रांची: हेमंत सोरेन के इस्तीफे और चंपई सोरेन द्वारा राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपने के बाद भी राज्यपाल का आमंत्रण नहीं मिलने पर झारखंड में कयासों का दौर जारी है. सरकार बनाने के दावे के साथ चंपई सोरेन ने फिर एक बार पत्र लिखकर राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा है. जिसके बाद राजभवन से 5:30 बजे का समय मिला है. हालांकि, चंपई सोरेन ने साढ़े तीन बजे का समय मांगा था.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजभवन के लिए चंपई सोरेन के साथ चार और विधायक साथ जाएंगे. इनमें महागठबंधन के सभी पार्टियों के विधायक प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस से आलमगीर आलम और प्रदीप यादव, राजद से सत्यानंद भोक्ता साथ होंगे. वहीं माले विधायक विनोद सिंह के भी साथ जाने की खबर है. इस तरह कुल पांच नेता राजभवन जाएंगे.
बता दें कि 81 विधायकों वाले झारखंड विधानसभा में बहुमत के लिए 41 विधायकों का समर्थन चाहिए होता है. अभी मौजूदा स्थिति में झामुमो के पास 29 विधायक, बीजेपी के पास 26, कांग्रेस के पास 17, आजसू के पास तीन, आरजेडी के पास एक, माले का एक, एनसीपी का एक और दो निर्दलीय विधायक हैं. वहीं गांडेय सीट पर कोई विधायक नहीं है.
महागठबंधन के पास बहुमत: बहुमत के लिए जिस नंबर की जरूरत है, वह नंबर महागठबंधन के पास है. बहुमत के लिए 41 विधायकों का समर्थन जरूरी है, इसमें झामुमो के 29, कांग्रेस के 17 और आरजेडी के 1 विधायकों के साथ महागठबंधन के विधायकों की संख्या 47 हो जाती है. वहीं माले के एकमात्र विधायक का भी समर्थन महागठबंधन के साथ है. ऐसे में महागठबंधन के पास कुल 48 विधायकों का समर्थन है. गांडेय सीट खाली होने के बाद भी यह आंकड़ा 47 पहुंचता है. ऐसे में महागठबंधन को सरकार बनाने के लिए जो नंबर चाहिए वह उनके पास हैं,
वहीं एनडीए की बात करें तो एनडीए के पास बीजेपी के 26, आजसू के तीन, एनसीपी का एक और दो निर्दलीय भी जोड़ लें, तब भी ये आंकड़ा 32 ही पहुंचता है. ऐसे में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए 9 विधायकों की जरूरत है. जिसे जुटा पाना अभी संभव नहीं लग रहा है.
यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन को कोर्ट में किया गया पेश, ईडी ने मांगी 10 दिनों की रिमांड
यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन की याचिका पर शुक्रवार को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, ईडी की कार्रवाई को दी है चुनौती
यह भी पढ़ें: झारखंड में सियासी हलचलः हैदराबाद भेजे जा रहे हैं सत्ताधारी दल के विधायक, सूत्रों से मिली खबर