ETV Bharat / state

कुंडा की रानी राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने किया बड़ा ऐलान, क्या अब राजनीति के मैदान में उतरेंगी? - Bhanvi Kumari Singh - BHANVI KUMARI SINGH

बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सियासी हलचल बढ़ा दी है. भानवी कुमारी ने राजनीति में उतरने के संकेत दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 6:15 PM IST

प्रतापगढ़: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक दल के अध्यक्ष और कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बड़ा ऐलान कर दिया है. उनके इस पोस्ट से एक बार फिर सियासी भूचाल आ गया है.

भावनी कुमारी सिंह ने X पोस्ट पर लिखा है, 'मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि अपनी व्यक्तिगत लड़ाई के साथ महिला हितों के लिए लंबी लड़ाई के लिए तैयार हूं. कई महिला संगठन, सामाजिक क्षेत्र के लोगों से चर्चा कर रही हूं. अब मेरा संघर्ष समाज के लिए भी होगा. जितना कोई सरकारी तंत्र मेरी आवाज़ को अनसुना करता है, पुलिस दबाव में काम करती है, उतना ही मैं मानसिक रूप से मज़बूत होती हूं. यह मज़बूती मेरे लिये नहीं महिलाओं के हित और वंचितों, शोषितों के अधिकार के लिए संघर्ष हेतु मेरे संकल्प में भी काम आएगी'. इसके पहले भानवी सिंह ने 18 जुलाई को एक बड़ा संकल्प लेकर मैदान में उतरने की बात कही थी. उन्होंने उस समय कहा था कि ''अपनी व्यक्तिगत लड़ाई मैं जरूर लडूंगी. महिला हितों के लिए बड़ी लड़ाई का भी संकल्प लेकर जल्द मैदान में उतरूंगी, उचित समय का इंतजार कीजिए.'' राजा-भैया और भानवी कुमारी का चल रहा है विवादः बता दें कि कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया व उनकी पत्नी भानवी कुमारी का विवाद उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों ही ओर से एक दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे. भानवी कुमारी ने राजा भैया के मुंह बोले भाई अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. भानवी कुमारी का आरोप था कि एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया का ड्राइवर रोहित सिंह और भानवी का रसोइये रामदेव ने मिलकर उनकी कंपनी सारंग इंटरप्राइजेज के नाम पर खरीदी गई संपत्ति पर फर्जी दस्तखत कर कब्जा किया है.दिल्ली में भी भानवी कुमारी ने अक्षय पर दर्ज कराई थी FIR : भानवी कुमारी ने फरवरी 2023 में दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) विंग में अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत केस दर्ज कराया था. उनका आरोप था कि, अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के मेजारिटी शेयर हथिया लिए हैं. इसके लिए उन्होंने भानवी कुमारी के फर्जी डिजिटल साइन बनवाए और कंपनी में उन्हें हटाकर खुद डायरेक्टर बन गए. इस मामले की दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू विंग जांच कर रही है.राजा भैया और पत्नी भानवी का चल रहा तलाक का केस : यूपी की सियासत में बाहुबली छवि के नेता और प्रतापगढ़ कुंडा के भद्री स्टेट के राजा रघुराज प्रताप सिंह के परिवार की कलह फरवरी 2023 में उस वक्त सामने आई थी, जब दिल्ली में अक्षय प्रताप के खिलाफ भानवी ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद सामने आया कि दिल्ली की साकेत कोर्ट में भानवी कुमारी ने राजा भैया से तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल की है. फिलहाल कोर्ट में दोनों के बीच तलाक का मामला चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-कुंडा विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का बड़ा बयान; कहा- हर झूठ को करूंगी बेनकाब

इसे भी पढ़ें-राजा भैया की पत्नी के ट्वीट के बाद सियासत में हलचल, भानवी कुमारी ने लिखा- मैं जरूर लड़ूंगी...

प्रतापगढ़: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक दल के अध्यक्ष और कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बड़ा ऐलान कर दिया है. उनके इस पोस्ट से एक बार फिर सियासी भूचाल आ गया है.

भावनी कुमारी सिंह ने X पोस्ट पर लिखा है, 'मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि अपनी व्यक्तिगत लड़ाई के साथ महिला हितों के लिए लंबी लड़ाई के लिए तैयार हूं. कई महिला संगठन, सामाजिक क्षेत्र के लोगों से चर्चा कर रही हूं. अब मेरा संघर्ष समाज के लिए भी होगा. जितना कोई सरकारी तंत्र मेरी आवाज़ को अनसुना करता है, पुलिस दबाव में काम करती है, उतना ही मैं मानसिक रूप से मज़बूत होती हूं. यह मज़बूती मेरे लिये नहीं महिलाओं के हित और वंचितों, शोषितों के अधिकार के लिए संघर्ष हेतु मेरे संकल्प में भी काम आएगी'. इसके पहले भानवी सिंह ने 18 जुलाई को एक बड़ा संकल्प लेकर मैदान में उतरने की बात कही थी. उन्होंने उस समय कहा था कि ''अपनी व्यक्तिगत लड़ाई मैं जरूर लडूंगी. महिला हितों के लिए बड़ी लड़ाई का भी संकल्प लेकर जल्द मैदान में उतरूंगी, उचित समय का इंतजार कीजिए.'' राजा-भैया और भानवी कुमारी का चल रहा है विवादः बता दें कि कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया व उनकी पत्नी भानवी कुमारी का विवाद उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों ही ओर से एक दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे. भानवी कुमारी ने राजा भैया के मुंह बोले भाई अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. भानवी कुमारी का आरोप था कि एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया का ड्राइवर रोहित सिंह और भानवी का रसोइये रामदेव ने मिलकर उनकी कंपनी सारंग इंटरप्राइजेज के नाम पर खरीदी गई संपत्ति पर फर्जी दस्तखत कर कब्जा किया है.दिल्ली में भी भानवी कुमारी ने अक्षय पर दर्ज कराई थी FIR : भानवी कुमारी ने फरवरी 2023 में दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) विंग में अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत केस दर्ज कराया था. उनका आरोप था कि, अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के मेजारिटी शेयर हथिया लिए हैं. इसके लिए उन्होंने भानवी कुमारी के फर्जी डिजिटल साइन बनवाए और कंपनी में उन्हें हटाकर खुद डायरेक्टर बन गए. इस मामले की दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू विंग जांच कर रही है.राजा भैया और पत्नी भानवी का चल रहा तलाक का केस : यूपी की सियासत में बाहुबली छवि के नेता और प्रतापगढ़ कुंडा के भद्री स्टेट के राजा रघुराज प्रताप सिंह के परिवार की कलह फरवरी 2023 में उस वक्त सामने आई थी, जब दिल्ली में अक्षय प्रताप के खिलाफ भानवी ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद सामने आया कि दिल्ली की साकेत कोर्ट में भानवी कुमारी ने राजा भैया से तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल की है. फिलहाल कोर्ट में दोनों के बीच तलाक का मामला चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-कुंडा विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का बड़ा बयान; कहा- हर झूठ को करूंगी बेनकाब

इसे भी पढ़ें-राजा भैया की पत्नी के ट्वीट के बाद सियासत में हलचल, भानवी कुमारी ने लिखा- मैं जरूर लड़ूंगी...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.