली व हरियाणा में एक हजार से पांच हजार रुपये ही शुल्क है.

बसों का रजिस्ट्रेशन लगातार घट रहा है : प्रदेश में परिवहन विभाग की सर्वाधिक आय कैरिज बसों के रजिस्ट्रेशन से होती थी, लेकिन पिछले एक दशक में प्रदेश की सरकारों ने लगातार यह रजिस्ट्रेशन महंगा किया. जबकि दूसरी ओर केंद्रीय परिवहन विभाग (ऑल इंडिया परमिट) इससे सस्ता मिलने लगा. यही कारण है कि राजस्थान में चलने वाली ज्यादातर निजी ट्रेवल बसें नॉर्थ-ईस्ट में रजिस्टर्ड हैं, जहां पर कंपनियों ने अपने कार्यालय खोल लिए. उसके बाद ऑल इंडिया परमिट से राजस्थान में चल रही हैं. इसका सीधा नुकसान राज्य सरकार को उठाना पड़ रहा है.

पढ़ें : किसानों को मुआवजा तो छात्राओं को स्कूटी सहित कई बड़ी घोषणाएं, दीया कुमारी बोलीं- कांग्रेस की तरह मुंगेरीलाल के सपने नहीं दिखाते - Budget Session 2024

मोटरसाइकिल भी रिन्यू करवाना महंगा : अगर आपका दोपहिया वाहन 15 साल पुराना हो गया है तो उसे रिन्यू करवाना होता है. राजस्थान में वह भी इतना महंगा है कि 15 साल बाद उसकी जितनी कीमत होती है, उससे दो गुना ज्यादा टैक्स भरना पड़ता है. उदाहरर्णाथ 15 साल होने पर एक बाइक की कीमत 9 हजार रुपये रह जाती है तो उसका नवीनीकरण करवाने के लिए परिवहन विभाग को 14 हजार रुपये देने होंगे. अन्यथा आपका चालान हो सकता है.

नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी महंगा : 10 जुलाई से प्रदेश में दोपहिया वाहनों पर दो फीसदी टैक्स बढ़ा है. इनमें 200 सीसी के दोपहिया वाहन पर छह की जगह 8, 200 से 500 सीसी पर 13, 500 से ज्यादा सीसी इंजन के वाहन पर 15 प्रतिशत वन टाइम टैक्स लागू किया गया है. इसी तरह से अन्य वाहनों के वन टाइम टैक्स में बढ़ोतरी हुई है.

नारायण प्रजापत, अध्यक्ष, जोधपुर कार बाजार एसेासिएशन (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर: राजस्थान सरकार ने फरवरी में अपने अपूर्ण बजट में प्रदेश के वाहनों की दोबारा बिक्री करने पर लगने वाला शुल्क 12.5 प्रतिशत से 25 प्रतिशत किया था. वहीं, 10 जुलाई को पूर्ण बजट में नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन दो फीसदी बढ़ाया. इसके अलावा अन्य राज्यों से खरीदे वाहन को राजस्थान में अपने नाम करवाने पर लगने वाले शुल्क में बदलाव किया और छूट हटाई. जिसके कारण आलम यह है कि प्रदेश में सेकंड हैंड कारों का काम करने वाले हजारों व्यवसायियों की सांसें अटक गई हैं, क्योंकि सरकार ने अचानक दरें बढ़ाई. जिसके चलते उनके पास हजारों की संख्या में खडे वाहनों की कीमतें बढ़ गईं. इन गाड़ियों को बेचना भारी पड़ेगा. यही कारण है कि पूरे प्रदेश में लगातार सरकार के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं.

