ETV Bharat / state

राजस्थान बजट 2024-25 : 15 हजार करोड़ रुपए की लागत से 25 लाख घरों तक पहुंचेगा नल से जल - Rajasthan Budget 2024 - RAJASTHAN BUDGET 2024

राज्य विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी भाजपा सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश कर रहीं हैं. उन्होंने पेयजल के क्षेत्र में बड़ी घोषणा की है. प्रदेश के 25 लाख घरों को पानी पहुंचाने के लिए 15 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.

RAJASTHAN BUDGET 2024
WATER TO 25 LAKH HOUSES (Etv bharat gfx Team)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 12:29 PM IST

25 लाख घरों तक पहुंचेगा पानी (Video : VidhanSabha)

जोधपुर. राज्य विधानसभा में प्रदेश की भजनलाल सरकार पहला पूर्ण बजट पेश हुआ है. इस बजट में प्रदेश के 25 लाख घरों को पानी पहुंचाने के लिए 15 हजार करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की गई है. यह कार्य जलजीवन मिशन के तहत होगा. विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि विगत सरकार ने इस मिशन के कामों में उदासीनता बरती थी, जिसका खामियाजा प्रदेश ने भुगता है. जिसके चलते लाखों घर इससे वंचित रह गए थे. इस काम को हम तेजी से पूरा करेंगे. अमृत 2.0 के तहत समयबद्ध क्रियान्वयन पिछली सरकार ने नहीं किया था. हम इस काम को पूरा करेंगे.

इसे भी पढ़ें : बजट पर कांग्रेस का सवाल, डोटासरा ने बोले- खुद का तैयार किया बजट पढ़ेंगी दीया कुमारी या फिर सीएम का दिया बजट - Rajasthan Budget 2024

वित्त मंत्री ने राज्य विधानसभा में पेयजल के लिए निम्न बड़ी घोषणाएं की है.

  • जेजेएम के तहत सखी जल योजना से 5846 गांवों तक पानी पहुंचाया जाएगा.
  • 20 हजार 370 करोड़ की लागत से छह परियोजनाओं की घोषणा.
  • अमृत 2.0 के तहत 183 शहरों व कस्बों में पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए 5180 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस राशि से दो साल में काम पूरा होंगे.
  • प्रदेश के 32 शहरों के जलस्त्रोंतो के जीर्णोद्धार पर 127 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
  • अजमेर शहर की पेयजल आवश्यकता की पूर्ति के लिए सर्विस रिजर्वायर व नसीराबाद से नौसर कोटडा तक पाइपलाइन प्रस्तावित है.
  • टोडारायसिंह, केकड़ी, देवली, मालपुरा व अलीगढ़ टोंक के लिए शहरी पेयजल के तहत 50 करेाड़ की लागत से उच्च जलाशय बनेंगे.
  • प्रदेश के शहरों में पेयजल पाइपलाइन कार्य होंगे. विधानसभा क्षेत्र में बीस-बीस हैंडपंप लंगेगे और दस-दस ट्यूबवेल खोदे जाएंगे.
  • दूषित पानी को रिसाइकल करने के लिए हैंप तकनीक से सिवरेज प्लांट लगेंगे.

25 लाख घरों तक पहुंचेगा पानी (Video : VidhanSabha)

जोधपुर. राज्य विधानसभा में प्रदेश की भजनलाल सरकार पहला पूर्ण बजट पेश हुआ है. इस बजट में प्रदेश के 25 लाख घरों को पानी पहुंचाने के लिए 15 हजार करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की गई है. यह कार्य जलजीवन मिशन के तहत होगा. विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि विगत सरकार ने इस मिशन के कामों में उदासीनता बरती थी, जिसका खामियाजा प्रदेश ने भुगता है. जिसके चलते लाखों घर इससे वंचित रह गए थे. इस काम को हम तेजी से पूरा करेंगे. अमृत 2.0 के तहत समयबद्ध क्रियान्वयन पिछली सरकार ने नहीं किया था. हम इस काम को पूरा करेंगे.

इसे भी पढ़ें : बजट पर कांग्रेस का सवाल, डोटासरा ने बोले- खुद का तैयार किया बजट पढ़ेंगी दीया कुमारी या फिर सीएम का दिया बजट - Rajasthan Budget 2024

वित्त मंत्री ने राज्य विधानसभा में पेयजल के लिए निम्न बड़ी घोषणाएं की है.

  • जेजेएम के तहत सखी जल योजना से 5846 गांवों तक पानी पहुंचाया जाएगा.
  • 20 हजार 370 करोड़ की लागत से छह परियोजनाओं की घोषणा.
  • अमृत 2.0 के तहत 183 शहरों व कस्बों में पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए 5180 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस राशि से दो साल में काम पूरा होंगे.
  • प्रदेश के 32 शहरों के जलस्त्रोंतो के जीर्णोद्धार पर 127 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
  • अजमेर शहर की पेयजल आवश्यकता की पूर्ति के लिए सर्विस रिजर्वायर व नसीराबाद से नौसर कोटडा तक पाइपलाइन प्रस्तावित है.
  • टोडारायसिंह, केकड़ी, देवली, मालपुरा व अलीगढ़ टोंक के लिए शहरी पेयजल के तहत 50 करेाड़ की लागत से उच्च जलाशय बनेंगे.
  • प्रदेश के शहरों में पेयजल पाइपलाइन कार्य होंगे. विधानसभा क्षेत्र में बीस-बीस हैंडपंप लंगेगे और दस-दस ट्यूबवेल खोदे जाएंगे.
  • दूषित पानी को रिसाइकल करने के लिए हैंप तकनीक से सिवरेज प्लांट लगेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.