पटना: बिहार में राजभवन और शिक्षा-विभाग एक बार फिर आमने-सामने होते दिख रहे हैं. वहीं शिक्षा विभाग अब छुट्टियों को फिर से बढ़ाने के मूड में नजर नहीं आ रहा है. दरअसल, सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी को बढ़ाकर जून के प्रथम सप्ताह तक करने को लेकर राजभवन के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को पत्र लिखा है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के निर्देश पर यह पत्र उनके प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है.
राजभवन ने स्कूल छुट्टी बढ़ाने को लेकर लिखा पत्र: गर्मी की छुट्टी बढ़ाने को लेकर पत्र में लिखा गया है कि बिहार में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. वहीं विभाग के द्वारा स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 15 अप्रैल से 15 मई तक की गई थी. 16 मई से स्कूल खोल दिये गये हैं. दरअसल, शिक्षा विभा के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के बाद राज्यभर के सभी स्कूल 16 मई से खुल गये हैं.
क्या बढ़ाई जाएंगी गर्मी की छुट्टियां?: राज्य में भीषण गर्मी पड़ने तथा विद्यालयों को खाले जाने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सूचना प्राप्त हो रही है. इस लिए अनुरोध है कि राज्य में भीषण गर्मी एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर इसके बुरे प्रभाव पड़ने के कारण राज्य के विद्यालयों के ग्रीष्मकालीन अवकाश को जून, 2024 के प्रथम सप्ताह तक विस्तारित कराने की कृपा की जाए, ताकि विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को भीषण गर्मी से हो रही परेशानी से राहत मिल सके
पहले से चल रही तनातनी: बता दें कि राज्यपाल की ओर से भेजे गए इस पत्र पर मुख्य सचिव क्या एक्शन लेते हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक उसे मानते हैं या नहीं, लेकिन जो जानकारी मिल रही है शिक्षा विभाग गर्मी छुट्टी बढ़ाने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में राजभवन और सरकार के बीच विवाद बढ़ सकता है. पहले कुलपतियों की बैठक को लेकर राजभवन और के के पाठक के बीच तनातनी है.
ये भी पढ़ें
सुबह-सुबह स्कूल जाना है, इतने बजे निकलना है, पढ़िए केके पाठक का नया फरमान - KK Pathak