जोधपुर कार बाजार एसेासिएशन के अध्यक्ष नारायण प्रजापत ने बताया कि पहले दिल्ली से खरीदी 2014 मॉडल की कार का राजस्थान में रजिस्ट्रेशन करवाने पर 23 से 25 हजार रुपये खर्च आता था, लेकिन अब यह खर्च बढ़ कर 80 से 85 हजार हो गया है. जबकि व्यापारी एक गाड़ी पर 10 से 20 हजार का ही धंधा करता था, लेकिन यह राशि भरना मुश्किल हो गया हैं. सरकार ने यह निर्णय वापस नहीं लिया तो बाजार का बर्बाद होना तय है. यही कारण है कि प्रदेश स्तर पर आंदोलन चल रहा है.

पढ़ें : चालान राशि की गणना वाहन के पंजीकरण की तिथि से क्यों- हाईकोर्ट

सरकार ने ऐसे बढ़या शुल्क : दरअसल, राजस्थान में सेकंड हैंड अन्य राज्यों की लाने पर रजिस्ट्रेशन उसके 15 साल पूरे होने में बचे वर्ष के अनुरूप हर साल के लिए 10 प्रतिशत शुल्क छूट मिलती थी, जो अधिकतम 80 प्रतिशत तक होती थी. जिसके चलते ज्यादातर लोग दिल्ली-एनसीआर से 2014 से 1016 मॉडल की गाड़ी खरीदते थे, जिसका रजिस्ट्रेशन शुल्क 25 से 30 हजार आता था. लेकिन अब सरकार ने इसमें बदलाव कर दिया. यह छूट पांच फीसदी कर दी है. वह भी अधिकतम पांच साल के लिए. यानी कि रजिस्ट्रेशन शुल्क दोगुना से ज्यादा देना पड़ेगा, जबकि दिल्ली व हरियाणा में एक हजार से पांच हजार रुपये ही शुल्क है.

बसों का रजिस्ट्रेशन लगातार घट रहा है : प्रदेश में परिवहन विभाग की सर्वाधिक आय कैरिज बसों के रजिस्ट्रेशन से होती थी, लेकिन पिछले एक दशक में प्रदेश की सरकारों ने लगातार यह रजिस्ट्रेशन महंगा किया. जबकि दूसरी ओर केंद्रीय परिवहन विभाग (ऑल इंडिया परमिट) इससे सस्ता मिलने लगा. यही कारण है कि राजस्थान में चलने वाली ज्यादातर निजी ट्रेवल बसें नॉर्थ-ईस्ट में रजिस्टर्ड हैं, जहां पर कंपनियों ने अपने कार्यालय खोल लिए. उसके बाद ऑल इंडिया परमिट से राजस्थान में चल रही हैं. इसका सीधा नुकसान राज्य सरकार को उठाना पड़ रहा है.

पढ़ें : किसानों को मुआवजा तो छात्राओं को स्कूटी सहित कई बड़ी घोषणाएं, दीया कुमारी बोलीं- कांग्रेस की तरह मुंगेरीलाल के सपने नहीं दिखाते - Budget Session 2024

मोटरसाइकिल भी रिन्यू करवाना महंगा : अगर आपका दोपहिया वाहन 15 साल पुराना हो गया है तो उसे रिन्यू करवाना होता है. राजस्थान में वह भी इतना महंगा है कि 15 साल बाद उसकी जितनी कीमत होती है, उससे दो गुना ज्यादा टैक्स भरना पड़ता है. उदाहरर्णाथ 15 साल होने पर एक बाइक की कीमत 9 हजार रुपये रह जाती है तो उसका नवीनीकरण करवाने के लिए परिवहन विभाग को 14 हजार रुपये देने होंगे. अन्यथा आपका चालान हो सकता है.

नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी महंगा : 10 जुलाई से प्रदेश में दोपहिया वाहनों पर दो फीसदी टैक्स बढ़ा है. इनमें 200 सीसी के दोपहिया वाहन पर छह की जगह 8, 200 से 500 सीसी पर 13, 500 से ज्यादा सीसी इंजन के वाहन पर 15 प्रतिशत वन टाइम टैक्स लागू किया गया है. इसी तरह से अन्य वाहनों के वन टाइम टैक्स में बढ़ोतरी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.