बाड़मेर. राजस्थान की बाड़मेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शातिर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 'ऑपरेशन मोटरसाइकिल उठाई गिरा' के तहत कार्रवाई करते हुए शातिर बाइक चोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि अमीर बनने की ख्वाहिश और मौज मस्ती की मंशा को पूरा करने के लिए आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.
उन्होंने कहा कि जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 'ऑपरेशन मोटरसाइकिल उठाई गिरा' चालकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इस दौरान एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ. उन्होंने बताया कि गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 13 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया.
चोरी की 14 वारदातों का हुआ खुलासा : एसपी ने बताया कि इस अभियान के तहत पुलिस थाना कोतवाली, धनाऊ, रामसर, डीएसटी, साइबर सेल, अभय कमांड, कंट्रोल रूम बाड़मेर की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 14 मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का खुलासा किया.
इसे भी पढ़ें - बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, ऐशो आराम की जिंदगी के लिए चुराते थे बाइक्स
साथ ही इन मामलों में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य ओम प्रकाश (20), कवराराम उर्फ कवराज (21), निंबाराम (23) और इलम उर्फ पिंडू को गिरफ्तार किया है.
मौज मस्ती और अमीर बनने की ख्वाहिश में करते थे चोरी : पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों पर पूर्व में भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं. ये आरोपी मौज मस्ती के साथ ही अमीर बनने का सपना देखते थे और इसके लिए इन लोगों ने मोटरसाइकिल चोरी करनी शुरू की. वहीं, बदमाश इतने शातिर हैं कि ये पल भर में मोटरसाइकिल को चुरा ले जाते थे.
चोरी करने के बाद ये मोटरसाइकिलों को सस्ते दाम में बेच दिया करते थे. पुलिस पूछताछ में इन चोरों ने कई जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है. पुलिस को उम्मीद है कि इनसे अभी और भी चोरी की वारदात का खुलासा हो सकता है. ऐसे में पुलिस पकड़े गए बदमाशों से सख्ती से पूछताछ करने में जुटी है.