ETV Bharat / state

Rajasthan: डांस पॉलिटिक्स : डोटासरा के डांस पर बोले मदन राठौड़- ये प्रदेश अध्यक्ष की गरिमा के विपरीत - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के डांस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि ये उनकी गरिमा के विपरीत है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 28, 2024, 1:45 PM IST

Updated : Oct 28, 2024, 1:59 PM IST

जयपुर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल के डांस को लेकर सियासी बयान बाजी हो रही है. डोटासरा और किरोड़ी के डांस में अंतर समझाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष को निशाने पर लिया. राठौड़ ने सोमवार को भाजपा मुख्यलय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि डोटासरा को गमछा लहरा कर डांस की क्या जमी? ये तो समाज से परे, लेकिन इस तरह से मंच पर डांस प्रदेश अध्यक्ष की गरिमा के विपरीत है. इसके साथ ही राठौड़ ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर भी फिक्सिंग के आरोपों को लेकर पलटवार किया.

मंच पर डांस गरिमा के विपरीत : प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेश गोविन्द सिंह डोटासरा और किरोड़ी लाल मीणा के डांस पर कहा कि दोनों के डांस को आप देख लीजिए. एक मंच पर गमछा घूमा-घूमाकर डांस कर रहे हैं, जबकि दूसरे ने समाज सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस किया. दोनों के डांस में बहुत अंतर है. यह कहना कि दोनों ने डांस ही तो किया है गलत बात है. किरोड़ी मीणा संस्कृति और परम्पराओं में थे, जबकि डोटासरा राजनीतक मंच पर. क्या उनके मन में जची की वो मंच पर गमछा घुमा-घुमाकर डांस कर रहे हैं, यह कोई अच्छी बात नहीं है. वो एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है, प्रदेश अध्यक्ष की एक अपनी गरिमा होती है, इस तरह से मंच पर डांस करना ठीक नहीं है, यह गरिमा के विपरीत है.

राठौड़ ने डोटासरा पर साधा निशाना (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें. 'गमछा हिलाकर तेजल सुपर डुपर पर नाचने वाले क्या आपकी मदद कर सकते हैं?': हनुमान बेनीवाल

फिक्सिंग अशोक गहलोत की आदत : पूर्व सीएम गहलोत की ओर से मैच फिक्सिंग वाली चर्चा पर दिए बयान पर बीजेपी प्रदेश मदन राठौड़ ने कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत फिक्सिंग के अभ्यस्थ रहे हैं. उनसे उनकी पार्टी तो फिक्सिंग हो नहीं रही और बीजेपी पर आरोप लगाते हैं. हम तो जन अपेक्षा के अनुरूप उम्मीदवार उतारते हैं, इस लिए ये उनकी बौखलाहट है. बीजेपी सभी 7 सीटें जीतने जा रही है. पार्टी में नाराजगी को दूर होने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि ये कोई एक मदन राठौड़ की रणनीति नहीं है, हमारी पूरी टीम की महंत का हिस्सा है. पार्टी में कहीं कोई नाराजगी दिखाई नहीं दे रही है. कुछ जगह पर थोड़ी बहुत नाराजगी टिकट नहीं मिलने की स्तिथि में थी, लेकिन सब कुछ समान्य है.

पढ़ें. Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत बोले-भ्रम फैलाना किरोड़ी की मास्टरी, डोटासरा ने कहा-भाई को टिकट मिलते ही उनकी भवानी जाग गई

जयपुर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल के डांस को लेकर सियासी बयान बाजी हो रही है. डोटासरा और किरोड़ी के डांस में अंतर समझाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष को निशाने पर लिया. राठौड़ ने सोमवार को भाजपा मुख्यलय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि डोटासरा को गमछा लहरा कर डांस की क्या जमी? ये तो समाज से परे, लेकिन इस तरह से मंच पर डांस प्रदेश अध्यक्ष की गरिमा के विपरीत है. इसके साथ ही राठौड़ ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर भी फिक्सिंग के आरोपों को लेकर पलटवार किया.

मंच पर डांस गरिमा के विपरीत : प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेश गोविन्द सिंह डोटासरा और किरोड़ी लाल मीणा के डांस पर कहा कि दोनों के डांस को आप देख लीजिए. एक मंच पर गमछा घूमा-घूमाकर डांस कर रहे हैं, जबकि दूसरे ने समाज सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस किया. दोनों के डांस में बहुत अंतर है. यह कहना कि दोनों ने डांस ही तो किया है गलत बात है. किरोड़ी मीणा संस्कृति और परम्पराओं में थे, जबकि डोटासरा राजनीतक मंच पर. क्या उनके मन में जची की वो मंच पर गमछा घुमा-घुमाकर डांस कर रहे हैं, यह कोई अच्छी बात नहीं है. वो एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है, प्रदेश अध्यक्ष की एक अपनी गरिमा होती है, इस तरह से मंच पर डांस करना ठीक नहीं है, यह गरिमा के विपरीत है.

राठौड़ ने डोटासरा पर साधा निशाना (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें. 'गमछा हिलाकर तेजल सुपर डुपर पर नाचने वाले क्या आपकी मदद कर सकते हैं?': हनुमान बेनीवाल

फिक्सिंग अशोक गहलोत की आदत : पूर्व सीएम गहलोत की ओर से मैच फिक्सिंग वाली चर्चा पर दिए बयान पर बीजेपी प्रदेश मदन राठौड़ ने कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत फिक्सिंग के अभ्यस्थ रहे हैं. उनसे उनकी पार्टी तो फिक्सिंग हो नहीं रही और बीजेपी पर आरोप लगाते हैं. हम तो जन अपेक्षा के अनुरूप उम्मीदवार उतारते हैं, इस लिए ये उनकी बौखलाहट है. बीजेपी सभी 7 सीटें जीतने जा रही है. पार्टी में नाराजगी को दूर होने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि ये कोई एक मदन राठौड़ की रणनीति नहीं है, हमारी पूरी टीम की महंत का हिस्सा है. पार्टी में कहीं कोई नाराजगी दिखाई नहीं दे रही है. कुछ जगह पर थोड़ी बहुत नाराजगी टिकट नहीं मिलने की स्तिथि में थी, लेकिन सब कुछ समान्य है.

पढ़ें. Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत बोले-भ्रम फैलाना किरोड़ी की मास्टरी, डोटासरा ने कहा-भाई को टिकट मिलते ही उनकी भवानी जाग गई

Last Updated : Oct 28, 2024, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.