जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार जुलाई के पहले सप्ताह में अपना पूर्ण बजट पेश कर सकती है. इसको लेकर वित्त विभाग ने तैयारी तेज कर दी है. पहले ऑनलाइन वेबसाइट पर सभी आम और खास लोगों से सुझाव आमंत्रित किए गए. अब इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अलग-अलग वर्ग के साथ में बैठक कर सुझाव लेंगे. इसी कड़ी में गुरुवार को पहली बैठक में कर्मचारी संगठनों को आमंत्रित किया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के कन्वेंशन सेंटर में होने वाली बैठक में प्रदेश के सभी छोटे-बड़े कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि बजट में उनके लिए की जाने वाले प्रावधानों पर सुझाव लेंगे.
कर्मचारियों के सुझाव : सरकार बनने के बाद यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कर्मचारी संगठनों से न केवल संवाद करेंगे, बल्कि बजट में उन्हें किस तरह की राह दी जाए उसे पर भी सुझाव लेंगे. मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को सुझाव के लिए आमंत्रित किया तो कर्मचारियों ने भी सरकार के सामने अपने सुझाव रखने की एक पेरिस तैयार कर ली है.
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने कहा कि अच्छी बात है कि पूर्ववर्ती सरकारों की तर्ज पर इस बार भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बजट से पूर्व कर्मचारियों से या अन्य वर्गों से संवाद कर रहे हैं और उनसे बजट संबंधी सुझाव ले रहे हैं. बजट से पूर्व सरकार का इस तरह से संवाद करना एक सकारात्मकता को दर्शाता है. उम्मीद है कि कर्मचारी संगठनों की ओर से दिए जाने वाले सुझाव को सरकार बजट में शामिल करेगी.